Hindi News / Indianews / Maharashtra Woman Gives Birth To Child On Road Itself

Maharashtra: महाराष्ट्र की चकाचौंध का खुलासा, टूटी सड़क, एंबुलेंस नहीं हुआ मौजूद, महिला ने सड़क पर ही बच्चे को दिया जन्म

India News(इंडिया न्यूज),Maharashtra: महाराष्ट्र जैसे विकसित राज्य के दावें को तार-तार करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक लाचार महिला ने अच्छे सड़क और एंबूलेंस की कमी के चलते सड़क पर ही अपने बच्चे को जन्म दे दिया। बता दें कि, यह मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले का है जहां सड़क खराब होने […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Maharashtra: महाराष्ट्र जैसे विकसित राज्य के दावें को तार-तार करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक लाचार महिला ने अच्छे सड़क और एंबूलेंस की कमी के चलते सड़क पर ही अपने बच्चे को जन्म दे दिया। बता दें कि, यह मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले का है जहां सड़क खराब होने के चलते एंबूलेंस आने में देरी हुई तो महिला के परिजन अस्थाई स्ट्रैचर पर लादकर महिला को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया।

आशा कार्यकर्ता में कराई डिलिवरी

इस पूरे घटनाक्रम के बाद महिला के परिजनों इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, अस्पताल जाते वक्त हमारे साथ आशा कार्यकर्ता थी, जिसने रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर महिला की डिलीवरी कराई। वैसे डिलीवरी के बाद अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर का कहना है कि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। फिलहाल उनका इलाज जारी है। इसके साथ ही सबसे चौकाने वाला दावा तो ये निकला कि, जब ग्रामीणों ने यह दावा किया कि, उनके गांव को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गोद लिया था, जब वह ठाणे जिले के संरक्षक मंत्री थे।

100 मीटर के दायरे में 14 दुकानों में हुई चोरी, UPI पेमेंट की वजह से हुआ ऐसा चमत्कार, हाथ मलते रह गए चोर

Maharashtra

एक नजर पूरी घटना पर

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, ये घटना महाराष्ट्र के ठाणे के शाहपुर तालुका के पाटिकाचा गांव की है। जहां रहने वाली एक आदिवासी महिला को प्रसव पीड़ा हुई। गांव में सड़क के अभाव के कारण एंबुलेंस नहीं आ पाई, इसलिए परिजनों ने एक अस्थाई स्ट्रेचर बनाया और उसी पर लादकर महिला को अस्पताल ले जाने लगे। जिसके बाद ग्रामीणों का कहना है कि, महिला को अस्पताल ले जाते समय परिजनों को नदियों सहित कई कठिन इलाके पार करने पड़े। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दे दिया। इसके बाद एक एक निजी वाहन से जच्चा-बच्चा को कसारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

ये भी पढ़े

 

Tags:

India News in HindiLatest India News UpdatesMaharashtra

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue