Hindi News / Madhya Pradesh / The Entire Bridge Of Rau Circle Which Has Become A Black Spot Is Open For Traffic More Than 70 Thousand Vehicles Pass Through It In A Day Accidents Will Be Prevented

ब्लैक स्पाॅट बने राऊ सर्कल का पूरा ब्रिज ट्रैफिक के लिए खुला, एक दिन में 70 हजार से अधिक वाहन गुजरते, हादसों पर लगेगी रोक

India News (इंडिया न्यूज़),Indore: MP के इंदौर के राऊ सर्कल पर बने ब्रिज की दूसरी भुजा शुक्रवार को ट्रैफिक के लिए खोल दी गई। अब देवास की तरफ से आने वाले भारी वाहन सीधे ब्रिज होते हुए खलघाट की तरफ आ जा सकेंगे। इस चौराहे पर ब्रिज नहीं होने के कारण यहां अक्सर हादसे होते […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज़),Indore: MP के इंदौर के राऊ सर्कल पर बने ब्रिज की दूसरी भुजा शुक्रवार को ट्रैफिक के लिए खोल दी गई। अब देवास की तरफ से आने वाले भारी वाहन सीधे ब्रिज होते हुए खलघाट की तरफ आ जा सकेंगे। इस चौराहे पर ब्रिज नहीं होने के कारण यहां अक्सर हादसे होते थे। आपको बता दें कि इसकी गिनती शहर के सबसे बड़े ब्लैक स्पाॅट में होने लगी थी। सालभर में यहां 10 लोगों की मौत रोड हादसे में हो गई थी,क्योकि सर्कल के आसपास की टाउनशिपों के लोग इस चौराहे से आवाजाही करते है। यहां भारी वाहनों का भी काफी दबाव रहता है।

पिछले साल ही ब्रिज का निर्माण पूरा होना था

आपको बता दें कि अब ब्रिज पर ट्रैफिक शुरू होने से 60 प्रतिशत भारी वाहन ब्रिज से होकर गुजर रहे है। इस सर्कल से 1 दिन में 70 हजार से अधिक वाहन गुजरते है।40 करोड़ की लागत से इस ब्रिज का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने किया है। साल 2022 में इस ब्रिज का काम शुरू हुआ था। पिछले साल ही ब्रिज का निर्माण पूरा होना था, लेकिन आठ महीने की देरी से ब्रिज का निर्माण पूरा हुआ।

नए ब्रिज की लंबाई 1.22 किलोमीटर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 महीने पहले ब्रिज की 1 भुजा ट्रैफिक के लिए खोली गई थी। अब दूसरी भुजा से भी वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। बगैर किसी औपचारिकता के अफसरों ने वाहनों के लिए ब्रिज खोल दिया। इसके बाद चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव कम हुआ। नए ब्रिज की लंबाई 1.22 किलोमीटर है,जबकि चौड़ाई 30 मीटर। निर्माण कंपनी को 5 साल तक ब्रिज का रखरखाव भी करना है।

Tags:

indore
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue