होम / Rajnath Singh in Mizoram: राजनाथ सिंह का मिजोरम दौरा, मणिपुर हिंसा को लेकर दिया बयान

Rajnath Singh in Mizoram: राजनाथ सिंह का मिजोरम दौरा, मणिपुर हिंसा को लेकर दिया बयान

Shanu kumari • LAST UPDATED : November 1, 2023, 5:15 pm IST

India News(इंडिया न्यूज़), Rajnath Singh in Mizoram: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर केंद्रीय नेता लगातार प्रदेश दौरे पर लगे हैं। इसी क्रम में आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मिजोरम दौरे पर पुहंचे। जहां उन्होंने एक सभा को संबोधति किया। सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने मणिपुर को लेकर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि बीते 9 साल में पूर्वोत्तर शांत रहा है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा के कारण हमें पीड़ा हुई है।

  • बीते 9 साल में पूर्वोत्तर शांत रहा
  • हमें दिल से बातचीत करने की जरूरत

हिंसा में किसी राजनीतिक दल का हाथ नहीं

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि मणिपुर में हिंसा किसी राजनीतिक दल ने नहीं करवाई, बल्कि वहां एक ऐसी स्थिति बनी थी, जिसमें हालात बिगड़ गए।” आगे उन्होंने कहा कि”हमारा मानना है कि जब तक पूर्वोत्तर वास्तव में विकसित नहीं होगा, तब तक एक मजबूत, समृद्ध, आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा नहीं होगा। ”

दोनों समुदायों से अपील

उन्होंने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि ”हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। हमें दिल से बातचीत करने की जरूरत है।” उन्होंने दोनों समुदायों से बैठ कर बात करने की अपील की है। बता दें कि 7 नवबंर को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है। अभी इस समय मिजोरम में मणिपुर हिंसा का मुद्दा चर्चे में है।

कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति

अपने संबोधन के दौरान राजनाथ सिंह ने मणिपुर हिंसा का आरोप कांग्रेस की राजनीति पर लगाया है। उन्होंने कहा कि मिजोरम और नार्थ-ईस्ट के सभी प्रदेशों को कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति से दूर रखने की जरूरत है। उन्होने कहा कि यहां जब माहौल बिगड़ा उस समय कांग्रेस ने राजनीति करने की पूरी कोशिश की थी। उस समय कांग्रेस नेता ने मणिपुर का दौरा कर के वहां के लोगों के जख्मों को कुरेदने का काम किया है।

बता दें कि मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है। यहां के चुनाव में सत्तारूढ़ नेशनल फ्रंट (MNF), जोरम पीपल्स मूवमेंट ( ZPM), कांग्रेस और बीजेपी मुख्य रुप से मैदान में है।

Also Read:

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT