इतिहास की किताबों में अक्सर मुगल साम्राज्य की जीत उसके वास्तु कला और शानो शौकत की बात की जाती है लेकिन उस समय की असली कहानी महलों की ऊंची दीवारों के पीछे छुपी होती थी. इन दीवारों के अंदर सबसे रहस्यमई जगह थी हरम बाहर से ये जगह बहुत ही सुनहरी दुनिया जैसी जहाँ सुंदर बेगमें, रखैलें और दासियाँ रहती थीं लेकिन अगर इसकी असलियत की बात करें तो यह एक सुनहरी जेल से काम नहीं थी.
हरम को अक्सर विलासिता की जगह माना जाता था जहां पर महिलाओं को बहुत सुंदर-सुंदर रेशमी कपड़े महंगे आभूषण और तरह-तरह की सुविधा मिलती थी इसके पीछे का सच यह था कि वो लोग अपनी मर्जी से कहीं आ जाना नहीं सकती है. बाहर की दुनिया उनके लिए बिल्कुल बंद है उनका हर एक दिन बादशाह के ऑर्डर्स की राजनीति पर निर्भर करता था बस यही वजह थी कि जो बाहर से रानी जैसी जिंदगी दिखती है वह असल में जंजीरो से बंधी हुई हुआ करती थी.
हरम केवल सुंदर महिलाओं का ठिकाना ही नहीं है बल्कि सत्ता और राजनीति का एक बहुत बड़ा केंद्र हुआ करता था. यहां बेगम एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगी रहती थी. मुकाबले सिर्फ सुंदरता तक कि नहीं बल्कि यह भी था की बादशाह के करीब कौन है और किसका बेटा आगे चलकर तख़्त पर बैठेगा इसी का असली खेल हुआ करता था महल की दीवारों के भीतर जलन बदला और सजी से पलती रहती थी.
रहस्य और सुरक्षा की थी सख्त व्यवस्था
हरम को लेकर सबसे बड़ी और दिलचस्प बात यह होती थी कि उनकी सुरक्षा काफी सख्त हुआ करती थी. यहां पर कोई भी बाहर का पुरुष प्रवेश नहीं कर सकता था और इसकी देखरेख ट्रांसजेंडर और खास महिलाएं किया करती थी. हर कमरे और गलियारे पर नजर जाती थी. बाहर की दुनिया को यह पता भी नहीं था कि अंदर महिला रो रही है या फिर हंस रही है.
अगर सिर्फ ऐसा बोलै जाए की हरम में महिलाएं कैद ही थी तो ये आधा सच हैं क्यूंकि यहाँ की महिलाओं में काफी हुनर था कुछ कविता लिखती थी, कुछ पेंटिंग किया करती थी. हिस्ट्री को देखा जाएं तो नूरजहां इसका एक अच्छा एक्साम्प्ल हैं
Jayalalithaa Death Mystery: अपने जमाने की सिनमा स्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता…
Ayushman Card Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लोगों को 5…
What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे.…
Dhurandhar Facing Content Delivery Issues: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को कंटेंट डिलीवरी में काफी…
Dhurandhar Controversy: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज…
Cold Wave Alert: उत्तर भारत के लोगों को ठंड से जरा भी राहत नहीं मिलती…