Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > Viral Wedding Video: 7 नहीं 8 वचन! दूल्हे ने शादी में लिया ऐसा अजीबो-गरीब वादा कि पुरी बारात हंस-हंसकर हो गई लोट-पोट

Viral Wedding Video: 7 नहीं 8 वचन! दूल्हे ने शादी में लिया ऐसा अजीबो-गरीब वादा कि पुरी बारात हंस-हंसकर हो गई लोट-पोट

8th Vow in Wedding: सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हे ने 7 नहीं बल्की 8 वचन लिए. आइए देखें वीडियो.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-12-06 21:09:58

Viral Wedding Video: दिल्ली में शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में हर कोई हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक सात वचन लेता है, लेकिन आज हम बात करने वाले है एक ऐसी अनोखे शादी की जो 7 नहीं बल्कि 8 वचन लेकर शादी संपन्न की है, जी हां सही सुना आपने. इस 8 वचन लेने वाले जोड़े के नाम है मंयक और दीया. दरअसल शादी के दौरान दुल्हे मंयक ने एक ऐसी अजीबो गरीब 8वें वचन को जोड़ा जिसे सुन दुल्हन के साथ-साथ वहां मौजूद रिश्तेदार हंस-हंस कर लोट पोट हो गए. यह 8वां वचन सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है.  ऐसे में आइए विस्तार से जानें की दुल्हे मंयक ने 8वें वचन में ऐसा क्या कहा?

क्या था 8वां वचन?

एक पारंपरिक हिंदू शादी में, जोड़ा आमतौर पर पवित्र अग्नि के चारों ओर घूमते हुए सात पवित्र वचन लेता है, जिन्हें सप्तपदी कहा जाता है.हालांकि, मयंक के “8वें वचन” जोड़ने से सेरेमनी में एक पर्सनल टच आ गया, और साथ ही एक ऐसी याद भी बन गई जो वे हमेशा याद रखेंगे. रस्मों के दौरान, उसने माइक पर कहा कि मैं उससे एक वचन बुलवाने वाला हूं, स्वीकार है, बुलवा लेना बाद में मना न कर पाए. उसका मतलब था कि वह उससे एक और वादा करवाना चाहता था. आठवें वचन के तौर पर दूल्हे ने कहा कि आज से कमरे में AC का टेम्परेचर मैं सेट करूंगा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जोड़े के दोस्तों और परिवार ने इस पल को वीडियो में कैद कर लिया, जो जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे 1.2 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिले. वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि मयंक ने एक वचन दिया और दीया को मानना ​​पड़ा और ओवरले टेक्स्ट में लिखा था कि 8वां वचन जोड़ा गया. यह वह वचन था जिसके लिए हम सब तैयार नहीं थे.

View this post on Instagram

A post shared by Shaadi Reelz | Wedding Content Creator (@shaadireelz)

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

एक यूज़र ने लिखा कि उसके मन में ‘लेकिन AC कितने टाइम चलेगा यह हम डिसाइड करेंगे. दूसरे ने मज़ाक में कहा कि भाई कितना सेट करना है वह पत्नी डिसाइड करेगी. तीसरे ने हंसने वाले इमोजी के साथ लिखा कि भाई बहुत भारी वचन हो गया.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?