संबंधित खबरें
दूसरे राज्य से आई पुलिस ने पहले पकड़ा आरोपी, फिर ले गई OYO… उसके बाद जो हुआ कुछ मच गया कोहराम
Delhi Assembly Election 2025: क्या वोटकटवा बन गई है कांग्रेस? AAP-BJP के सियासी घमासान के बीच कहां खड़ी है देश की सबसे पुरानी पार्टी
'आपको देखनी चाहिए इमरजेंसी…', कंगना के इस अनुरोध पर प्रियंका ने दिया 2 टूक जवाब, सुनकर भाजपाइयों के उड़ गए तोते
Petrol Diesel Price Today : देश के अलग-अलग राज्यों में क्या रहा पेट्रोल-डीजल का भाव, यहां पर जानिए पूरा डिटेल
छुट जाएगी कंपकपी पड़ रही कड़ाकेदार ठंडी, चारों तरफ छाया कोहरा, सर्द हवाएं ले रही जान, जाने क्या है मौसम का हाल?
प्रख्यात कवि, फिल्मकार और लेखक प्रीतीश नंदी का 73 वर्ष की आयु में हुआ निधन,अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
1971 War 50th Anniversary भारतीय सेना 1971 की जंग में अपनी जीत की 50वीं वर्षगांठ को विजय पर्व के रूप में मना रही है और रविवार को इस उपलक्ष्य में इंडिया गेट पर क्लोजिंग सेरेमनी थी। खात बात यह थी कि इस कार्यक्रम में दिवंगत जनरल रावत को शामिल होना था और इसके लिए भी खास थीं।
जनरल रावत पूरे देश को इस पर्व में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और इससे पहले ही हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनका निधन हो गया। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह बुधवार को सीडीएस व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा 11 अन्य सैन्यकर्मी तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गए थे।
#WATCH Late CDS General Bipin Rawat's pre-recorded message played at an event on the occasion 'Swarnim Vijay Parv' inaugurated today at India Gate lawns in Delhi. This message was recorded on December 7.
(Source: Indian Army) pic.twitter.com/trWYx7ogSy
— ANI (@ANI) December 12, 2021
दरअसल, 1971 की जंग की जीत की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इंडिया गेट पर आयोजित विजय पर्व के लिए जनरल रावत काफी उत्साहित थे और उन्होंने एक वीडियो संदेश भी रिकॉर्ड करवाया था जिसे रविवार को यहां प्ले किया गया। सीडीएस के इस भावुक वीडियो संदेश को सुनकर मौके पर मौजूद सभी की आंखें भर आईं।
सीडीएस जनरल रावत ने अपने वीडियो संदेश में कहा है, स्वर्णिम विजय पर्व के पावन अवसर पर मैं भारतीय सेना के सभी बहादुर जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय सेना की 1971 की लड़ाई में जीत की 50वीं वर्षगांठ को हम विजय पर्व के तौर पर मना रहे हैं।
मैं इस पावन पर्व पर सशस्त्र सेनाओं के वीर जवानों को याद करते हुए उनके बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। 12 से 14 दिसंबर तक इंडिया गेट पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। हम सभी देशवासियों को इस विजय पर्व में शामिल होने की अपील कर रहा हूं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 बहादुर जवानों के असामयिक निधन के बाद इस पर्व को सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है। मैं देश के इन सभी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
रक्षा मंत्री राजनाथ ने इस अवसर पर कहा, आज के दिन मैं भारतीय सेना के हर उस सैनिक के शौर्य, पराक्रम और बलिदान को नमन करता हूं, जिनकी वजह से 1971 के युद्ध मे भारत ने विजय हासिल की।
यह देश उन सभी वीरों के त्याग और बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा, मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि आम जन इस पहल के माध्यम से अपने आप को 1971 के युद्ध की उपलब्धियों और उसकी प्रेरणाओं से अपने खुद को को जोड़ सकेंगे और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को नए तरीके से आत्मसात कर सकेंगे।
Read More : Last Salute to the CDS पत्नी से किया वादा पूरा कर गए बिपिन रावत
Read More: पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने की स्व. CDS General Bipin Rawat को भारत रत्न दिए जाने की मांग
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.