India News (इंडिया न्यूज), Wheat Sack Stolen: दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में 2 अलग-अलग स्थानों से 150 बोरी गेहूं की चोरी ने स्थानीय प्रशासन को हिला कर रख दिया है। दो दिनों के भीतर हुई इन घटनाओं से इलाके में चिंता का माहौल है।
पहली घटना तुलसी वेयरहाउस मझगुवा कीरत में हुई, जहां वेयरहाउस के पीछे की शटर और जाली का ताला तोड़कर चोरों ने गेहूं की बोरी चोरी की। दूसरी घटना ग्राम चंडी चोपरा हरदुआ सुमेर में घटित हुई, जहां गोदाम का ताला खुला मिला और अंदर से गेहूं की बोरियां गायब थीं।
Wheat Sack Stolen
जबेरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि दोनों स्थानों से मिली शिकायतों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अज्ञात चोरों की तलाश के लिए पुलिस सक्रिय है और जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचने की कोशिश कर रही है।
तुलसी वेयरहाउस के प्रबंधक तूफान सिंह और ग्राम चंडी चोपरा के शिवम पिता राम किशोर जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दोनों ही मामलों में चोरी का गेहूं मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं नागरिक आपूर्ति निगम का था।
चोरी के बाद चोपरा गोदाम के पास एक लावारिस बाइक मिली है, जिसे ग्राम कोटवार के सुपुर्द किया गया है। पुलिस इस बाइक के मालिक की पहचान करने में जुटी हुई है, जिससे चोरों का सुराग मिल सके।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से यह आशंका जताई जा रही है कि क्षेत्र में एक संगठित अनाज चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। स्थानीय लोग इस बात से चिंतित हैं कि अगर जल्द ही इस पर काबू नहीं पाया गया, तो यह समस्या और बढ़ सकती है।
Also Read: