संबंधित खबरें
वक्फ बिल पर बनी जेपीसी से 10 विपक्षी दलों के सांसदो को निलंबित किया गया,JPC में हुआ भारी हंगामा
प्राइवेट पार्ट में डाला ब्लेड और पत्थर…डांट से बचने के लिए लड़की ने गढ़ी ऐसी कहानी, केस सुलझाते-सुलझाते उड़े पुलिस के होश
जेल जा चुके AAP विधायक अमानतुल्लाह का बेटा फेंक रहा दबंगई, Video में देखें पुलिस ने कैसे निकाली हवा?
महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुआ बड़ा धमाका, हादसे में 5 कर्मचारियों के मरने की खबर
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, टीडीएस प्रणाली को खत्म करने की भाजपा नेता की याचिका खारिज
सुरक्षाबलों की लगी लॉटरी, गरियाबंद एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों पर था करोड़ों का इनाम, 1 करोड़ के इनामी को भी किया ढेर
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Unemployment Rate देश दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर मुंह बाएं खड़ी है। वहीं इस महामारी के चलते कई देशों में बेरोजगारी का संकट गहरा गया है। भारत में बेरोजगारी दर दिसंबर (2021) में रिकॉर्ड 7.91 फीसदी पर पहुंच गई है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के अनुसार यह दर बीते चार माह में सबसे ज्यादा है।
बता दें 2021 में अक्टूबर को छोड़कर बाकी 11 माह भारत में गांवों की तुलना में शहरों में ज्यादा बेरोजगारी रही। शहरों में काम करने की इच्छा और स्किल होने के बावजूद लोगों के पास कोई नौकरी नहीं है। ऐसे में ओमिक्रॉन की वजह से पाबंदियों का दौर लौटता है, तो देश में बेरोजगार युवाओं की संख्या और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। (Unemployment Rate)
आमतौर पर हर भारतीय की सोच होती है कि गांव में काम नहीं मिल रहा हो तो शहरों की तरफ कूच करो। शहरों में नौकरी के ज्यादा मौके होते हैं, ऐसे में शहरों में काम मिल जाएगा, लेकिन सीएमआईई की रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में अक्टूबर को छोड़ दें तो, बाकी 11 महीनों में शहरी बेरोजगारी दर ग्रामीण बेरोजगारी दर से ज्यादा रही है।
ग्रामीण बेरोजगारी दर कम होने की दो मुख्य वजह हैं। पहला अच्छा मौसम होने से दूसरी लहर के दौरान शहर से गांव आने वाले लोगों को खेतों में काम मिला। दूसरा यह है कि अलग-अलग राज्यों की सरकार ने भी मनरेगा के जरिए लोगों को रोजगार दिया। (Unemployment Rate)
भारत में सबसे कम बेरोजगारी दर सितंबर 2021 में 6.9 फीसदी थी। अक्टूबर में 7.8 फीसदी पर रही। नवंबर में ओवरआॅल बेरोजगारी दर 7 फीसदी रही। वहीं, दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 7.9 फीसदी पर पहुंच गई। भारत में सबसे ज्यादा दूसरी लहर के दौरान मई 2021 में बेरोजगारी दर 11.84 फीसदी रही।
सीएमआईई के सीईओ कहना है कि ‘दिसंबर में बड़ी तादाद में नए लोग रोजगार के लिए नौकरी खोजते हुए शहर आए। इनकी संख्या 85 लाख थी। इनमें 40 लाख को काम मिला, जबकि 45 लाख को काम नहीं मिला।’ (Unemployment Rate)
खरीफ फसल: (धान) की कटाई अक्टूबर में होने के बाद गांव के लोग शहर की तरफ काम के लिए लौटे। रबी फसल: गेहूं, जौ, सरसों, मसूर आदि की बुआई अक्टूबर-नवंबर माह में होती है। इसके बाद गांव के लोग काम के लिए शहर पहुंचे।
देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाला राज्य हरियाणा है। दिसंबर में हरियाणा की बेरोजगारी दर 34.1 फीसदी रही है। राजस्थान 27.1 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ दूसरे नंबर पर है। झारखंड तीसरे और बिहार चौथे स्थान पर है। वहीं, सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों की बात करें तो कर्नाटक 1.4 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे नंबर पर गुजरात है। (Unemployment Rate)
कोरोना महामारी के बाद 2020-21 में सबसे ज्यादा बेरोजगारी की मार असंगठित क्षेत्र के हॉकर और रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने वालों पर पड़ी है। 2019-20 की तुलना में 2020-21 में असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों की संख्या 14.5 फीसदी की दर से घटी है। सिर्फ कृषि क्षेत्र में 2021 में रोजगार की स्थिति सही रही है।
कृषि क्षेत्र में रोजगार की बात करें तो 2020 की तुलना में 2021 में 7.7 फीसदी की दर से वृद्धि हुई है। नौकरी और बिजनेस करने वालों के लिए भी 2021 साल सही नहीं रहा है। 2019 की तुलना में चार मुख्य सेक्टर बिजनेस, नौकरी, असंगठित क्षेत्र , कृषि की बात करें तो खेती-किसानी छोड़ बाकी सभी सेक्टर में बेरोजगारी बढ़ी है।
Also Read : Omicron New Symptoms ओमिक्रॉन के नए लक्षणों ने बढ़ाई चिंता, दिखें ये लक्षण तो रहें अलर्ट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.