Hindi News / Madhya Pradesh / The Noise Of Election Campaign Will Stop All Preparations For Voting Are Complete Congresss Focus Is On Vijaypur

थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, मतदान की सभी तैयारियां पूरी, कांग्रेस का फोकस विजयपुर पर

India News (इंडिया न्यूज),MP News:MP के विजयपुर और बुधनी विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में सोमवार शाम 5 बजे प्रचार रुख जाएगा। इसके बाद सिर्फ डोर टू डोर प्रचार होगा। इस मौके पर BJP और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के वरिष्ठ नेता प्रचार मैदान में लगे हुए हैं, जहां दोनों क्षेत्रों में सीधी टक्कर मानी जा […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज),MP News:MP के विजयपुर और बुधनी विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में सोमवार शाम 5 बजे प्रचार रुख जाएगा। इसके बाद सिर्फ डोर टू डोर प्रचार होगा। इस मौके पर BJP और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के वरिष्ठ नेता प्रचार मैदान में लगे हुए हैं, जहां दोनों क्षेत्रों में सीधी टक्कर मानी जा रही है। MP में BJP-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। विजयपुर में BJP के वनमंत्री रामनिवास रावत का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से है। वहीं, बुधनी में BJP के रमाकांत भार्गव का सामना कांग्रेस के राजकुमार पटेल से हो रहा है। प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी विजयपुर और BJP के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ने बुधनी में मोर्चा संभाला हुआ है।

उपचुनाव हो रहे हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विजयपुर में कांग्रेस के 6 बार के विधायक रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपनी विधानासभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसके चलते विजयपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी। वहीं, बुधनी विधानसभा सीट से विधायक पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके चलते बुधनी की सीट खाली हुईथी। यहीं वजह है कि दोनों ही सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।

थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, मतदान की सभी तैयारियां पूरी, कांग्रेस का फोकस विजयपुर पर

मतदान करने की अपील की है

आपको बता दें कि विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी कमर कस ली है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। चुनाव आयोग ने प्रशासन और पुलिस को मतदान निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण कराने के लिए अलर्ट रहने के आदेश दिए है। आयोग ने मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर मतदान करने की अपील की है।

CM मोहन यादव ने दिया बड़ा बयान, ट्रंप हो या हैरिस… दोनों इंडिया पर ही निर्भर थे

Tags:

Breaking India NewsIndia newslatest india newsMPMP newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT