Hindi News / Madhya Pradesh / Signal Free Big News For Indore Travelers The City Will Become Signal Free

Signal Free: इंदौर यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सिग्नल फ्री बनेगा शहर

India News (इंडिया न्यूज), Signal Free: मध्य प्रदेश में इंदौर के विकास में एक और अहम कदम बढ़ते हुए, अब शहर के पूर्वी रिंग रोड को सिग्नल फ्री बनाने की तैयारी की जा रही है। इस सड़क पर यातायात की समस्या को कम करने के लिए सात चौराहों पर ब्रिज का निर्माण किया होगा जा रहा […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Signal Free: मध्य प्रदेश में इंदौर के विकास में एक और अहम कदम बढ़ते हुए, अब शहर के पूर्वी रिंग रोड को सिग्नल फ्री बनाने की तैयारी की जा रही है। इस सड़क पर यातायात की समस्या को कम करने के लिए सात चौराहों पर ब्रिज का निर्माण किया होगा जा रहा है। फिलहाल, चार चौराहों पर ब्रिज बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि दो पर निर्माण कार्य चल रहा है। शेष एक चौराहा, एमआर-9, पर मेट्रो ट्रैक के कारण ब्रिज की योजना पर अभी काम नहीं हो पाया है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शुरू की थी योजना

प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस योजना की शुरुआत एक साल पहले की थी। उनका उद्देश्य इंदौर को और भी अधिक व्यवस्थित और सुगम बनाना था। रिंग रोड को सिग्नल फ्री करने का निर्णय इस कारण लिया गया क्योंकि इस मार्ग पर पहले से चार ब्रिज बने हुए थे। इस योजना के तहत, एमआर-9 चौराहा से लेकर रेडिसन चौराहा तक का दस किलोमीटर लंबा हिस्सा सिग्नल फ्री होगा।

किन्नरों ने खुलेआम आदमी के साथ की ऐसी हरकत, हैवानियत का वीडियो हो रहा वायरल, देखकर थर थर कांप जाएंगे आप

Signal Free

दोनों ब्रिजों का काम डेढ़ साल में होगा पूरा

इसके अलावा, मुसाखेड़ी और आईटी पार्क चौराहों पर दो महीने पहले ब्रिज निर्माण शुरू हुआ था, और इन दोनों ब्रिजों का काम डेढ़ साल में पूरा हो जाएगा। खजराना चौराहा पर एक लेन ट्रैफिक के लिए खोल दी गई है, जबकि दूसरी लेन भी जल्दी ही तैयार हो जाएगी। आने वाले दो सालों में सात में से छह चौराहों पर ब्रिज बनकर तैयार हो जाएंगे, और इंदौर का पूर्वी रिंग रोड पूरी तरह सिग्नल फ्री हो जाएगा।

शहरवासियों को यात्रा में सुविधा

इंदौर के इस विकास कार्य से शहरवासियों को यात्रा में सुविधा होगी, साथ ही ट्रैफिक की समस्याओं में भी कमी आएगी। मेट्रो के काम के चलते एमआर-9 पर भी ब्रिज का निर्माण होगा, और राजीव गांधी चौराहा पर डबल डेकर ब्रिज की योजना बनाई जा रही है।

Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो हुई सड़क हादसे की शिकार, एक की मौत, आठ की हालत गंभीर

Tags:

India newsindia news hindiindoreindore breaking newsindore updatesMadhya Pradeshmp latest news in hindimp live newsindore newsmp news hindimp news updatemp news update in hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue