होम / छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता गिरफ्तार, 15 दिन के लिए भेजा जेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता गिरफ्तार, 15 दिन के लिए भेजा जेल

India News Editor • LAST UPDATED : September 7, 2021, 10:49 am IST

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, रायपुर:
ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रायपुर के डीडी नगर थाने में नंद कुमार बघेल के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद से उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही थी। पुलिस उन्हें मंगलवार सुबर रायपुर लेकर आई है। नंद कुमार बघेल को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जनक कुमार हिडको की कोर्ट पेश किया गया, जहां से उन्हें 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल उन्हें मीडिया से दूर रखा गया है। गिरफ्तारी के बाद उन्होंने कहा कि यह अंतिम लड़ाई है। मैं इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा। नंदर कुमार बघेल पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ विवादास्पद बयान देने को लेकर धार्मिक सौहाद्र बिगाड़ने का मामला दर्ज है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाने में भारतीय दंड सहिंता 1860 की धारा 153 ए और 505 झ्रएक (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT