मालिक… बस थोड़ा-सा ट्रक पलट गया! वायरल ड्राइवर का पूरा खुलासा, आख़िर उस दिन हुआ क्या था?

सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है कि आपको कभी पता नहीं चलता कि क्या वायरल हो जाएगा. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेज़ी से फैला जिसमें एक हाईवे पर एक पलटा हुआ ट्रक दिखाया गया था. लेकिन असली चर्चा ट्रक या एक्सीडेंट के बारे में नहीं थी, बल्कि ड्राइवर के बेफिक्र रवैये के बारे में थी. वीडियो में ड्राइवर शांति से अपने मालिक से कहता है, ‘मालिक… ट्रक बस थोड़ा सा पलट गया है.’ यह कैज़ुअल अंदाज लोगों को इतना मज़ेदार लगा कि सबके चेहरे पर मुस्कान आ गई.

लेकिन क्या यह वीडियो असली था नहीं? यह वीडियो मध्य प्रदेश के रीवा के कंटेंट क्रिएटर मनीष पटेल ने बनाया था. मनीष ने बताया कि यह वीडियो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड था और शूटिंग के दौरान उन्हें कोई अंदाज़ा नहीं था कि यह इतना ज़्यादा वायरल हो जाएगा.

मनीष ने बताया कि उस दिन क्या हुआ था

मनीष बताते है कि वह एक शूट के लिए वाराणसी जा रहे थे, जब उन्होंने रास्ते में एक पलटा हुआ ट्रक देखा और ड्राइवर भी वही मौजूद था और उसने मनीष को पहचान लिया था. तभी उन्हें ड्राइवर और मालिक के बीच बातचीत का एक छोटा वीडियो बनाने का मज़ेदार आइडिया आया है. उन्होंने इसे फेसबुक पर पोस्ट किया, जहां इसे 40 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिले है. इसके बाद किसी ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया, और फिर पूरा इंटरनेट इस क्लिप से भर गया है.

रीवा से वायरल स्टार बनने का सफर

मनीष कहते हैं कि उनका शुरुआती सफर आसान नहीं था. छोटे बजट में वीडियो बनाना, ग्रामीण माहौल में कंटेंट बनाना और सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाना, यह सब धीरे-धीरे हुआ है. शुरुआत में उनके पास अच्छे इक्विपमेंट नहीं थे. आज भी वह रील्स अपने मोबाइल फोन से शूट करते हैं, जबकि YouTube कंटेंट और गानों के लिए कैमरे का इस्तेमाल करते है. उनके ग्रुप में आज़ाद पटेल, विवेक बिन, प्रांशु यादव और अंकित पटेल भी शामिल है.

रीवा से अचानक वायरल स्टार बनने पर मनीष कहते है कि लोग उन्हें पहचानने लगे है. जिससे उन्हें गर्व महसूस होता है लेकिन साथ ही उनकी ज़िम्मेदारी भी बढ़ गई है. वह कहते हैं कि इस वीडियो ने न सिर्फ़ उनकी लोकप्रियता बढ़ाई है, बल्कि बघेली भाषा की लोकप्रियता भी बढ़ाई है.

उनके मुताबिक यह वायरल होना अचानक हुआ, लेकिन कंटेंट बनाना उनका लंबे समय से सपना था. मनीष कहते हैं कि आने वाले समय में वह ड्रग्स की लत छुड़ाने पर आधारित एक नया गाना रिलीज कर रहे है. वे भविष्य में बघेली भाषा में एक फ़िल्म बनाने की भी योजना बना रहे है. वे कहते हैं कि पहले उनके काम के लिए उतने ज़्यादा दर्शक या पहचान नहीं थी, लेकिन अब उन्हें लगता है कि दर्शक उनके क्रिएशन्स को बड़े पैमाने पर देखने के लिए तैयार है.

26 साल के मनीष ने 12वीं क्लास के बाद BCA की डिग्री पूरी की. लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्हें अपने करियर को लेकर अनिश्चितता थी. तभी उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर वीडियो बनाना शुरू किया था. छह-सात साल की कड़ी मेहनत के बाद अब उन्हें पूरे देश में पहचान मिल गई है.

Mohammad Nematullah

मोहम्मद नेमतुल्लाह, एक युवा पत्रकार हैं. इन्होंने आईटीवी नेटवर्क में इंटर्नशिप की और अब इंडिया न्यूज़ में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रहे हैं. इन्हें सामाजिक मुद्दों और राजनीति के अलावा अन्य विषयों पर भी लिखने में पारंगत हासिल है. इनका मानना है कि पत्रकारिता का असली मकसद सच्ची और साफ़ जानकारी लोगों तक पहुंचाना हैं.

Share
Published by
Mohammad Nematullah

Recent Posts

Prada का ₹84,000 वाला सैंडल, इंडिया में लॉन्च से पहले ही शुरू हुआ तुफान-लोग बोले, ये पहनें या संभालकर रखें?

Prada Sandal: प्राडा के सीनियर एग्जीक्यूटिव, लोरेंजो बर्टेली ने बताया कि सैंडल का यह खास…

Last Updated: December 13, 2025 06:02:53 IST

अब शराब की एक घूंट पीने के लिए भी बीबी से लेना होगा इजाजत? जानें क्या है BNS कानून जिसका नाम सुनते ही कांपते हैं पियक्‍कड़ पति

एक पत्नी अपने शराबी पति के खिलाफ क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (BNS) के सेक्शन 85B के…

Last Updated: December 13, 2025 05:39:53 IST

‘पल्स कहां गई?’ KBC में अमिताभ बच्चन की नाड़ी गायब देखकर एक्ट्रेस हुई हैरान,बिग बी ने खुद बताया पूरा सच

Amitabh Bachchan: आजकल कौन बनेगा करोड़पति 13 का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो…

Last Updated: December 13, 2025 05:33:17 IST

मंदिर से घर लौटते हुए बिल्कुल भी ना बजाए घंटी, सारी पूजा-पाठ हो जाएगी व्यर्थ! जानें कारण

Puja-Path Niyam: मंदिर तो हर कोई जाता है, लेकिन अगर आपने मंदिर से लौटते वक्त…

Last Updated: December 13, 2025 05:23:53 IST

RBI का नया सर्कुलर: UPI पेमेंट के लिए PIN या FaceID की ज़रूरत होगी?

UPI Payment Feature: UPI लेनदेन पर PIN या FaceID जैसे अतिरिक्त ऑथेंटिकेशन की ज़रूरत हो…

Last Updated: December 13, 2025 05:22:21 IST

IND vs SA 3rd T20: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कब-कहां होगा तीसरा टी20 मैच, टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव!

IND vs SA 3rd T20: भारत बनाम साउथ अफ्रीका का तीसरा टी20 मुकाबला धर्मशाला का…

Last Updated: December 13, 2025 05:21:16 IST