India News (इंडिया न्यूज)Obedullaganj Former CEO Yukti Sharma: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की जनपद पंचायत ओबेदुल्लागंज की पूर्व सीईओ युक्ति शर्मा का तबादला होते ही वह सरकारी सामान लेकर चंपत हो गईं। भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उन्हें पद से हटाया गया था, जिसके बाद अब वह फिर विवादों में हैं। दरअसल, तबादले के बाद वह सरकारी सामान ऑटो में भरकर कहीं और चली गईं। जिसके बाद जनपद पंचायत कार्यालय ने पत्र लिखकर उनसे सरकारी सामान वापस करने को कहा, लेकिन उन्होंने सामान वापस नहीं किया। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने युक्ति शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि युक्ति शर्मा को ओबेदुल्लागंज से हटाने के लिए जिले के सचिवों के साथ ही कर्मचारी 84 दिनों तक हड़ताल पर रहे थे। उनका आरोप था कि वह हर काम में कमीशन मांगती थीं। जिसके बाद 27 अगस्त 2024 को सरकार ने युक्ति शर्मा का तबादला कर दिया। उन्हें शिवपुरी स्थित पोषण आहार संयंत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाकर भेज दिया गया। युक्ति शर्मा अपने साथ बेड, गद्दा, इंडक्शन, कुकर और कम्प्यूटर के साथ प्रिंटर भी ले गई। जिसके बाद जिला पंचायत कार्यालय ने 4 अक्टूबर 2024 और 3 मार्च 2025 को सामान वापस करने के लिए युक्ति को पत्र लिखा। पत्र में दर्जनों सामान का जिक्र किया गया।
जानकारी के अनुसार इंडक्शन, बेड, गद्दा, कुकर, कम्प्यूटर, प्रिंटर आदि सामान वापस करने के लिए सीईओ को पत्र लिखा गया था। हालांकि उन्होंने सिर्फ बेड के बारे में जवाब दिया कि अगर जिले में इसका कोई सरकारी बिल है तो दिखाया जाए। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि बेड कुछ सचिवों ने खुद उपलब्ध कराया था, ताकि सीईओ अपनी बेटी के साथ आराम कर सकें। स्थानान्तरण की भनक लगते ही सीईओ मैडम अपने कर्मचारियों के सामने ही सरकारी सामान ऑटो में भरकर ले गई। उन्हें सामान वापस करने के लिए पत्र लिखा गया, लेकिन उन्होंने सामान वापस नहीं किया।
वर्तमान जनपद सीईओ वृंदावन मीना ने थाना प्रभारी को पत्र सौंपकर तत्कालीन सीईओ युक्ति शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है। पत्र में लिखा है कि जनपद पंचायत की तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी युक्ति शर्मा जनपद कार्यालय के कम्प्यूटर और सीपीयू को बिना किसी के संज्ञान में लाए अपने साथ ले गई हैं। इस संबंध में शर्मा को सामग्री वापस करने के लिए आधिकारिक पत्र भी लिखा गया था, लेकिन शर्मा ने आज तक सामग्री कार्यालय में जमा नहीं कराई है। इसलिए संदर्भित निर्देशों के परिपालन में युक्ति शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का कष्ट करें। साथ ही पत्र की एक प्रति कलेक्टर रायसेन को भी भेजी है। इस मामले में औबेदुल्लागंज थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि वर्तमान जनपद सीईओ का पत्र मिला है, जिसमें उन्होंने युक्ति शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है। मामले की जांच कर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.