<

Nostradamus Predictions 2026: एशिया से यूरोप तक मचेगी तबाही! क्या 2026 में खत्म हो जाएगी दुनिया? रहस्य बनीं 6 भविष्यवाणियां

Nostradamus 2026 Predictions: दुनिया के महान भविष्यकर्ता नोस्त्रदामस की साल 2026 को लेकर रहस्यमयी भविष्यवाणियां चर्चा में हैं. 16वीं सदी के फ्रांसीसी चिकित्सक और भविष्यकर्ता की भविष्यवाणियों ने एशिया से लेकर यूरोप तक के लोगों को डरा दिया है.

Nostradamus 2026 Predictions: भविष्वाणियों को लेकर हमेशा मतभेद रहा है और संदेह भी. बावजूद इसके कि कई बार महान ज्योतिषाचार्यों की भविष्यवाणियां बिल्कुल सटीक निकलती हैं. विज्ञान भी इसे नहीं मानता है, क्योंकि वह तथ्यों और तर्कों को तरजीह देता है. सर्वाधिक चर्चित भविष्यकर्ता की बात करें तो नोस्त्रदामस (Michel de Nostredame) का नाम सबसे आगे हैं. बाबा वेंगा भी है, जिनका जिक्र भी अक्सर किया जाता है. नोस्त्रदामस दरअसल 16वीं सदी के फ्रांसीसी चिकित्सक है. बतौर भविष्यकर्ता उन्होंने अपनी कविताओं (Les Prophéties) के जरिये भविष्य की घटनाओं के बारे में बताया है. लंदन की आग, फ्रांसीसी क्रांति और 9/11 हमलों के बारे में कहा जाता है कि इसकी भविष्यवाणी तो नोस्त्रदामस पहले ही कर चुके थे. उनकी कविताओं में भविष्य की बातों को लेकर मतभेद रहा है. बावजूद इसके साल 2026 को लेकर उनकी भविष्यवाणी इन चर्चा में है.

दुनिया 2026 में खत्म हो जाएगी? सोशल मीडिया में कुछ महीने से यह तेजी से वायरल हो रहा है. यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की बातों लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हो. हर 5 से 10 साल के बीच इस तरह चर्चा शुरू हो जाती है कि दुनिया खत्म होने वाली है. पिछले महीनों से लोगों के बीच एक तरह से यह जुमला बन गया है. इस बीच वर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही नोस्त्रदमस की रहस्यमयी भविष्यवाणियों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. उनकी भविष्यवाणियों की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. 16वीं सदी के फ्रांसीसी ज्योतिषी मिशेल डी नोस्ट्रेदाम (इन्हें नास्त्रेदामस/नोस्त्रेदामस के नाम से जाना जाता है) की वर्ष 2026 को लेकर भविष्यवाणियां सामने आने के बाद खासकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.

बिजली की तरह गिरेगा कौन सा राजनेता/तानाशाह

नोस्त्रदामस की एक पंक्ति के अनुसार, एक लोकप्रिय और बड़ा व्यक्ति बिजली की तरह गिराया जाएगा. यह बात उनकी किताब सेंचुरी की 26वीं चौपाई में लिखी गई है. इस किताब के अनुसार, दिन के उजाले में एक महान व्यक्ति बिजली से मारा जाएगा. लोग इसके मायने निकाल रहे हैं. कहा जा रहा है कि किसी देश के बड़े नेता की हत्या हो सकती है या फिर फिर किसी देश में बड़ा राजनीतिक तख्तापलट हो सकता है.

रक्त से लबालब होगा टिसिनो

नोस्त्रदामस की 2026 से संबंधित एक भौगोलिक रूप से विशिष्ट कविता में चेतावनी दी गई है कि स्विट्जरलैंड का टिसिनो क्षेत्र रक्त से लबालब हो जाएगा. टिसिनो स्विट्ज़रलैंड के सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक है. स्विट्ज़रलैंड का ज़्यादातर जगहें लोगों के साथ-साथ बर्फीली पहाड़ियों से भरी हैं. यहां पर बड़ी संख्या में गाय भी मिलती है. टिसिनो जगह धूप, रंगों और संस्कृति का एक ताज़ा एहसास कराती है. यहां पर इतालवी बोली जाती है. यहां पर बता दें कि यूरोप के देश भी आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं. फ्रांस में तो कई बार जनता सड़कों पर उतर चुकी है. फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ बड़ी नाराजगी है. 

मधुमक्खियों का विशाल झुंड

नोस्त्रदामस की एक और भविष्यवाणी में चेताया गया है कि मधुमक्खियों का विशाल झुंड उठेगा और रात में घात लगाकर हमला करेगा. अब सोशल मीडिया पर लोग मधुमक्खियों के झुंड का मतलब निकालने में लगे हैं. लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि किसी देश में जनता बगावत करेगी और उसका अंजाम बुरा होगा. इससे पहले ऐसा नजारा भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश और नेपाल में देखा जा चुका है.

क्या पुतिन का किया था जिक्र

नोस्त्रदामस की किताब में Seven months great war, people dead through evil/ Rouen, Evreux the King will not fail. लिखा गया है. इसे लोग रूस-यूक्रेन युद्ध से जोड़ कर देख रहे हैं. कुछ लोग इसे पुतिन और किसी पश्चिमी लीडर की 7 महीने तक लड़ाई जारी रखने की बात से जोड़ रहे हैं. फ्रांस के शहर Rouen और Evreux का जिक्र है. नोस्त्रदामस ने पहले “दो शहरों में अभूतपूर्व तबाही” कहा था, जिसे हिरोशिमा-नागासाकी से जोड़ा गया था.

कई देशों में राजनीतिक संकट की आहट

भारत के पड़ोसी देशों बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता का दौर जारी है. बांग्लादेश और नेपाल में तो तख्तापटल तक हो चुकी है. पाकिस्तान की बात करें तो इस देश में अप्रत्यक्ष तौर पर सेना का शासन है, इसलिए जनता सत्ता के खिलाफ सड़कों पर उतरती है. पाकिस्तान की जनता शाहबाज शरीफ सरकार से खुश नहीं है. कई बार सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन  भी कर चुकी है. पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है. ऐसे में यहांं भी राजनीतिक बदलाव हो तो ताज्जुल नहीं होना चाहिए.

क्यों मिलती है नोस्त्रदामस को तवज्जो

दुनिया के महान भविष्यकर्ताओं में से एक नोस्त्रदामस इससे पहले जर्मनी में खूंखार तानाशाह हिटलर के सत्ता में आने और अमेरिका में 9/11 हमलों के अलावा कोविड-19 जैसी महामारी का भी जिक्र अपनी कविताओं में कर चुके हैं. बता दें कि नोस्त्रदामस की सबसे प्रसिद्ध किताब ले प्रोफेसीज साल 1555 में प्रकाशित हुई थी. इस बुक में 942 कवितानुमा चौपाइयां हैं, जिन्हें लोग आज भी दुनिया की घटनाओं से जोड़कर देखते हैं. बताया जाता है कि वर्ष 2025 के लिए नोस्त्रदामस पहले ही रूस-यूक्रेन युद्ध के अंत, पृथ्वी से टकराने वाले एस्टेरॉयड, ब्राजील में प्राकृतिक आपदाओं और एक ‘प्राचीन प्लेग‘ के दोबारा फैलने जैसी घटनाओं का जिक्र कर चुके हैं.

JP YADAV

जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है. अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं.कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. सामाजिक मुद्दों पर 'रेडी स्टडी गो' नाटक हाल ही में प्रकाशित हुआ है. टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है. वर्तमान में indianews.in में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत हैं.

Share
Published by
JP YADAV

Recent Posts

किस टिकटॉकर के डीपफेक वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई खलबली? कहा- “मेरी छवि को किया जा रहा है खराब”

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video On Social Media) हो रहे टिकटॉकर अलीना…

Last Updated: January 28, 2026 17:14:22 IST

वेदों से लेकर रामचरितमानस तक, दिल्ली में गूंजा मुरारी बापू का संदेश

नई दिल्ली, जनवरी 28: प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और सनातन धर्म की प्रखर आवाज मोरारी बापू…

Last Updated: January 28, 2026 17:09:40 IST

कम कीमत में करना चाहते हैं एडवेंचर बाइक का सपना पूरा, ये 4 बाइकें रहेंगी आपके लिए बेस्ट और किफायती

युवाओं में तो एडवेंचर बाइकों का खासा क्रेज रहता है. आज हम आपको कुछ ऐसी…

Last Updated: January 28, 2026 17:06:10 IST

शरीर पर दर्जनों स्टार और पिंक टियारा, ‘ब्लिट्ज’ की मासूमियत ने लोगों का जीता दिल, किंडरगार्टन में दिखा पुलिस डॉग का cute रूप

K9 सार्जेंट ब्लिट्ज नामक पुलिस कुत्ते की एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल…

Last Updated: January 28, 2026 17:05:54 IST

कौन सा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं सिंगर अरिजीत सिंह? कितनी है कीमत, देखें फीचर्स

जब से सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगर से सन्यास लिया है, लोग उनके बारे…

Last Updated: January 28, 2026 17:01:56 IST

Ajit Pawar Plane Crash: क्या प्राइवेट प्लेन यात्रियों को भी मिलता है इंश्योरंस कवर? जानें क्या है नियम और कितना मिलता है मुआवजा?

Private Jet Insurance Coverage: क्या प्राइवेट प्लेन के पैसेंजर भी इंश्योरेंस से कवर होते हैं? किस…

Last Updated: January 28, 2026 16:54:53 IST