India News (इंडिया न्यूज़),Ajit Pawar joins NDA government: NCP के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर महाराष्ट्र में एनडीए सरकार में शामिल हो गए है। ऐसे में महाराष्ट्र के नवनियुक्त डिप्टी सीएम अजित पवार ने NDA में शामिल होने के बाद कही कि अगर हम नागालैंड में बीजेपी के साथ जा सकते हैं तो यहां भी बीजेपी के साथ क्यों नहीं जा सकते। हम महाराष्ट्र की भलाई के लिए सब कुछ करेंगे।
The country is progressing under the leadership of PM Modi. He is also popular in other countries. Everyone supports him and appreciates his leadership. We will fight the upcoming Lok Sabha and Assembly elections with them (BJP) and that is why we have taken this decision:… pic.twitter.com/UwmQrON7sL
![]()
Ajit Pawar joins NDA
— ANI (@ANI) July 2, 2023
महाराष्ट्र में एनडीए सरकार को समर्थन देने के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा,“पहले नागालैंड में NCP के 7 विधायक थे और पार्टी के फैसले पर सभी विधायक बीजेपी के साथ चले गए।कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो सका क्योंकि वे देश से बाहर हैं लेकिन मैंने उन सभी से बात की और वे हमारे फैसले से सहमत हुए।”
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है। वह दूसरे देशों में भी लोकप्रिय हैं। हर कोई उनका समर्थन करता है और उनके नेतृत्व की सराहना करता है। हम आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव उनके (बीजेपी) साथ लड़ेंगे और इसीलिए हमने यह फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें – Ajit Pawar joins NDA: NDA में शामिल होने के बाद अजित पवार का बयान कहा, सभी चुनाव NCP के नाम पर ही लड़ेंगे..