मुग़ल हरम कहता है कि हिस्ट्री सिर्फ युद्ध की कहानी नहीं है यहां पर कुछ ऐसी कहानी भी होती है जो दीवारों के पीछे दबकर रह जाती हैं. हरम बाहर से जितना रौशन था, अंदर से उतना ही अंधकारमय भी था.
इतिहास की किताबों में अक्सर मुगल साम्राज्य की जीत उसके वास्तु कला और शानो शौकत की बात की जाती है लेकिन उस समय की असली कहानी महलों की ऊंची दीवारों के पीछे छुपी होती थी. इन दीवारों के अंदर सबसे रहस्यमई जगह थी हरम बाहर से ये जगह बहुत ही सुनहरी दुनिया जैसी जहाँ सुंदर बेगमें, रखैलें और दासियाँ रहती थीं लेकिन अगर इसकी असलियत की बात करें तो यह एक सुनहरी जेल से काम नहीं थी.
हरम को अक्सर विलासिता की जगह माना जाता था जहां पर महिलाओं को बहुत सुंदर-सुंदर रेशमी कपड़े महंगे आभूषण और तरह-तरह की सुविधा मिलती थी इसके पीछे का सच यह था कि वो लोग अपनी मर्जी से कहीं आ जाना नहीं सकती है. बाहर की दुनिया उनके लिए बिल्कुल बंद है उनका हर एक दिन बादशाह के ऑर्डर्स की राजनीति पर निर्भर करता था बस यही वजह थी कि जो बाहर से रानी जैसी जिंदगी दिखती है वह असल में जंजीरो से बंधी हुई हुआ करती थी.
हरम केवल सुंदर महिलाओं का ठिकाना ही नहीं है बल्कि सत्ता और राजनीति का एक बहुत बड़ा केंद्र हुआ करता था. यहां बेगम एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगी रहती थी. मुकाबले सिर्फ सुंदरता तक कि नहीं बल्कि यह भी था की बादशाह के करीब कौन है और किसका बेटा आगे चलकर तख़्त पर बैठेगा इसी का असली खेल हुआ करता था महल की दीवारों के भीतर जलन बदला और सजी से पलती रहती थी.
रहस्य और सुरक्षा की थी सख्त व्यवस्था
हरम को लेकर सबसे बड़ी और दिलचस्प बात यह होती थी कि उनकी सुरक्षा काफी सख्त हुआ करती थी. यहां पर कोई भी बाहर का पुरुष प्रवेश नहीं कर सकता था और इसकी देखरेख ट्रांसजेंडर और खास महिलाएं किया करती थी. हर कमरे और गलियारे पर नजर जाती थी. बाहर की दुनिया को यह पता भी नहीं था कि अंदर महिला रो रही है या फिर हंस रही है.
अगर सिर्फ ऐसा बोलै जाए की हरम में महिलाएं कैद ही थी तो ये आधा सच हैं क्यूंकि यहाँ की महिलाओं में काफी हुनर था कुछ कविता लिखती थी, कुछ पेंटिंग किया करती थी. हिस्ट्री को देखा जाएं तो नूरजहां इसका एक अच्छा एक्साम्प्ल हैं
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…