इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
Militant Attack In Jammu Kashmir जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले (Kulgaon District) में आतंकियों घर में घुसकर सरपंच (Sarpanch) की गोली मार घर हत्या कर दी। वारदात कल रात जिले की आडूरा पंचायत में हुई। वारदात का शिकार हुए सरपंच की पहचान शब्बीर अहमद मीर (Shabbir Ahmed Mir) के रूप में हुई है। वह बीजेपी से जुड़ा था। शब्बीर की पत्नी भी पंच है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पिछले 10 दिन में घाटी में पंचायत प्रतिनिधि के साथ इस तरह की यह तीसरी वारदात है वहीं सरपंच की दूसरी हत्या की घटना है। इसी सप्ताह बुधवार को कुलगाम जिले के ही खनमोह में आतंकियों ने पीडीपी से जुड़े सरपंच की आतंकियों ने हत्या कर दी थी।
Militant Attack In Jammu Kashmir
शब्बीर अहमद जब कल रात घर पर थे तब उनसे मिलने के बहाने आतंकी उनके घर आ गए और हथियारों से लैस इन दहशतगर्दों ने उन्हें एकदम पास से गोलियां मार दी। गोलीबारी की आवाज सुनते ही आसपास भगदड़ मच गई। जानकारी के अनुसार शब्बीर गोली लगने से जमीन पर गिर गए और आतंकी मौके से तुरंत भाग गए। स्थानीय लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सरपंच के पेट में गोलियां लगी थी।
Also Read : Terrorist Attacks In Jammu Kashmir : कुलगाम और अवंतीपुरा में आतंकी हमला, सरपंच की हत्या
वारदात की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की धर पकड़ के लिए संयुक्त तलाश अभियान चलाया। हालांकि अब तक न किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और न ही आतंकियों का कुछ पता चल पाया है। माना जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा का हिट स्क्वाड कहे जाने वाले आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट के आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलवामा के खनमोह में भी इसी संगठन के आतंकियों ने पीडीपी से जुड़े सरपंच समीर अहमद को मार डाला था। इसी माह दो मार्च को कुलगाम के कोलपोरा में पंच मोहम्मद याकबू डार की हत्या कर दी।
Also Read : Lashkar E Taiba Terrorist Arrested : हथियार-गोला बारूद बरामद सहित लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.