India News (इंडिया न्यूज़), MP Labours Hostage in Karnataka: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के 70 आदिवासी मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राहत की बात यह है कि 15 मजदूर किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर अशोकनगर लौटने में सफल रहे। घर पहुंचते ही वे सीधे एसपी ऑफिस पहुंचे और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।
क्या है पूरा मामला?
मजदूरों के अनुसार, वे कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले के जयपुरा तहसील स्थित हैडा मेडल कंपनी में चाय की पत्तियां तोड़ने का काम कर रहे थे। उन्हें अफसर अली नामक एजेंट ने काम दिलाने के बहाने कर्नाटक ले गया था लेकिन वहां पहुंचने के बाद कंपनी से पैसे लेकर वह फरार हो गया, जिससे कंपनी प्रबंधन ने मजदूरों को बंधक बना लिया।
AAP या BJP कौन जीत रहा है दिल्ली चुनाव? फलौदी सट्टा बाजार ने की नई भविष्यवाणी
शिकायत के बाद 15 मजदूर लौटे, 70 अब भी बंधक!
जब बंधक मजदूरों के परिवारवालों को इस घटना का पता चला, तो उन्होंने प्रशासन से शिकायत की। इसके बाद कंपनी ने 15 मजदूरों को पैसे लाने के बहाने वापस भेज दिया। इन मजदूरों में दो नाबालिग बच्चियां भी शामिल हैं। एसपी विनीत जैन ने बताया कि मानकुंवर बाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इन 15 मजदूरों को छुड़ाया गया हालांकि, अभी भी 70 मजदूर कर्नाटक में फंसे हुए हैं।
प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती
जिले में इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। कोलुआ, क्यापुर और सुमेर गांव के पीड़ित परिवारों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सभी मजदूरों की जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी की मांग की है। पुलिस-प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है और जल्द ही बचे हुए मजदूरों की रिहाई के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अशोकनगर पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और अफसर अली की तलाश में जुट गई है। प्रशासन ने भी कर्नाटक सरकार से संपर्क किया है ताकि बाकी मजदूरों को जल्द से जल्द छुड़ाया जा सके।