संबंधित खबरें
Jalandhar Encounter : गन्ने के खेत में पुलिसवालों ने किया एनकाउंटर, 50 बार हुईं धांय-धांय, वीडियो देखकर कांप गए लोग
फिर खून के आंसू रोए 25 कश्मीरी पंडित, घाटी में हुआ ये दर्दनाक काम, वीडियो सामने आने पर CM उमर अब्दुल्ला की थू-थू
'भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं…', धीरेंद्र शास्त्री के इस कदम पर भड़क गए मौलाना रिजवी, कह डाली चौंकाने वाली बात
बदल गए ट्रेन रिजर्वेशन के नियम…ट्रैवल करने से पहले जान लें सारे नए बदलाव, अब ऐसे होगी टिकट बुकिंग
भरी महफिल में Rahul Gandhi के चेहरे पर दिखा हारे हुए हरियाणा का दर्द? Video में कही ऐसी बात…गूंजने लगे ठहाके
Mulayam Singh Birth Anniversary: 'बेटा छोड़ जा रहा हूं…', जनता से मुलायम सिंह ने कही ऐसी कौन सी बात, बदल गई अखिलेश यादव की जिंदगी?
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। मानसा के गांव जवाहरके में उन पर फायरिंग की गई। इस फायरिंग में सिद्धू की मौत हो गई है। वहीं उनके 2 साथी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों को कम किया था।
ये भी पढ़ें : मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, 2 साथी घायल
मूसेवाला पर हमलावरों ने पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में फायरिंग की है। गोलीबारी के बाद मूसेवाला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मूसेवाला ने हाल ही में राजनीती में कदम रखा था और नवजोत सिंह सिद्धू से उनके अच्छे सबंध होने के कारण वह कांग्रेस में शामिल हुए थे। मूसेवाला ने मानसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला का जन्म 17 जून 1993 को मनसा जिले के मूस वाला गांव में हुआ था। अपने पंजाबी गानों से मशहूर हुए मूसेवाला के फैन लाखों की संख्या में है। वह अपने गैंगस्टर रैप के लिए काफी मशहूर थे। मूसेवाला के पिता भोला सिंह एक पूर्व सेनाधिकारी थे तथा उनकी मां चरन कौर गांव की सरपंच हैं। मूसेवाला ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली है। कॉलेज में संगीत सीखकर वह कनाडा चले गए थे।
मूसेवाला अपने गानों की वजह से कई बार विवादों में आते रहे हैं। उन पर आरोप लगा था कि वह खुलेआम गन कल्चर को बढ़ावा देते हैं। सितंबर 2019 में उनके सॉन्ग ‘जट्टी जियोने मोड़ दी बंदूक वारगी’ ने 18वीं शताब्दी के सिख योद्धा माई भागो के संबंध में विवाद खड़ा कर दिया था। हालांकि बढ़ते विवाद के बाद मूसेवाला ने माफी मांग ली थी।
मुसेवाले के एक और गाने ‘संजू’ ने भी जुलाई 2020 में काफी विवाद खड़ा किया थ। उनका यह गाना एके-47 फायरिंग मामले में मिली जमानत के बाद रिलीज हुआ था। उनके इस गाने की तुलना अभिनेता संजय दत्त से की गई थी। मूसेवाला का मई 2020 में बरनाला गांव में फायरिंग रेंज में फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी वजह से मूसेवाला पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। लेकिन संगरूर की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी।
मानसा से कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव हारने के बाद मूसेवाला ने गाना “स्केपगोट” रिलीज किया था। इस गाने के जरिए उन्होंने पंजाब के वोटरों पर अपनी भड़ास निकलते हुए पूछा था कि “गद्दार कौन है।” जिसके बाद सभी पंजाबी भड़क उठे थे। उन्होंने कहा था कि “मैंने पिछड़े हुए इलाके को ब्रांड बनाया और इन्होंने मुझे ही हरा दिया।”
इस गाने का आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने खूब विरोध करते हुए माफ़ी की मांग की थी। आप प्रवक्ता नील गर्ग ने कांग्रेस पार्टी से माफी मांगने के लिए कहा था। आप के एक अन्य नेता ने कहा था कि “मूसेवाला अहंकार में अपना दिमाग खो बैठे हैं। पंजाब ने अपने दिल से वोट किया है, ऐसे में उन्हें गद्दार कहना शर्मनाक है।”
दिसंबर 2021 में मूसेवाला ने कांग्रेस पार्टी में कदम रखा था। उस समय उन्हें तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई थी। कांग्रेस ने मानसा से सिटिंग विधायक नजर सिंह मनशाहिया की जगह मूसेवाला पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया था। लेकिन मूसेवाला को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था। मानसा से उन्हें आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला ने मात दी थी। सिंगला ने मूसेवाला को 63,323 वोट से हराया था।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश में सिलेंडर फटने से 4 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.