संबंधित खबरें
रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा
अजीत पवार का ‘भुजबल’ हुआ कम, भाजपा में शामिल होगा यह दिग्गज नेता! CM से मुलाकात के बाद मचा हड़कंप
'भारत नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे महात्मा गांधी', इस मशहूर हिंदूस्तानी ने मचाया बवाल, तिलमिला गए सुनने वाले
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जैसे जैसे समय निकल रहा है, नए नए खुलासे भी हो रहे हैं। पुलिस को इस केस में अब तक बोलेरो गाड़ी समेत कई अहम सुराख मिल चुके हैं। वहीं अब ये बात भी सामने आ रही है कि हमले के दौरान सिद्धू मूसेवाला ने भी अपने बचाव में फायरिंग की थी। लेकिन 7 बदमाशों का सामना करते हुए चारों ओर से गोलियां चल रही थी। इस कारण वे कुछ खास नहीं कर पाए।
पुलिस इस केस में हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की थार की चैकिंग की तो उसमें सिद्धू मूसेवाला की खाली पिस्तौल बरामद की। इस पिस्तौल में पूरी की पूरी मैगजीन खाली मिली है। पिस्तौल में खाली मैगजीन मिलने के बाद यह संभावना है कि शायद मौके पर मूसेवाला ने भी जवाबी फायर किए हैं।
वहीं दूसरी ओर मूसेवाला के साथ थार में मौजूद उनके दोस्त गुरविंद्र सिंह अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने भी बताया है कि हमलावरों ने जब उनका रास्ता रोककर फायरिंग शुरू की तो सिद्धू मूसेवाला ने भी अपनी पिस्तौल से गालियां चलाई थी। घायल गुरविंद्र सिंह ने बताया कि जब गाड़ी पर गोलियां चलीं तो मूसेवाला ने भी दो फायर किए, लेकिन हमालवरोंं ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
गुरविंदर सिंह ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला अपनी बीमार मौसी का हालचाल लेने जाने के लिए जा रहे थे। गाड़ी में 5 लोगों के बैठने की जगह नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मियों को साथ लेने से मना कर दिया। जैसे ही वह गांव से कुछ दूर पहुंचे तो सबसे पहले उनकी गाड़ी के पीछे एक फायर हुआ। इसके बाद एक गाड़ी उनके आगे आकर रुक गई। तभी एक युवक ने सामने से गोलियां दागनी शुरू कर दी।
गुरविंदर ने बताया कि मूसेवाला ने भी अपनी पिस्तौल से दो फायर किए थे। लेकिन हमलावरों के पास आटोमैटिक गन थी। इस कारण वह लगातार फायरिंग करता रहा। मूसेवाला ने गाड़ी को भगाने का प्रयास भी किया था लेकिन उन्हें गोलियां लग चुकी थी।
वहीं सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस को कई और सुराग भी मिले हैं। DGP ने बताया कि घटनास्थल से बरामद हुए गोलियों के खोल तीन अलग अलग पिस्टल के हैं। इनमें से एक राइफल AN-94 का इस्तेमाल हुआ है। यह रूस की 1994 असॉल्ट राइफल है।
पंजाब गैंगवार में इस तरह के हथियार का पहली बार इस्तेमाल देखने को मिला है। पुलिस को घटनास्थल से AN-94 राइफल की 3 गोलियां भी बरामद हुई हैं। बताया गया है कि इस हमले में 8 से 10 हमलावर शामिल थे जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 से ज्यादा राउंड फायर किये थे।
ये भी पढ़ें : सिद्दू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल बोलेरो बरामद, गाड़ी के अंदर मिले कई अहम सुराग
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला मामले में बड़ी अपडेट, 7 लोग ढाबे पर बैठे दिखे, पुलिस ने फुटेज के आधार पर शुरू की धरपकड़
ये भी पढ़ें : रंग बिरंगियां यादा छोड़ कर, बिलखतीं फरियादां छोड़ कर, गीतों में आवाजें छोड़ कर, छोड़ कर दुनियादारी पक्षी उड़ गए हैं
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.