संबंधित खबरें
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
Jairam Ramesh Vs Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर किए गए बयान के बाद बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच ट्विटर पर बहस छिड़ गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की आलोचना करते हुए जयराम रमेश ने सिंधिया परिवार पर देश के साथ गद्दारी करने का बड़ा आरोप लगाया है। जिसके लिए उन्होंने विनायक दामोदर सावरकर की एक किताब का भी जिक्र करते हुए उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को इतिहास पढ़ने की नसीहत तक दे डाली है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक ट्वीट कर कहा, “इतिहास की कोई किताब उठा लीजिये। 1857 में रानी झांसी के साथ गद्दारी के मुद्दे पर सभी इतिहासकार एकमत हैं। आपके नए भगवान सावरकर ने भी अपनी किताब 1857 का स्वातंत्र्य समर’ में रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे और अन्य लोगों के साथ सिंधिया की गद्दारी का जिक्र किया है। इतिहास आप पढ़िये।”
इतिहास की कोई किताब उठा लीजिये। 1857 में रानी झांसी के साथ गद्दारी के मुद्दे पर सभी इतिहासकार एकमत हैं। आपके नये भगवान सावरकर ने भी अपनी किताब '1857 का स्वातंत्र समर' में रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे और अन्य लोगों के साथ सिंधिया की गद्दारी का जिक्र किया है। इतिहास आप पढ़िये https://t.co/kbgI0XPp54
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 6, 2023
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसपर पलटवार करते हुए जयराम रमेश को स्वतंत्रता सेनानी तात्या टोपे के वंशज द्वारा लिखी हुई किताब पढ़ने को कहा है। सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा, “कभी 1857 के वीर शहीद तात्या टोपे के वंशज पराग टोपे की खुद की लिखी किताब ‘Operation Red Lotus’ पढ़िए, ज्ञात हो जाएगा कि किस प्रकार हम मराठे- सिंधिया, पेशवा और झांसी के नेवालकर अंग्रेजों के विरुद्ध एक साथ थे। मराठा आज भी एक हैं। कृपया यह “विभाजनकारी” राजनीति बंद करें।”
दरअसल, दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच यह ट्विटर जंग जयराम रमेश के एक ट्वीट से शुरू हुई है। जयराम रमेश ने एक ट्वीट कर एक कविता की कुछ पंक्तियों शेयर की थी। जिसमें उन्होंने सिंधिया पर हमला किया था। जिसका पलटवार करते हुए रमेश को सिंधिया ने नसीहत दी कि वह कविताएं कम और इतिहास ज्यादा पढ़ें।
जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, “क्या वह (ज्योतिरादित्य सिंधिया) झांसी की रानी पर सुभद्रा कुमारी चौहान की अमर कविता भूल गए हैं? अंग्रेजों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी राजधानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी।”
इसके बाद सिंधिया ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की किताब ‘ग्लिप्सेज ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री’ का जिक्र करते हुए जवाब दिया। उन्होंने लिखा “कविताएं कम और इतिहास ज्यादा पढ़ें। इस प्रकार उन्होंने (मराठों ने) दिल्ली साम्राज्य को जीता। मराठा ब्रिटिश वर्चस्व को चुनौती देने के लिए बने रहे, लेकिन मराठा शक्ति ग्वालियर के महादजी सिंधिया की मृत्यु के बाद टुकड़े-टुकड़े हो गई।”
जानकारी दे दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला गया। जिसे जयराम रमेश ने भी रीट्वीट किया। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, “मामा जी गलती से सच बोल गए।” शिवराज सिंह चौहान इस वीडियो क्लिप में कहते हुए नजर आ रहे हैं, “सिंधिया परिवार की गद्दारी के कारण 1857 का स्वतंत्रता संग्राम सफल नहीं हुआ।”
जिसके बाद बीत दिन बुधवार, 5 अप्रैल को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “विपक्ष की पार्टी के नेता एक समुदाय के विरुद्ध ऐसे टिप्पणी करें कि पूर्ण समुदाय चोर है। उस समुदाय को अपमानित करें। हमारे पिछड़े वर्ग को कलंकित करें और उसके बाद ऐसे वक्तव्य दिए जाएं।”
“मैं मानता हूं कि जिस कांग्रेस पार्टी ने पिछड़े वर्ग को कलंकित और अपमानित करने का काम किया है, जिस कांग्रेस पार्टी ने हमारे सैनिकों की वीरता पर प्रमाण मांगा है। जिस कांग्रेस पार्टी ने ये वक्तव्य दिया है कि हमारे सीमावर्ती इलाके पर चीन के द्वारा हमारे सैनिकों की पिटाई हुई है। ऐसी कांग्रेस पार्टी की कोई विचारधारा नहीं बची है। ऐसी कांग्रेस पार्टी की केवल एक विचारधारा बची है और वो विचारधारा है एक देशद्रोही की विचारधारा और देश के विरुद्ध कार्य करने की विचारधारा।” जिसके बाद वह कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आ गए हैं।
Also Read: मांगलिक दोष के कारण विवाह में आ रही रुकावट, तो हनुमान जयंती पर करें ये उपाय
Also Read: पीएम मोदी ने बीजेपी को बताया हनुमान…, पार्टी के स्थापना दिवस के मौक पर प्रधानमंत्री की अहम बातें!
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.