Hindi News / Madhya Pradesh / Mp Crime This Policeman Is Not Raising His Head He Did Such A Crime For The Sake Of A Minor Girl What Was Seen On Mobile The Officers Were Stunned

मुंह दिखाने लायक नहीं रहा ये 'पुलिसवाला, शादीशुदा लड़की के चक्कर में कर डाला ऐसा कांड, मोबाइल में जो दिखा…फटी रह गई अधिकारियों की आंखें

India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस की जिम्मेदारी निभाने वाला एक हेड कांस्टेबल खुद ही अपराध में लिप्त पाया गया। प्रेम प्रसंग में उलझकर उसने न सिर्फ अपनी वर्दी की मर्यादा भुला दी, बल्कि कानून को भी ताक पर रख दिया।

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस की जिम्मेदारी निभाने वाला एक हेड कांस्टेबल खुद ही अपराध में लिप्त पाया गया। प्रेम प्रसंग में उलझकर उसने न सिर्फ अपनी वर्दी की मर्यादा भुला दी, बल्कि कानून को भी ताक पर रख दिया। इस मामले में पुलिसकर्मी और उसके साथी पर अपहरण जैसी गंभीर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है।

कैसे शुरू हुआ प्रेम संबंध?

भिंड जिले के रौन थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल अजय राजपूत को कुछ समय पहले ग्वालियर के एक कॉल सेंटर से फोन आया था। फोन करने वाली महिला प्रॉपर्टी से जुड़ी जानकारी देने के बहाने संपर्क में आई थी। बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। यह रिश्ता इतना गहरा हो गया कि दोनों साथ में मथुरा घूमने भी गए। वहां खींची गई तस्वीरें महिला ने सोशल मीडिया पर साझा कर दीं, जो बाद में विवाद की वजह बनीं।

‘एमपी सरकार कांग्रेस के साथ भेदभाव कर रही…’, Jitu Patwari  ने विधायकों के लिए मांगे 15-15 करोड़, विकास राशि न मिलने पर लगाया ये आरोप

MP Crime एमपी अपराध

पति को जब पता चला हकीकत

कुछ समय बाद महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद वह अपने मायके चली गई। संयोगवश, उसका मोबाइल पति के पास रह गया। जब पति ने मोबाइल खंगाला, तो वह हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर उसकी पत्नी की तस्वीरें किसी और व्यक्ति के साथ थीं। उसने इस बारे में अपनी पत्नी के परिवार को भी जानकारी दी, जिससे मामला और बिगड़ गया।

अपहरण की साजिश

पति द्वारा फोटो पर आपत्ति जताने की जानकारी महिला ने हेड कांस्टेबल अजय राजपूत को दी। इसके बाद अजय ने रौन थाने में पदस्थ अपने साथी कांस्टेबल सूरज और कुलदीप के साथ मिलकर महिला के पति का अपहरण करने की योजना बनाई। जब महिला का पति अपने काम से मुरैना जिले के पोरसा इलाके में गया हुआ था, तब अजय और उसके साथियों ने उसे जबरन कार में बिठाकर भिंड जिले के मेहगांव इलाके में ले गए। रास्ते में उसे धमकाया गया और उसके मोबाइल से सभी डेटा डिलीट कर दिया गया।

पुलिस कार्रवाई और निलंबन

अपहरण के बाद पीड़ित ने चंबल आईजी से शिकायत की, जिसके बाद मामले की जांच हुई। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके चलते भिंड एसपी असित यादव ने हेड कांस्टेबल अजय राजपूत और कांस्टेबल सूरज को निलंबित कर दिया।

पुलिस की साख पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिन पर कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है, अगर वही अपराध करने लगें, तो आम जनता का भरोसा कैसे बना रहेगा?

भगवान परशुराम और औरंगजेब की तुलना पर कांग्रेस महामंत्री पर ब्राह्मण समाज और पुजारियों का फूटा गुस्सा, माफी के बाद भी नहीं थम रहा विवाद

Tags:

Mp Crime
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue