Hindi News / Madhya Pradesh / People Protest Against Toxic Waste Dont Play With Peoples Lives Organizations Take To The Streets

जहरीले कचरे के विरोध में जनता, लोगों की जान से खिलवाड़ मत करो, सड़क पर उतरे संगठन

India News(इंडिया न्यूज),Indore: भोपाल की यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा आज इंदौर के पीथमपुर पहुंच गया है। बता दें कि कचरे के ये कंटेनर सुबह 5 बजे पीथमपुर के आशापुरा गांव स्थित फैक्ट्री में पहुंच गए। यूनियन कार्बाइड के इस रासायनिक कचरे को पीथमपुर की रामकी एनवायरो कंपनी में जलाया जाएगा। पीथमपुर में कचरा जलाने […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Indore: भोपाल की यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा आज इंदौर के पीथमपुर पहुंच गया है। बता दें कि कचरे के ये कंटेनर सुबह 5 बजे पीथमपुर के आशापुरा गांव स्थित फैक्ट्री में पहुंच गए। यूनियन कार्बाइड के इस रासायनिक कचरे को पीथमपुर की रामकी एनवायरो कंपनी में जलाया जाएगा। पीथमपुर में कचरा जलाने के विरोध में आंदोलन भी तेज हो गया है। आपको बता दें कि रहवासियों के साथ ही, जनप्रतिनिधि, संस्थाएं भी इसका विरोध कर रही हैं।

जांच जरूरी है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2009 में सेंट्रल फार साइंस एंड एनवायरमेंट ने एक स्टडी की थी। यह स्टडी यूनियन कार्बाइड के बंद परिसर में हुई और इसका एनालिसिस हुआ। उन्होंने कहा कि वहां की जमीन में सभी खतरनाक कैमिकल आज भी उपस्थित हैं। मेरा मानना है कि कचरे में पहले से कौन से कैमिकल हैं और जलने के बाद कौन से कैमिकल निकलेंगे और गैसें निकलेंगी इसकी पूरी स्टडी होना चाहिए, इसके बाद ही उसको जलाना चाहिए। पहले यह कचरा गुजरात के अंकलेश्वर में जलने वाला था, गुजरात में कचरा जलने से पहले ही प्लांट जल गया। प्लांट फिर से बन सकता था, वहीं पर कचरा जलना था। इसे मप्र जाने की क्या जल्दी थी। कचरा जलाने वाली रामकी कंपनी और यूनियन कार्बाइड में अमेरिका का बहुत अधिक पैसा लगा है। इंदौर में कचरा जलाने में इन पहलुओं की भी जांच जरूरी है।

किन्नरों ने खुलेआम आदमी के साथ की ऐसी हरकत, हैवानियत का वीडियो हो रहा वायरल, देखकर थर थर कांप जाएंगे आप

Delhi Police: दिल्ली में फिर बेनकाब हुए बांग्लादेशी! पुलिस ने किया डिपोर्ट

Tags:

indore
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue