Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Aaj Ka Love Rashifal 01 January 2026: साल के पहले दिन कैसी रहेगी 12 राशियों की लव लाइफ, नोट कर लें किन 5 राशि वालों की बनेगी नई गर्लफ्रेंड

Aaj Ka Love Rashifal 01 January 2026: साल के पहले दिन कैसी रहेगी 12 राशियों की लव लाइफ, नोट कर लें किन 5 राशि वालों की बनेगी नई गर्लफ्रेंड

Aaj Ka Love Rashifal Thursday 01 January 2026: दैनिक पंचांग के अनुसार, गुरुवार (01 जनवरी 2026) को पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पड़ रही है. दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा, जबकि राहुकाल दोपहर 1 बजकर 41 मिनट से 2 बजकर 57 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा गुरुवार को रोहिणी नक्षत्र और शुभा योग का संयोग बन रहा है. यह भी ध्यान रखें कि इस दिन प्रदोष व्रत रखा जाएगा. प्रदोष काल गुरुवार को शाम 5 बजकर 35 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. 

 

Last Updated: December 31, 2025 | 8:44 PM IST
Aries Love Horoscope - Photo Gallery
1/12

मेष लव राशिफल

लव रिलेशन में गुरुवार को यानी साल के पहले दिन सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी. मुलाकात से अधिक आप एक-दूसरे को समझें, इससे रिश्ता और मजबूत होगा. नए साल की शुरुआत पति-पत्नी के रिश्तें में भी खुशी और उत्साह के साथ होगी. सिंगल्स को मनचाहा साथी मिलने की संभावना है या कोई खास व्यक्ति आपकी ओर आकर्षित हो सकता है. कुछ सिंगल्स को शादी के रिश्ते साल के पहले ही दिन आएंगे.

Taurus Love Horoscope - Photo Gallery
2/12

वृष लव राशिफल

प्रेम जीवन में स्थिरता और समझ बढ़ेगी. साल का पहला दिन है, लेकिन आपको किसी पर गुस्सा नहीं करना है. जहां तक शादीशुदा कपल की बात है तो संयम बरतें. अगर आप संयम से काम लेंगे तो पति-पत्नी के रिश्तों में सुधार आएगा. सिंगल्स को कोई अनजाना टकराएगा. बात आगे बढ़ सकती है.

Gemini Love Horoscope - Photo Gallery
3/12

मिथुन लव राशिफल

साल की शुरुआत हो चुकी है. आपको अब संजीदा हो जाना चाहिए कि क्या आपका रिलेशन कॉन्टीन्यू करना है या फिर नहीं. अगर आप रिलेशन को बोझ या फिर इसको लेकर टेंशन में है तो कह डालें. हो सकता है आपका पार्टनर भी यही फील करता हो. अगर मुलाकात हो जाए दो कम बोलना आपके लिए बेहतर रहेगा, क्योंकि आपकी वाणी से बात बिगड़ सकती है. सिंगल्स की बात करें तो दोस्तों के साथ गुरुवार को जमकर मस्ती होगी.

Cancer Love Horoscope - Photo Gallery
4/12

कर्क लव राशिफल

कुछ मुद्दों पर लव कपल के बीच अनबन हो सकती है. स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर रिश्ते में दूरी भी आ सकती है. साल का पहला दिन अच्छी शुरुआत के लिए है. कोई भी काम करें लेकिन शांति और संयम बनाए रखना बेहद जरूरी है. इनमें रिश्ते भी शामिल हैं. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन होगी, लेकिन दोपहर तक सब सामान्य हो जाएगा.

Leo Love Horoscope - Photo Gallery
5/12

सिंह लव राशिफल

लव पार्टनर की आज मुलाकात संभव है. साल का पहला दिन बहुत अच्छा बीतेगा. लंबी बातचीत करेंगे तो लव कपल एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझेंगे, जिससे रिश्ते में मजबूती आएगी और गलतफहमियां दूर होंगी. विवाहित जातक अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे. सिंगल्स को गुरुवार को नई गर्लफ्रेंड मिलेगी.

Virgo Love Horoscope - Photo Gallery
6/12

कन्या लव राशिफल

कन्या राशि के जातकों के लिए दिन बहुत ही शानदार रहेगा. 1 जनवरी, 2025 को आपको छुट्टी का दिन लगेगा. हालांकि, शाम को ही कपल मिल सकेंगे. लेकिन सुबह से लेकर दोपहर तक भी अच्छा समय गुजरेगा. कपल नए साल के पहले दिन साथ बाहर खाने या घूमने का प्लान बन सकता है. फिल्म देखने के साथ प्रेमी से आपको गिफ्ट भी मिल सकता है.

Libra Love Horoscope - Photo Gallery
7/12

तुला लव राशिफल

सिंगल्स के लिए खुशखबरी समझो आ ही गई. किसी करीबी मित्र से सहयोग मिलने की संभावना है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. वह आपकी गर्लफ्रेंड भी बन सकती है. लव कपल के जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा. कुछ सिंगल्स को दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. शादीशुदा घर में ही नए साल का जश्न मनाएंगे.

Scorpio Love Horoscope - Photo Gallery
8/12

वृश्चिक लव राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों के पार्टनर के बीच प्रेम संबंध और मजबूत होंगे. लव पार्टनर को गुरुवार को यानी नए साल के पहले दिन गिफ्ट जरूर दें. इससे रिश्ते में नई ताजगी महसूस होगी. सबसे जरूरी बात यह है कि अपने पार्टनर को सम्मान दें और दोस्त की तरह बातचीत करें. सिंगल्स के लिए साल के पहले दिन शादी के रिश्ते आ सकते हैं.

Sagittarius Love Horoscope - Photo Gallery
9/12

धनु लव राशिफल

धनु राशि के जातकों की लव लाइफ साल के पहले दिन बहुत ही सामान्य रहेगी. लव कपल की गुरुवार को मुलाकात नहीं होगी या कहें मुलाकात होने की संभावना बहुत कम है. दोनों में किसी एक की तबीयत भी खराब हो सकती है. ऐसे में थोड़ी सावधानी बरतें. सिंगल्स गुरुवार को अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे. शादी विवाह की बातचीत चल सकती है या कहें सिंगल्स की शादी का प्लान बनेगा.

Capricorn Love Horoscope - Photo Gallery
10/12

मकर लव राशिफल

सिंगल्स की गुरुवार को बल्ले-बल्ले होने वाली है, क्योंकि आज कॉलेज की क्रश आपके दिल के करीब आ सकता है. सलाह यह है कि आप सोच-समझकर कदम बढ़ाएं. वह स्वार्थ के चलते आपके करीब आया या फिर सच्चा इश्क है यह आपको तय करना है. इस दौरान यह ध्यान रखें कि कोई भी जल्दबाजी आपकी जिंदगी प्रभावित कर सकती है.

Aquarius Love Horoscope - Photo Gallery
11/12

कुंभ लव राशिफल

कुंभ लव राशिफल Aquarius Love Horoscope
साल के पहले दिन मुलाकात होगी और बहुत सी बातें होंगी. इससे पुराने मतभेद दूर होंगे और रिश्ते में मधुरता आएगी. ध्यान रखें मुलाकात के दौरान पुरानी बातों को जिक्र ना करें, जिससे पार्टनर का दिल दुखे. अगर आप ईमानदार हैं तो लव पार्टनर आपकी भावनाओं को समझेगा. शादीशुदा लोग इस दिन खुश रहेगा. सिनेमा, लंच या छोटी सी आउटिंग का प्लान बन सकता है. सिंगल्स भी दोस्तों के मजे करेंगे.

Pisces Love Horoscope - Photo Gallery
12/12

मीन लव राशिफल

साल के पहले दिन गुरुवार (01 जनवरी, 2016) को लव पार्टनर्स का मिजाज अच्छा रहेगा. आपको पार्टनर की ओर से गिफ्ट मिलेगा. ज्यादा मुलाकात तो नहीं होगी, लेकिन आप अगले कुछ दिन खुशमिजाज जरूर रहेंगे. सिंगल्स साल के पहले दिन दोस्तों के घूमने जाने का प्लान बनाएंगे. पति-पत्नी के संबंध बहुत अच्छे होंगे. संतान से जुड़ी कोई खुशी मिल सकती है.

Home > Scroll Gallery > Aaj Ka Love Rashifal 01 January 2026: साल के पहले दिन कैसी रहेगी 12 राशियों की लव लाइफ, नोट कर लें किन 5 राशि वालों की बनेगी नई गर्लफ्रेंड

Aaj Ka Love Rashifal 01 January 2026: साल के पहले दिन कैसी रहेगी 12 राशियों की लव लाइफ, नोट कर लें किन 5 राशि वालों की बनेगी नई गर्लफ्रेंड

Aaj Ka Love Rashifal Thursday 01 January 2026:  मेष (Aries), वृषभ (Taurus), मिथुन (Gemini), कर्क (Cancer), सिंह (Leo), कन्या (Virgo), तुला (Libra), वृश्चिक (Scorpio), धनु (Sagittarius), मकर (Capricorn), कुंभ (Aquarius), और मीन (Pisces) राशि के जातकों का कैसा रहेगा दिन? किसे मिलेगा प्यार और किसकी नहीं होगी अपने लव पार्टनर से मुलाकात? और किसका टूटेगा दिल. जानने के लिए पढ़िये गुरुवार (01 जनवरी 2026)  का सभी 12 राशियों का लव राशिफल.

Written By: JP YADAV
Last Updated: December 31, 2025 20:44:50 IST

Aaj Ka Love Rashifal Thursday 01 January 2026: दैनिक पंचांग के अनुसार, गुरुवार (01 जनवरी 2026) को पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पड़ रही है. दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा, जबकि राहुकाल दोपहर 1 बजकर 41 मिनट से 2 बजकर 57 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा गुरुवार को रोहिणी नक्षत्र और शुभा योग का संयोग बन रहा है. यह भी ध्यान रखें कि इस दिन प्रदोष व्रत रखा जाएगा. प्रदोष काल गुरुवार को शाम 5 बजकर 35 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. 

 

MORE NEWS