Hindi News / Mahakumbh / Maha Kumbh 2025 There Is A Person Like This In The Confluence Of Faith He Did Not Get A Ticket And Reached Maha Kumbh Like This You Will Be Surprised To Know

आस्था के संगम में एक शख्स ऐसा भी, नहीं मिली टिकट तो ऐसे पहुंचा महाकुंभ; जानकर हैरान हो जाओगे

India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: आस्था के संगम में एक शख्स ऐसा भी है, जो अपनी स्कूटी से मुंबई से प्रयागराज महाकुंभ जा रहा है। महाकुंभ में स्कूटी से आने की वजह भी अजीबोगरीब सामने आई, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, शख्स का कहना है कि उसने मन में ठान लिया […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: आस्था के संगम में एक शख्स ऐसा भी है, जो अपनी स्कूटी से मुंबई से प्रयागराज महाकुंभ जा रहा है। महाकुंभ में स्कूटी से आने की वजह भी अजीबोगरीब सामने आई, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, शख्स का कहना है कि उसने मन में ठान लिया था कि उसे महाकुंभ में स्नान करना है। ऐसे में जब उसने प्रयागराज जाने का रास्ता खोजा तो उसे ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा था। वहीं, फ्लाइट के टिकट मिल रहे थे, लेकिन काफी महंगे थे। जिसके चलते शख्स अपना सामान लेकर स्कूटी से अकेले ही 26 जनवरी को प्रयागराज के लिए निकल पड़ा।

दिलचस्प बात यह है कि उसने गाड़ी के पीछे महाकुंभ फ्रॉम मुंबई भी लिखवा रखा है। जानकारी के मुताबिक, शख्स का नाम गौरव सूर्यकांत राणे है और वह मुंबई का रहने वाला है। राणे नक्शे के सहारे मुंबई से नासिक, उज्जैन, झांसी, बांदा, चित्रकूट जा रहा है। वह शनिवार को बांदा पहुंचा। राणे ने बताया कि मुझे बसंत पंचमी पर प्रयागराज महाकुंभ पहुंचना है. मैंने अपनी स्कूटी से 1500 किलोमीटर का सफर किया है, मैं ज्यादातर दिन में सफर करता हूं। रात को 9 बजे रुकता हूं। जहां भी कुछ मिलता है, वहीं रुक जाता हूं, चाहे वो होटल हो या धर्मशाला।
स्कूटी से आने के सवाल पर राणे ने कहा कि वो टिकट ढूंढ रहे थे। लेकिन ट्रेन का टिकट नहीं मिल पाया। वहीं फ्लाइट का टिकट काफी महंगा था। लेकिन मुझे प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करना था, इसलिए मैं पैदल यात्रा पर निकल पड़ा। ये यात्रा मुझे जीवन का नया अनुभव भी देगी। रास्ते में मैंने ओंकारेश्वर, उज्जैन में महाकाल और कालभैरव महाराज के दर्शन भी किए हैं। अब बसंत पंचमी पर स्नान करने के बाद मैं प्रयागराज से स्कूटी से मुंबई लौटूंगा।

Tags:

Maha kumbh 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue