Hindi News / Indianews / Hand Grenade Found In Army Trooper Bag

श्रीनगर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सेना के जवान के बैग से मिला हैंड ग्रेनेड

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Srinagar international airport) पर सोमवार को सेना के जवान के बैग से जिंदा हैंड ग्रेनेड (hand grenade) मिलने से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान बैगेज स्क्रीनिंग स्टाफ को सेना के एक जवान के बैग में एक जिंदा हैंड ग्रेनेड (Hand Grenade on Srinagar airport) बरामद […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Srinagar international airport) पर सोमवार को सेना के जवान के बैग से जिंदा हैंड ग्रेनेड (hand grenade) मिलने से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान बैगेज स्क्रीनिंग स्टाफ को सेना के एक जवान के बैग में एक जिंदा हैंड ग्रेनेड (Hand Grenade on Srinagar airport) बरामद हुआ।

ग्रेनेड मिलते ही स्क्रीनिंग स्टाफ ने ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवानों को मामले की जानकारी दी। जिस जवान के बैग से हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है, वह मूल रूप से तमिलनाडु (Tamil Nadu) के वेल्लोर का रहने वाला है। जवान की पहचान बालाजी संपथ के तौर पर हुई है, जो छुट्टी पर घर जा रहा था। फिलहाल जांच चल रही है।

अगर मोबाइल में नहीं होता ये App तो पहलगाम की घाटियों तक नहीं पहुंच पाते आतंकी, सिर्फ इस वजह से मिला पर्यटकों का ठिकाना

मामले की जांच कर रही पुलिस

भारतीय सेना (Indian Army) के जवान बालाजी संपथ श्रीनगर से इंडिगो (indigo) की फ्लाइट के जरिए चेन्नई जा रहे थे। हैंड ग्रेनेड के बैग से बरामद होने के बाद सेना के जवान को पुलिस को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस उनसे मामले में पूछताछ कर रही है। भारतीय सेना ने इस घटना के सामने आने के बाद कहा कि जवान के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पुलिस की हिरासत में भेजा गया जवान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले के अवंतीपोरा (avantipora) इलाके में तैनात था। हाल ही में सेना से छुट्टी मिलने के बाद अपने घर जा रहे थे।

हैंड ग्रेनेड ले जाने की वजह का पता नहीं

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 9.30 बजे सामान की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक जिंदा हैंड ग्रेनेड (312M/KF90) बरामद हुआ। ये हैंड ग्रेनेड सामान की चेकिंग के दौरान सेना के सिपाही बालाजी संपथ के बैग से मिला। जवान वह इंडिगो की फ्लाइट से चेन्नई जा रहा था। जवान को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी हुम्हामा को सौंप दिया गया है। पुलिस ने भी बैग से हैंड ग्रेनेड मिलने की पुष्टि कर दी है। जवान के अपने साथ हैंड ग्रेनेड ले जाने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।

ये भी पढ़ें : जानिए Latest Weather Update जल्द मिल सकती है गर्मी से राहत, इन राज्यों में होगी बारिश

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Indian ArmyIndigoPulwamaTamil nadu
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue