होम / Top News / MP News: टुकड़ो में नाले के पास मिला शव, पुलिस ने जांच कर किया बड़ा खुलासा

MP News: टुकड़ो में नाले के पास मिला शव, पुलिस ने जांच कर किया बड़ा खुलासा

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : November 29, 2023, 12:39 pm IST
ADVERTISEMENT
MP News: टुकड़ो में नाले के पास मिला शव, पुलिस ने जांच कर किया बड़ा खुलासा

MP News (सांकेतिक फोटो)

India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने नालें में मिले मानव धड़ के मामले को सुलझाने का दावा किया। 29 सिंतबर को ग्लालियर पुलिस को नाले के अंदर एक छतिग्रस्त शव मिला था। शव की पहचान राजू खान (35) के रुप में हुई है। जिसका DNA उसकी मां से मैच हुआ। 

परिवार ने बताया कि राजू घटना वाले दिन से लापता था और घर नहीं लौटा। रिपोर्ट के अनुसार, राजू का कल्लू खान नामक शख्य के साथ किसी गैरकानूनी गतिविधियों के चलते विवाद हुआ था। विवाद वाली जगह के आस-पास की कई सीसीटीवी फूटेज खंगालने के बाद के बाद पाया गया कि नजीर खान नाम का व्यक्ति मुख्य आरोपी है।

पुछताछ में नजिर ने किया खुलासा 

इसके बाद जनकगंज पुलिस ने उसे स्टेशन बुलाया। पुलिस की पुछताछ के बाद नजीर ने पुरे विवरण का खुलासा किया।पुछताछ में नाजिर ने खुलासा किया कि उसके पिता एक दिखावे के तौर पर किराने की दुकान का व्यवसाय करते थे। दोनों को शक था कि राजू ने उसकी गौरकानूनी काम की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद नजीर और उसके पिता ने 21 सिंतबर को राजू को झूठे काम के सिलसिले मेें बुलाया और लोहे के डंबल से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी।

शव के लिए 16 ठुकड़े

इसके बाद दोनो ने राजू के शव को 15-16 भागों में काटा और चार भागों में बाटकर अलग-अलग जगहों में ठिकाने लगाया। पुलिस इस मामले में अब हत्या के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार और एक एक्टिवा स्कूटर को बरामद करने में लगी है। इसके अलावा पुलिस हत्या के दौरान इस्तेमाल हुए चाकू की तलाश में भी है।

यह भी पढ़ेंः-

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT