Hindi News / Indianews / April 5 Weather

April 5 Weather : अप्रैल में ही गर्मी दिखा रही तेवर

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: April 5 Weather: उत्तर भारत के राज्यों हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली के अलावा मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी इस बार अप्रैल से ही मई-जून वाली गर्मी की तपिश महसूस की जा रही है। चौंकाने वाली बात ये है कि समुद्र तटीय इलाकों और हिमाचल की तलहटी वाले क्षेत्रों में […]

BY: Suman Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
April 5 Weather: उत्तर भारत के राज्यों हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली के अलावा मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी इस बार अप्रैल से ही मई-जून वाली गर्मी की तपिश महसूस की जा रही है। चौंकाने वाली बात ये है कि समुद्र तटीय इलाकों और हिमाचल की तलहटी वाले क्षेत्रों में तापमान औसत से काफी अधिक बना हुआ है।

भारतीय मौसम विभाग अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बुधवार से दिल्ली में लू के थपेड़े भी तेज होने के आसार हैं। बीते सोमवार को भी कई क्षेत्रों में पारा 40 डिग्री के पार चला गया था।

बॉर्डर पर चीन-पाकिस्तान की किसी भी चाल का मिलेगा मुंह तोड़ जवाब, पीएम मोदी और सेना ने लद्दाख-सियाचिन में कर डाला असंभव को संभव

April 5 Weather

15 अप्रैल तक राहत के आसार नहीं (April 5 Weather)

स्काईमेट का अनुमान है कि आने वाले 10-15 दिनों में भी इसी तरह की भयंकर गर्मी पड़ती रहेगी। क्योंकि मौसम में ज्यादा बदलाव के संकेत नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 अप्रैल तक गर्मी का आलम ज्यों का त्यों रहेगा। अगले 2 हफ्ते तक बारिश होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है और गर्मी बढ़ने का अनुमान बरकरार है।

क्या है सीवियर हीट वेव

April 5 Weather

मौसम विभाग के अनुसार सामान्य तापमान से जब अधिकतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो जाता है तो उसे सीवियर हीट वेव माना जाता है। वहीं जब ये 4.5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होता वो हीट वेव की कैटेगरी में आता है।

इन जगहों पर हल्की बारिश (April 5 Weather)

  • पिछले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और दक्षिण केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं दक्षिण कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हुई।
  • इन हिस्सों में लू की संभावना: मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और गुजरात में कुछ स्थानों पर लू की संभावना।

मार्च में टूटा 121 साल का रिकॉर्ड

April 5 Weather

आपको बता दें कि मार्च का माह शुरू हुआ तो हल्की-हल्की ठंड थी, लेकिन होली के आसपास पारा अचानक बढ़ने चढ़ने लगा। बीते मार्च में इतनी ज्यादा गर्मी पड़ी है कि 121 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। भारत में जब से मौसम का हिसाब-किताब रखा जा रहा है तब से ही मार्च में इतनी गर्मी कभी नहीं पड़ी।

April 5 Weather

READ ALSO: National Maritime Day 2022 : इस बार स्मार्ट और हरित समाधान विषय पर जोर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue