ना भारत ना पाकिस्तान एक कलाकर ने बदल डाली दुनिया, बनाया ऐसा मैप देख दंग रह गए लोग; वायरल हो रहा है नक्शा

Wild World Map: एक्स पर ज़्यादातर लोगों को यह आइडिया बहुत पसंद आया हैं. कई यूज़र्स खुश थे कि यह कोई AIआर्ट नहीं बल्कि असली मेहनत से बना आर्ट वर्क है.

Wild World Map:  एक माता-पिता अपने बेटे के कमरे के लिए एक वर्ल्ड मैप ढूंढ रहे थे लेकिन वे किसी आम नक्शे से संतुष्ट नहीं थे. उन्हें ऐसा नक्शा चाहिए था जिसमें पॉलिटिकल बॉर्डर न हों. आखिरकार उन्हें वो नक्शा मिल ही गया. जिसमें देश-सीमाएं नहीं थीं.बल्कि पूरी दुनिया में फैले 1642 जंगली जानवर दिखाए गए थे.

इस नक्शे की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की गई और देखते ही देखते यह लगभग 40 लाख बार देखी जा चुकी है. एक्स यूज़र @cardamomkiss नक्शे पोस्ट किया.

नक्शे को पोस्ट करके कैप्शन में यूजर ने लिखा  कि “मैं अपने बेटे के कमरे के लिए एक वर्ल्ड मैप ढूंढ रही थी. मै मैप्स को लेकर बहुत चूजी हूं. आखिरकार मुझे एक शानदार नक्शा मिल गया  इसमें कोई पॉलिटिकल बॉर्डर नहीं है, सिर्फज्योग्राफिकल फीचर और 1,642 वाइल्ड एनिमल हैं.पोस्ट लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

किसने बनाया है ये नक्शा?

इस अनोखे नक्शे के पीछे कलाकार एंटोन थॉमस हैं. उन्होंने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए माता-पिता का धन्यवाद किया. उन्होने इस मैप को खरीदने के लिए एक लिंक भी शेयर किया.

इस नक्शे की खासियत क्या है?

एंटोन थॉमस ने बताया कि यह नक्शा पूरी तरह हाथ से बनाया गया है और इसे पूरा करने में उन्हें 3 साल लगे हैं. उन्होंने कलर पेंसिल और पेन से हर जानवर को उसके प्राकृतिक इलाके में बनाया है. उनकी वेबसाइट के अनुसार वाइलड वर्ल्ड मैप में 1642 जंगली जानवर हैं जो अपने-अपने प्राकृतिक आवास में घूमते हुए दिखाए गए हैं.

थॉमस ने यह भी बताया कि यह नक्शा उनका बचपन का सपना था. इसमें न तो इंसान हैं, ना ही शहर है और ना ही कोई सीमाएं हैं. इस मैप में सिर्फ प्रकृति और जंगल हैं. वेबसाइट पर नक्शे को लेकर लिखा है कि यह नक्शा प्रकृति का उत्सव है.यह आज की दुनिया को दिखाता है ऐसी दुनिया जिसे हम प्यार कर सकते हैं और बचा सकते हैं.

X पर लोगों की प्रतिक्रिया

एक्स पर ज़्यादातर लोगों को यह आइडिया बहुत पसंद आया हैं. कई यूज़र्स खुश थे कि यह कोई AIआर्ट नहीं बल्कि असली मेहनत से बना आर्ट वर्क है.

एक यूज़र ने इस मैप को लेकर कॉमेंट किया और लिखा कि “यह नक्शा हाथ से बनाया गया है और इसमें तीन साल की मेहनत लगी है. यही वो कला है जो AI के भरोसे छोड़ देने से खो जाएगी.”

दूसरे यूज़र ने कहा “कोई सीमा नहीं, कोई भेदभाव नहीं  बस जानवर और प्रकृति, दुनिया पहले ऐसी ही थी.”

एक तीसरे यूजर ने मज़ेदार कमेंट करते हुए लिखा कि “अगर मेरे बचपन में ऐसा नक्शा होता तो मैं पढ़ाई छोड़कर सिर्फ जानवर याद करता रहता.”

कुछ लोगों को यह नक्शा थोड़ा भरा-भरा लगा लेकिन फिर भी उन्होंने इसके पीछे के विचार की तारीफ की।

कितनी है नक्शे की कीमत ?

एंटोन थॉमस की वेबसाइट पर ‘वाइलड वर्ल्ड मैप’ की कीमत 9,100 से  45,000 रुपये तक है. इसमें रेगुलर प्रिंट  और लिमिटेड एडिशनदोनों शामिल हैं. इसके अलावाऑस्ट्रेलेशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के अलग-अलग प्रिंट  भी उपलब्ध हैं.

लोगों ने इस नक्शे में अपने पसंदीदा जानवर जैसेडॉल्फ़िन, गिलहरी और पेंगुइन भी ढूंढ लिए और सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर मज़ेदार बातें कीं.

कुल मिलाकर यह नक्शा सिर्फ एक सजावट नहीं बल्कि बच्चों और बड़ों दोनों के लिए प्रकृति-आधारित शिक्षा का खूबसूरत तरीका बन गया है.

Divyanshi Singh

दिव्यांशी सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है और पिछले 4 सालों से ज्यादा वक्त से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। जियो-पॉलिटिक्स और स्पोर्टस में काम करने का लंबा अनुभव है।

Share
Published by
Divyanshi Singh

Recent Posts

Viral Video: कहानी हर घर की! फ्रिज खोलते ही बेटी के उड़े होश, सामान पर मां बोली- ‘ये अभी चल जाएगा’

Viral Fridge Cleaning Video: यूं तो सोशल मीडिया पर हर छोटी-छोटी चीजे वायरल होती है,…

Last Updated: January 9, 2026 19:55:51 IST

3 शादियां… 5 बच्चे… अंडरटेकर ने कब-कब रचाई शादी? क्या करती है उनकी संतान, 1 को लिया है गोद

अंडरटेकर ने अपनी लाइफ में 3 शादी की थी. 3 शादी से उनके 5 बच्चे…

Last Updated: January 9, 2026 19:26:33 IST

ठंड में बालों के लिए प्रोटीन से भरपूर 5 चीजें, हेयर फॉल और डेंड्रफ से मिलेगी राहत

Hair Fall And Care: बालों के सही विकास के लिए पोषक तत्वों की कमी को…

Last Updated: January 9, 2026 19:25:47 IST

Guti Aloo Fry: ये नहीं खाया तो क्या खाया! असम की ये पारंपरिक डिश जीत लेगी आपका दिल, यहां देखें रेसिपी

Guti Aloo Fry Recipe: रंपरिक असमिया रेसिपी छोटे आलू को एक मसालेदार ट्रीट में बदल देती…

Last Updated: January 9, 2026 19:23:42 IST