ADVERTISEMENT
होम / देश / Fake Passport Websites: पासपोर्ट के लिए भारत सरकार की चेतावनी, जनता को किया रेड अलर्ट, इनसे मत बनवाए पासपोर्ट

Fake Passport Websites: पासपोर्ट के लिए भारत सरकार की चेतावनी, जनता को किया रेड अलर्ट, इनसे मत बनवाए पासपोर्ट

BY: Gaurav Kumar • LAST UPDATED : February 22, 2023, 10:33 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Fake Passport Websites: पासपोर्ट के लिए भारत सरकार की चेतावनी, जनता को किया रेड अलर्ट, इनसे मत बनवाए पासपोर्ट

Representative Image

नई दिल्ली (Fake Passport Websites: Passport website scam and forgery) : किसी भी नागरिक को अगर एक देश से दूसरे देश जाना होता है तो वह पासपोर्ट के बिना नहीं जा सकता, पासपोर्ट एक ऐसा आधिकारिक दस्तावेज है जो कि आपको एक देश का नागरिक बनाती है। ऐसे में पासपोर्ट की प्रामाणिकता सुनिश्चित किया जाना बेहद आवश्यक है। इतनी महत्वपूर्ण और जरूरी कागजात बनावाने के लिए भारत सरकार ने जनता कि सुविधा के लिए ऑनलाइन माध्यम पासपोर्ट बनवाने की सुविधा दी है लेकिन कुछ लोग इसमें भी घोटाले और फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार ने नागरिकों के लिए फेक पासपोर्ट बनाने वाली वेबसाइट की एक लिस्ट जारी कर दी है। साथ ही सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर इन वेबसाइटों का इस्तेमाल ना करने की वार्निंग भी दी है।

  • केंद्र सरकार की चेतावनी
  • फेक पासपोर्ट की लिस्ट
  • यहां से बनवाएं पासपोर्ट

केंद्र सरकार की चेतावनी

फेक पासपोर्ट की वेबसाइट और ऐप की जानकारी लगते ही सरकार ने एक एडवाजरी जारी कर नागरिकों को आगाह कर चेतावनी जा कर दी है। सरकार की नजर में कई ऐसी वेबसाइट सामने आई है। यह सभी वेबसाइट भारत सरकार की आधिकारीक वेबसाइट से मिलते जुलते हैं जिसके कारण जनता इनके झांसे में आसानी से आ जाती है। ये फेक वेबसाइट भारतीयों को पासपोर्ट बनाने का दावा करती है। यह वेबसाइट्स नागरिकों से उनकी सारी जानकारियों को इकट्ठा करती है और अपॉइंटमेंट फिक्स करने के लिए भारी शुल्क की डिमांड करती है।

फेक पासपोर्ट की लिस्ट

सरकार ने पासपोर्ट बनाने वाली ऐसी 6 वेबसाइट्स के बारे में बताया है जो फेक है। इन फेक वेबसाइटो में निम्नलिखित वेबसाइटों का नाम शामिल है।

  1.  www.indiapassport.org
  2. www.online-passportindia.com
  3. www.passportindiaportal.in
  4. www.passport-india.in
  5. www.passport-seva.in
  6. www.applypassport.org

यहां से बनवाएं पासपोर्ट

अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो सिर्फ और सिर्फ आधिकारीक वेबसाइट और ऐप के जरिए ही आवेदन करें। भारत सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए पासपोर्ट में भरे जानी वाली नीजी जानकारियों के लिए ऑनलाइन फार्म जारी किया हुआ है। भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in है और आधिकारिक ऐप mpassportseva है जो कि एंड्रॉइड के प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें :-  Indian CEO’s: दुनिया के टॉप 6 कंपनियों को चला रहे हैं भारतीय, जानकर होगा गर्व

 

Tags:

alertbusiness news in Hindigovernmentministry of external affairspassportutility newsपासपोर्टभारत सरकार

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT