इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Averted Plane Crash आज एक बड़ा विमान हादसा घटित होने से बच गया। मामला दरअसल अलायंस एयर से जुड़ा है। अलायंस एयरलाइन(Alliance airline) के एक विमान ने मुंबई से जैसे ही उड़ान भरी तो कुछ देर बाद इंजन कवर खुल कर नीचे गिर गया। इस बात की जानकारी पायलट दल को बीच रास्ते चली तो आनन-फानन में गुजरात (Gujrat) के भुज में जहाज की आपातकाल लैंडिंग की गई। बता दें कि उस समय जहाज में 70 यात्री सवार थे और वहीं चार क्रू मेंबर भी थे। जानकारी मिल रही है कि विमान का हिस्सा साथ लगते रनवे पर पड़ा मिला जिसके बाद मामला प्रकाश में आया। वहीं एविएशन मंत्रालय(Ministry of Aviation) ने बरती गई लापरवाही को लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
Averted Plane Crash
Read More:Airplane Eemergency Landing 139 यात्रियों समेत कू्र मेंबर सुरक्षित
मुंबई एटीसी ने दी जानकारी
मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (mumbai air traffic control) (ATC) ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एलायंस एयर के विमान ने भुज के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद इंजन कवर खुल कर नीचे गिर गया। इस बात की जानकारी पायलट को भी नहीं लगी। जब इस बात का पता पायलट दल को लगा तो विमान की आपातकाल लैंडिंग कराई गई। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि इस लापरवाही के लिए रखरखाव करने वाले लोग जिम्मेदार हैं। जिन्होंने अपने कार्य को सही से नहीं किया।
Read More: Fire in Goods Train हिसार पहुंचने से पहले ही मालगाड़ी के 6 डिब्बों से निकलने लगा धुंआ
Connect With Us : Twitter Facebook