Rahul Gandhi Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में सूरत कोर्ट से जमानत मिल गई है। राहुल गांधी की जमानत कोर्ट ने 13 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इसी दिन उनकी जमानत याचिका पर सुनावाई होगी। इसके अलावा कांग्रेस पूर्व सांसद राहुल गांधी ने अपनी सजा को भी चुनौती दी है। जिस पर कोर्ट 3 मई को सुनवाई करेगा।
Rahul Gandhi Case
https://twitter.com/AHindinews/status/1642827514224734208?cxt=HHwWgMDTyfG6v8wtAAAA
इससे पहले पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ राहुल गांधी सूरत के जिला एवं सत्र न्यायालय पहुंचे। मोदी उपनाम मामले में सूरत की अदालत के फैसले के खिलाफ अपील दायर करने के लिए वह आज सोमवार, 3 अप्रैल को सूरत पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी दिखाई दीं।
#WATCH मानहानि के मामले में अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ अपील दायर करने के बाद राहुल गांधी सुरत की ज़िला अदालत से निकले। pic.twitter.com/clm9zBWi9v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2023
राहुल गांधी के वकील गौरव पांड्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज कोर्ट में अपील डाली गई, कोर्ट ने अपील को एडमिट कर लिया है। राहुल गांधी को बेल दे दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी।”
सजा के बाद गई लोकसभा की सदस्यता
सूरत की एक अदालत ने पिछले महीने राहुल गांधी को उनके मोदी उपनाम को लेकर दिए भाषण के खिलाफ दोषी ठहराया था। कोर्ट ने उन उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी चली गई थी।