संबंधित खबरें
अमित शाह के बयान के बाद पूरे विपक्ष को लगी मिर्ची, ममता की पार्टी ने गृह मंत्री के खिलाफ उठाया ये कदम, पूरा मामला जान तिलमिला उठेंगे भाजपाई
गेटवे ऑफ इंडिया के पास बड़ा हादसा, नेवी की स्पीड बोट से टकराई नाव, बचाव अभियान जारी…अब तक 13 की मौत
वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को लगा बड़ा झटका! अब नहीं कर सकेंगे ये काम
सदन में उनका रौद्र रूप में आए सतीश महाना, मार्शल से कहा-अतुल प्रधान को उठाकर बाहर फेंक…
Exclusive Interview: PM Modi के 10 सालों में कितना बदल गया भारत? MP Kartikeya Sharma ने बताया विदेशों में कैसे बढ़ी इंडिया की शान
80 लोगों को ले जा रही नाव हुई तबाह,पानी के अंदर अपनी सांसें गिनते रहे लोग, फिर…
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : दिल्ली से पटना आ रहे इंडिगो एयरलाइन्स के एक विमान में 3 युवकों द्वारा हंगामे की खबर है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक नशे में धुत थे। उन पर जहाज के यात्रियों, क्रू मेम्बरों और एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी का आरोप है। CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के जवानों ने 2 आरोपितों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। तीसरा आरोपी इनका ही साथी बताया जा रहा है जो फिलहाल फरार है। जानकारी दें, घटना रविवार (8 जनवरी 2023) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद 3 यात्री हंगामा करने लगे। विमान में बैठे अन्य लोगों को तीनों के नशे में धुत होने का शक हुआ। यात्रियों ने तीनों को शांत रहने के लिए कहा तो वो झगड़ा करने लगे। तीनों को समझाने के लिए एयर होस्टेस और क्रू मेंबर भी आए तो उन्होंने उनके साथ भी बदसलूकी की। इस दरम्यान तीनों पर छेड़खानी करने का भी आरोप लगा है। पूरे सफर के दौरान तीनों हंगामा करते रहे। आरोपितों द्वारा पायलट के साथ भी मारपीट की खबर है।
Bihar | Two passengers arrested by Patna Airport Police with the help of CISF after they created a ruckus onoard an IndiGo flight, in an inebriated condition. The arrest was made based on the written complaint by IndiGo's manager: Patna Airport SHO to ANI https://t.co/uOBqWVpicS
— ANI (@ANI) January 9, 2023
विमान से ही इस हंगामे की जानकारी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को दे दी गई थी। पहले से सुरक्षा बल सतर्क थे और दोनों के उतरते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया। दोनों का मेडिकल करवाया गया तो उनके शराब पीने की पुष्टि हुई। बाद में CISF के जवानों ने दोनों को हवाई अड्डा थाना पुलिस को सौंप दिया। दोनों की पहचान नीतीश और रोहित के रूप में हुई है। ये दोनों बिहार के ही हाजीपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इंडिगो एयरलाइन्स के मैनेजर की तहरीर पर दोनों आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज कर के दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि दोनों के साथ पिंटू नाम का एक तीसरा यात्री भी था जो फरार हो गया। पुलिस पिंटू की तलाश कर रही है।
जानकारी दें, 26 नवम्बर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे एक शख्स ने शराब के नशे में धुत होकर करीब 70 वर्षीय एक महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया था। आरोप है कि आरोपित यात्री ने कथित तौर पर महिला सहयात्री को अपने प्राइवेट पार्ट भी दिखाए थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.