Ajab Gajab News: आज हम बात करने वाले है एक ऐसे शख्स की, जिसका नाम इतना लंबा है कि वह विश्व रिकॉर्ड बन गया.
World Longest Name
लॉरेंस वॉटकिंस का सपना बचपन से ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाने का था. लेकिन न तो वो सबसे लंबे थे, न सबसे बलशाली और न ही किसी खेल में रिकॉर्ड तोड़ सकते थे। ऐसे में उन्होंने एक अनोखा रास्ता चुना दुनिया का सबसे लंबा नाम रखने का.
साल 1990 में, जब वॉटकिंस 24 साल के थे, तब वे ऑकलैंड सिटी की एक लाइब्रेरी में काम करते थे। वहीं से इस अनोखी कहानी की शुरुआत हुई. उन्होंने बच्चों के नामों की किताबों, माओरी डिक्शनरी और अपने साथियों की मदद से सैकड़ों अनोखे नाम इकट्ठा करने शुरू किए. इनमें यूरोपीय, माओरी, सामोअन, जापानी और चीनी नाम शामिल थे.
लॉरेंस ने अपने नाम में इन सभी नामों को जोड़ने के लिए लगभग 400 डॉलर खर्च किए और रजिस्ट्रेशन की अर्जी डाली. ऑकलैंड रजिस्ट्रार ने इसे मंजूरी दे दी, लेकिन वेलिंगटन के रजिस्ट्रार जनरल ने अर्जी खारिज कर दी. वॉटकिंस ने हार नहीं मानी. मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा और अंत में फैसला उनके हक में आया. इसी के साथ उन्होंने दुनिया का सबसे लंबा नाम रखने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
वॉटकिंस का नाम इतना लंबा है कि उनकी शादी के दौरान विवाह अधिकारी को पूरा नाम पढ़ने में 20 मिनट से ज्यादा का समय लग गया. मेहमानों के लिए यह किसी रोमांचक अनुभव से कम नहीं था. यही वह पल था जिसने उनके रिकॉर्ड को और भी मशहूर बना दिया.
उनका रिकॉर्ड इतना अनोखा था कि न्यूजीलैंड सरकार को इस पर नया कानून बनाना पड़ा. सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि अब कोई भी व्यक्ति इतना लंबा नाम नहीं रख सकेगा. यानी अब उनका रिकॉर्ड तोड़ा नहीं जा सकता.
1998 में वॉटकिंस ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए. आज वे अपनी पहचान अपने लंबे नाम से ही बनाते हैं. उनका नाम न केवल रिकॉर्ड बुक में दर्ज है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी है कि जुनून और दृढ़ता से कोई भी सपना सच किया जा सकता है. लॉरेंस वॉटकिंस की कहानी केवल एक रिकॉर्ड की नहीं, बल्कि उस इंसान की है जिसने अपनी सोच को हकीकत में बदलकर इतिहास रच दिया.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…