होम / Odisha Cabinet: ओडिशा में मंत्रिमंडल के विभागों की घोषणा, जानें किसे क्या मिला? -IndiaNews

Odisha Cabinet: ओडिशा में मंत्रिमंडल के विभागों की घोषणा, जानें किसे क्या मिला? -IndiaNews

Raunak Kumar • LAST UPDATED : June 16, 2024, 12:47 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Odisha Cabinet: ओडिशा राजभवन द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार (14 जून) को अपने मंत्रिपरिषद को विभागों का आवंटन किया। जिसमें गृह, वित्त और कई अन्य विभाग अपने पास रखे। वहीं उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव को कृषि और किसान सशक्तिकरण तथा ऊर्जा विभागों का प्रभार दिया गया। दूसरी उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा, जो पहली बार विधायक बनी हैं। वो 16 सदस्यीय मंत्रिपरिषद में एकमात्र महिला हैं। उनको महिला एवं बाल विकास, मिशन शक्ति और पर्यटन विभाग सौंपा गया है।

Israel Army: दक्षिणी गाजा में इजरायली सेना पर बड़ा हमला, मारे गए 8 सैनिक -IndiaNews

ओडिशा में मंत्रिमंडल का बंटवारा

मोहन चरण माझी ने बुधवार (12 जून) को ओडिशा के पहले भाजपा मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मुख्यमंत्री के पास सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत, सूचना और जनसंपर्क, जल संसाधन और योजना और अभिसरण जैसे अन्य विभाग भी हैं। इसके अलाव वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश पुजारी को राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग दिया गया है। जबकि किसान नेता रबी नारायण नाइक को ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल विभाग दिए गए हैं। वहीं बयान में कहा गया है कि आदिवासी नेता नित्यानंद गोंड को स्कूल एवं जन शिक्षा, एसटी एवं एससी विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग दिए गए हैं।

G7 Summit: बिडेन-पोप फ्रांसिस के माथे पर लगी चोट, अर्जेंटीना के माइली ने दी अजीब प्रतिक्रिया -IndiaNews

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT