क्या था 8वां वचन?
एक पारंपरिक हिंदू शादी में, जोड़ा आमतौर पर पवित्र अग्नि के चारों ओर घूमते हुए सात पवित्र वचन लेता है, जिन्हें सप्तपदी कहा जाता है.हालांकि, मयंक के “8वें वचन” जोड़ने से सेरेमनी में एक पर्सनल टच आ गया, और साथ ही एक ऐसी याद भी बन गई जो वे हमेशा याद रखेंगे. रस्मों के दौरान, उसने माइक पर कहा कि मैं उससे एक वचन बुलवाने वाला हूं, स्वीकार है, बुलवा लेना बाद में मना न कर पाए. उसका मतलब था कि वह उससे एक और वादा करवाना चाहता था. आठवें वचन के तौर पर दूल्हे ने कहा कि आज से कमरे में AC का टेम्परेचर मैं सेट करूंगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर रिएक्शन