Hindi News / Madhya Pradesh / Wheat Sack Stolen Major Incident In Damoh 150 Sacks Of Wheat Stolen In 2 Days Local Administration Worried India News

Wheat Sack Stolen: दमोह में बड़ी वारदात, 2 दिनों में 150 बोरी गेहूं चोरी, स्थानीय प्रशासन चिंतित

India News (इंडिया न्यूज), Wheat Sack Stolen: दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में 2 अलग-अलग स्थानों से 150 बोरी गेहूं की चोरी ने स्थानीय प्रशासन को हिला कर रख दिया है। दो दिनों के भीतर हुई इन घटनाओं से इलाके में चिंता का माहौल है। चोरी की घटनाएं पहली घटना तुलसी वेयरहाउस मझगुवा कीरत में […]

BY: Veshali Dhanik • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Wheat Sack Stolen: दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में 2 अलग-अलग स्थानों से 150 बोरी गेहूं की चोरी ने स्थानीय प्रशासन को हिला कर रख दिया है। दो दिनों के भीतर हुई इन घटनाओं से इलाके में चिंता का माहौल है।

चोरी की घटनाएं

पहली घटना तुलसी वेयरहाउस मझगुवा कीरत में हुई, जहां वेयरहाउस के पीछे की शटर और जाली का ताला तोड़कर चोरों ने गेहूं की बोरी चोरी की। दूसरी घटना ग्राम चंडी चोपरा हरदुआ सुमेर में घटित हुई, जहां गोदाम का ताला खुला मिला और अंदर से गेहूं की बोरियां गायब थीं।

मुझे फांसी क्यों नहीं दे देते…एक पल और सब खत्म, नीट की तैयारी कर रहा सत्यम ने क्यों बोल गया ऐसा?

Wheat Sack Stolen

पुलिस की कार्रवाई

जबेरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि दोनों स्थानों से मिली शिकायतों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अज्ञात चोरों की तलाश के लिए पुलिस सक्रिय है और जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचने की कोशिश कर रही है।

पीड़ितों का बयान

तुलसी वेयरहाउस के प्रबंधक तूफान सिंह और ग्राम चंडी चोपरा के शिवम पिता राम किशोर जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दोनों ही मामलों में चोरी का गेहूं मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं नागरिक आपूर्ति निगम का था।

चोरी के बाद चोपरा गोदाम के पास एक लावारिस बाइक मिली है, जिसे ग्राम कोटवार के सुपुर्द किया गया है। पुलिस इस बाइक के मालिक की पहचान करने में जुटी हुई है, जिससे चोरों का सुराग मिल सके।

स्थानीय चिंता

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से यह आशंका जताई जा रही है कि क्षेत्र में एक संगठित अनाज चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। स्थानीय लोग इस बात से चिंतित हैं कि अगर जल्द ही इस पर काबू नहीं पाया गया, तो यह समस्या और बढ़ सकती है।

Also Read:

Tags:

India newsIndia News Madhya PradeshIndia News Madhya Pradesh News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue