होम / सांसद प्रिंस ने उगला ‘राज’, 2 लाख देकर मानी दुष्कर्म की बात

सांसद प्रिंस ने उगला ‘राज’, 2 लाख देकर मानी दुष्कर्म की बात

Vir Singh • LAST UPDATED : September 14, 2021, 10:24 am IST

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

बिहार के समस्तीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सांसद प्रिंस राज (Prince Raj) ने कबूल कर लिया है कि उसने युवती के साथ यौन संबंध बनाए हैं। बता दें कि प्रिंस बिहार एलजेपी (पारस) गुट के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। उन पर एक युवती ने दिल्ली में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। अब प्रिंस को दिल्ली पुलिस के कई सवालों का जवाब देना होगा। दिल्ली की एक अदालत के आदेश के बाद प्रिंस पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। साफ है कि पीड़िता का दावा इतना कमजोर नहीं है, जितना प्रिंस राज अपने पूर्व के बयानों में बोलते दिखे थे। हालांकि प्रिंस राज भी युवती के खिलाफ पहले केस दर्ज करवा चुके हैं। उनकी एफआईआर के मुताबिक, युवती से वर्ष 2019 में मुलाकात हुई थी। इसके बाद 18 जून, 2020 को युवती ने उन्हें गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित अपने घर पर बुलाया। इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। प्रिंस की एफआईआर में दावा किया गया है कि उन्होंने युवती को करीब दो लाख (Two lacs) रुपए भी दिए। हालांकि, लड़की का आरोप है कि प्रिंस ने उसके साथ मर्जी के बिना ही संबंध बनाए। युवती ने गत जून में कनॉट प्लेस पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी थी। एफआईआर दर्ज होने में देरी पर वह बाद में कोर्ट पहुंची और अब जाकर मामला दर्ज हुआ है। वहीं प्रिंस राज ने भी गत 9 फरवरी को लिखवाई गई एफआईआर में युवती और उसके साथी पर गंभीर आरोप लगाए थे।

क्या कहती है प्रिंस की FIR

प्रिंस राज की एफआईआर मे लिखा है कि उनकी युवती से मुलाकात साल 2019 में हुई थी। इसके बाद जून 2020 आते-आते दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। प्रिंस के मुताबिक 18 जून, 2020 को युवती ने उन्हें गाजियाबाद स्थित अपने घर पर बुलाया, जहां दोनों के बीच संबंध बने। प्रिंस का आरोप है कि इस दौरान मेरा आपत्तिजनक वीडियो मोबाइल में युवती ने रिकॉर्ड कर लिया और बाद में युवती और उसके मंगेतर ने यह वीडियो सार्वजनिक कर देने के नाम पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक करने के नाम पर 11 करोड़ रुपए की मांग की गई।

चिराग पासवान के चचेरे भाई हैं आरोपी सांसद

प्रिंस राज एलजेपी के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई दिवंगत रामचंद्र पासवान के बेटे हैं। यानी वह एलजेपी (चिराग) गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) के चचेरे भाई भी हैं। इसके साथ ही मोदी मंत्रिमंडल में हाल ही में शामिल पशुपति कुमार पारस के वह भतीजे भी हैं।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Modi & Meloni: पीएम मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से की बात, जी-7 सम्मेलन के निमंत्रण के लिए दिया धन्यवाद- Indianews
Govinda ने भांजे के साथ खत्म किया 8 साल पुराना झगड़ा, कृष्णा की बहन आरती सिंह की शादी में हुए शामिल- Indianews
Top 5 Lucky Zodiac Sign: 25 अप्रैल के दिन शुभ संयोग, इन 5 राशियों को होगा लाभ ही लाभ- Indianews
Jhadu Vastu tips: इस दिन झाड़ू खरीदने से भाग्य लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज, जानें कब खरीदना होता है शुभ- Indianews
AC Cost: घर में लगवाना चहाते हैं AC तो जान लें यह जरूरी बात, कैसे होगी बचत? जानें यहां- Indianews
Infinix Note 40 Pro Plus 5G: इस खास फीचर वाले 5G फोन की बिक्री हो चुकी है शुरू, खरीदें मात्र 22,999 रुपये में-Indianews
बिना परीक्षा के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 746000 सैलरी पाएं- Indianews
ADVERTISEMENT