Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > जब सोकर उठी महिला, छाती पर कुंडली मारकर बैठा मिला 8 फुट लंबा अजगर; जानिए क्या है ये रूह कंपा देने वाला मामला

जब सोकर उठी महिला, छाती पर कुंडली मारकर बैठा मिला 8 फुट लंबा अजगर; जानिए क्या है ये रूह कंपा देने वाला मामला

Python on Woman Chest: अगर आप सुबह सोकर उठे और आपके ऊपर सांप लेटा हुआ मिले, तो आपका कैसा लगेगा? ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला के साथ हुआ. जानिए क्या है ये दिल दहला देने वाला मामला.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: January 19, 2026 13:46:56 IST

Mobile Ads 1x1

Python In Bedroom: ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में एक महिला को आधी रात एक डरावने अनुभव का सामना करना पड़ा. जब वह सोकर उठी, तो उसने देखा कि आठ फुट लंबा एक अजगर उसके बेडरूम में घुस आया और उसके पेट और छाती पर कुंडली मारकर बैठ हुआ है. ये देख महिला पूरी तरह सन्न हो गई. जानिए आखिर फिर क्या हुआ.

महिला ने क्या बताया?

ब्रिस्बेन की रहने वाली महिला राहेल ब्लूर ने बीबीसी को बताया कि जब उसे कुछ अपने पेट पर भारी महसूस हुआ,  तो उसने समझा कि ये भारी वजह उनके पेट डॉग का है. लेकिन जब उन्होंने उसे सहलाया और हाथ बढ़ाया, तो उन्हें कुछ चिकना और हिलता हुआ शरीर महसूस हुआ. 

पति ने पत्नी को किया आगाह

जब राहेल ब्लूर के पति ने उनके ऊपर बैठे अजगर को देखा. तो उन्होंने महिला से कहा, ‘हिलना मत. तुम्हारे ऊपर लगभग 8 फीट लंबा अजगर है.’ इसके बाद महिला के पति ने  बताया कि सबसे पहले उन्होंने पेट डॉग को वहां से हटाया, क्योंकि डॉग, अजग पर हमला कर सकते थे. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को सलाह दी कि वह सांप को डराए बिना चादर के नीचे से बाहर निकल आए. 

घर में कैसे घुसा अजगर?

महिला का मानना ​​है कि अजगर खिड़की के शटर से होते हुए बेडरूम में घुसा होगा और फिर बिस्तर पर गिर गया होगा. ये कार्पेट अजगर चढ़ने में माहिर होते हैं और छतों, पेड़ों और बालकनियों तक पहुंचने के लिए जाने जाते हैं. महिला के पति ने सांप पकड़ने में माहिर वालों को बुलाया, जो मौके पर पहुंचे और अजगर को सुरक्षित रूप से हटा दिया. हालांकि, आपको बता दें कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई और सांप को बाद में रिहायशी इलाकों से दूर झाड़ियों वाले इलाके में छोड़ दिया गया. आपको बता दें कि गर्म महीनों में, सांप अधिक सक्रिय होते हैं और चूहे, पक्षी या आश्रय की तलाश में घरों के करीब आ सकते हैं.

MORE NEWS

 

Home > अजब गजब न्यूज > जब सोकर उठी महिला, छाती पर कुंडली मारकर बैठा मिला 8 फुट लंबा अजगर; जानिए क्या है ये रूह कंपा देने वाला मामला

Archives

More News