होम / Covid-19 कोरोना के केस थमने से थोड़ी राहत

Covid-19 कोरोना के केस थमने से थोड़ी राहत

Amit Sood • LAST UPDATED : October 16, 2021, 6:19 am IST

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Covid-19 फेस्टिवल सीजन में कोरोना के केस थमने के कारण स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों ने राहत की सांस ली है। डब्ल्यूएचओ सहित कई अन्य संगठनों ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर का भी जिक्र किया हुआ है। अगर तीसरी लहर तस्तक देती है तो बड़ी दुखद बात होगी, लेकिन फिलहाल भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटों की बात की जाए तो भारत में 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जोकि सबके लिए सुखद है। वहीं राहत की बात यह भी है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी भारी कमी आई है। गुरुवार को मरने वालों की संख्या 350 से ज्यादा थी, तो शुक्रवार को बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा दो सौ से नीचे पहुंच गया।

2,01,632 एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के 2 लाख 01 हजार 632 एक्टिव केस आए हैं, जबकि 3,33,99 हजार 961 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 3,40,53,573 कुल मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक कोरोना से 4,51,980 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags:

Covid 19
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT