Hindi News / Madhya Pradesh / Mp Weather News Today Heat Wave Hits Heatwave With Hot Winds Imd Issues Forecast

MP Weather News Today: गर्मी का चढ़ा पारा, गर्म हवा के साथ लू का प्रकोप, , IMD ने जारी किया अलर्ट

India News (इंडिया न्यूज), MP weather News Today: होली के बाद भी मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जबकि अन्य जगहों पर मौसम शुष्क बना रहा।

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather News Today: होली के बाद भी मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जबकि अन्य जगहों पर मौसम शुष्क बना रहा। भिंड जिले में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग में गर्मी बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार, भिंड में हुई बारिश का कारण नए मौसम तंत्र का सक्रिय होना है। साथ ही, देश के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश में भी दिख सकता है। इसके चलते न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में चंबल संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।

कहां-कहां होगी बारिश?

भिंड जिले के अटेर में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भिंड और मुरैना जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, बाकी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

झाड़-फूंक के चक्कर में तांत्रिक ने मासूम को दिया ऐसा दर्द, तड़पता रह गया छह महीने का बच्चा, खबर पढ़ कांप उठेगी रूह

MP weather news today

यूरिक एसिड बढ़ने पर इन 7 चीजों से करें परहेज, नहीं तो दर्द से कटेंगी बेचैन रातें!

होली पर तपे शहर

नर्मदापुरम प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। खजुराहो, टीकमगढ़ और कन्नौद में 39.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, भोपाल में होली के दौरान गर्मी का असर अधिक रहता है। बीते 10 वर्षों में केवल तीन बार ही होली पर ठंडक महसूस की गई, बाकी वर्षों में तेज गर्मी रही।

सबसे ठंडी रात कहां रही?

जबकि दिन में गर्मी बढ़ी, रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जबलपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। शहडोल जिले के कल्याणपुर में सबसे ठंडी रात रही, जहां पारा 14.4 डिग्री तक पहुंच गया।

मार्च में मौसम के रिकॉर्ड

मार्च में सबसे ज्यादा तापमान 2021 में 41 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, 9 मार्च 1979 को न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री तक गिर गया था। मार्च में कई बार बारिश भी हुई, जिसमें 2006 में सबसे ज्यादा 108.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जबकि गर्मी का असर भी बढ़ सकता है।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 16 मार्च की ग्रह चाल, जानें आज का राशिफल!

Tags:

MP Weather News Today:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue