इंडिया न्यूज़, रोहतक:
21 Days Parole for Baba Ram Rahim हरियाणा से डेरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर आ रही है। यहां डेरा मुखी राम रहीम का कोर्ट से राहत मिलती नजर आ रही है। सूत्रों के हवाले से जानकारी कि डेरा मुखी पेरोल पर जेल से बाहर आ गए हैं। उन्हें जेल से 21 दिन की पेरोल मिली है जो कि डेरा प्रमियों के लिए बहुत बड़ी खबर है। बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम 2017 से हत्या, बलात्कार के जुर्म में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं।
21 days Parole for Baba Ram Rahim
21 days Parole for Baba Ram Rahim
बता दें कि हरियाणा पंजाब समेत उत्तर प्रदेश में डेरा प्रेमियों की भरमार है। ऐसे में अब इन राज्यों में कुछ ही दिन शेष हैं जब विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। जानकार मान रहे हैं कि यह डेरा प्रेमियों की वोट साधने का एक सुनहरी मौका है। वहीं डेरे के अनुयायी अपने आराध्य के बाहर आने की खुशी में फूल नहीं समा रहे हैं।
21 days Parole for Baba Ram Rahim
कोर्ट ने डेरा प्रमुख को बा शर्त पेरोल देने के आदेश सुनाए हैं। अदालत ने कहा है कि उन्हें 21 दिन की पेरोल दी गई है। इसलिए उन्हें पेरोल के दौरान पुलिस की निगरानी में ही रहना होगा। वहीं डेरा से सूचना मिल रही है कि वह 21 दिनों तक डेरे में ही रहेंगे।
21 days Parole for Baba Ram Rahim
Connect With Us: Twitter Facebook