Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > दादा-दादी का सपना हुआ पूरा, पोते ने अचानक कराया दुबई का हवाई सफर

दादा-दादी का सपना हुआ पूरा, पोते ने अचानक कराया दुबई का हवाई सफर

पोते ने अपने दादा-दादी को Dubai Trip का सरप्राइज देकर सबका दिल जीत लिया है.उनके लिए यह पहली Flight थी.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: January 17, 2026 19:14:47 IST

Mobile Ads 1x1

viral Video :आजकल की जिंदगी में जहां लोग अपने परिवार को समय नहीं पा रहे है , वहीं सोशल मीडिया पर एक दिल जीत लेने वाली (video) सामने आई है. एक पोते ने अपने दादा-दादी को सरप्राइज देने के लिए कुछ ऐसा किया कि हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है.

इस युवक ने अपने दादा-दादी के लिए दुबई Surprise Trip प्लान की. सबसे खास बात यह है कि उन बुजुर्गों के लिए यह उनकी जिंदगी की पहली हवाई यात्रा (First Flight) थी. जैसे ही दादा-दादी को पता चला कि वे विदेश घूमने जा रहे है, उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए थे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे वे दोनों पहली बार हवाई जहाज में बैठकर घबरा भी रहे है और बेहद खुश भी है. दुबई की ऊंची इमारतों और खूबसूरत नज़ारों के बीच बिताए गए इन पलों ने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया है. लोगों का कहना है कि बड़े-बुजुर्गों को इस उम्र में अपनी संतानों से सिर्फ प्यार और साथ की ही उम्मीद होती है. यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि परिवार के साथ बिताई गई  Memories दुनिया की सबसे कीमती चीज होती है.    

MORE NEWS

Home > अजब गजब न्यूज > दादा-दादी का सपना हुआ पूरा, पोते ने अचानक कराया दुबई का हवाई सफर

दादा-दादी का सपना हुआ पूरा, पोते ने अचानक कराया दुबई का हवाई सफर

पोते ने अपने दादा-दादी को Dubai Trip का सरप्राइज देकर सबका दिल जीत लिया है.उनके लिए यह पहली Flight थी.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: January 17, 2026 19:14:47 IST

Mobile Ads 1x1

viral Video :आजकल की जिंदगी में जहां लोग अपने परिवार को समय नहीं पा रहे है , वहीं सोशल मीडिया पर एक दिल जीत लेने वाली (video) सामने आई है. एक पोते ने अपने दादा-दादी को सरप्राइज देने के लिए कुछ ऐसा किया कि हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है.

इस युवक ने अपने दादा-दादी के लिए दुबई Surprise Trip प्लान की. सबसे खास बात यह है कि उन बुजुर्गों के लिए यह उनकी जिंदगी की पहली हवाई यात्रा (First Flight) थी. जैसे ही दादा-दादी को पता चला कि वे विदेश घूमने जा रहे है, उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए थे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे वे दोनों पहली बार हवाई जहाज में बैठकर घबरा भी रहे है और बेहद खुश भी है. दुबई की ऊंची इमारतों और खूबसूरत नज़ारों के बीच बिताए गए इन पलों ने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया है. लोगों का कहना है कि बड़े-बुजुर्गों को इस उम्र में अपनी संतानों से सिर्फ प्यार और साथ की ही उम्मीद होती है. यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि परिवार के साथ बिताई गई  Memories दुनिया की सबसे कीमती चीज होती है.    

MORE NEWS