इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Doctors Remove Bullet From Soldier Beating Heart एक कहावत बड़ी मशहूर है ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोए’, किसी ने सच ही कहा है जिसकी रक्षा स्वयं भगवान करें उसका मौत भी कुछ नहीं बिगड़ सकती। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से एक ऐसी ही घटना सामने आई है जिसने सबको चौंका कर रख दिया है (Russia Ukraine War) यूक्रेन के एक सैनिक के सीने पर गोली लगी फर भी वह सैनिक ज़िंदा बच गया उसने मौत को भी मात दे दी।
Doctors Remove Bullet From Soldier Beating Heart
उल्लेखनीय वीडियो ने उस क्षण को कैद किया जब सर्जनों (Ukraine Belarusian Doctors Perform life saving Operation) ने एक यूक्रेनी सैनिक के धड़कते दिल से एक गोली निकाली और उसकी जान बचाई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फुटेज में उस व्यक्ति का धड़कता हुआ दिल दिखाई दे रहा है, जब यूक्रेन और बेलारूस के डॉक्टर कीव के फियोफानिया अस्पताल में नाजुक ऑपरेशन कर रहे हैं।
सर्जन द्वारा धीरे से गोल हटाने के कुछ देर बाद, बीमिंग सैनिक को मेडिकल टीम के पास खड़ा देखा गया और कहा कि वह अभी भी रूसी आक्रमणों से “लड़ने के लिए उत्सुक” था। (Ukraine Soldier Heart Beating Bullet Removed)
Also Read : भगवान हनुमान का हुआ है पुनर्जन्म! नेपाल में मिला 70 सेमी लंबी पूंछ वाला बच्चा