Aaj Ka Love Rashifal 03 January 2026: किस राशि के लोगों को आएंगे शादी के रिश्ते; किसका टूटेगा दिल, वीकेंड पर कैसी रहेगी सभी 12 राशियों की लव लाइफ? जानने के लिए पढ़ें पूरी स्टोरी
Aaj Ka Love Rashifal Saturday 03 January 2026: वैदिक पंचांग के अनुसार, शनिवार (3 जनवरी, 2026) को पौष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पड़ रही है. शनिवार को शाम 5 बजकर 28 मिनट तक आर्द्रा नक्षत्र रहेगा। इसके आलावा पौष महीने की पौषी पूर्णिमा है. यहां यह ध्यान देना होगा कि पूर्णिमा तिथि शनिवार दोपहर बाद 3 बजकर 33 मिनट तक रहेगी. 3 जनवरी को सुबह 9 बजकर 5 मिनट तक ब्रह्म योग रहेगा, उसके बाद इंद्र योग लग जाएगा. शनिवार (03 जनवरी, 2026) को सभी 12 राशि के जातकों की जिंदगी क्या रहेगी प्यार की स्थिति? कौन किसका दिल तोड़ेगा तो किस राशि के लोगों की जिंदगी में होगी प्यार की एंट्री? जानने के लिए पढ़िये पूरी स्टोरी.
मेष लव राशिफल
मेष राशि के जातकों की लव लाइफ शनिवार को मिलीजुली रहेगी. लव पार्टनर के साथ किसी भी अनबन या गलतफहमी से बचें. इससे संबंध खराब नहीं होंगे. मुलाकात संभव है. ऐसे में लव पार्टनर के लिए जो भी मन में है, उसे कह दें. शादीशादी लोगों की जिंदगी में ट्विस्ट आ सकता है. पति-पत्नी साथ में घूमने-फिरने जा सकते हैं. डिनर से पहले फिल्म देखने का प्लान बन सकता है. ध्यान रखें चुप्पी बहुत कुछ बोलती है. शनिवार को कम बोले और महसूस अधिक करें. सिंगल्स की जिंदगी में प्यार की एंट्री हो सकती है. किसी अनजान से मुलाकात संभव है.
वृष लव राशिफल
सिंगल्स जातकों के लिए शनिवार का दिन खास रहने वाला है. सिंगल दोस्तों के घूमने जाएंगे. किसी अनजाने से मुलाकात आपको चौंका सकती है. वो पुरानी गर्लफ्रेंड जिंदगी में वापस आने के लिए बेताब है. आपको सिर्फ पहल करनी है. लव पार्टनर की बात करें तो शनिवार को मुलाकात जरूर करें, क्योंकि यह संबंधों को मजबूत बनाने और प्रेम में स्थिरता लाने के लिए बेहद जरूरी है. शादीशुदा कपल एक-दूसरे की भावनाओं को अच्छी तरह समझते हैं. इसे बताएं भीं और हक से जताएं भीं.
मिथुन लव राशिफल
मिथन राशि के जातकों की लव लाइफ शनिवार को शानदार रहेगी. कुछ मसलों पर विवाद होगा, लेकिन कुछ मिनटों में शांत भी हो जाएगा. लव पार्टनर के साथ आपका दिन बहुत अच्छा गुजरेगा. सेकेंड हाफ में दोनों साथ रहेंगे. शादीशुदा हैं तो लाइफ पार्टनर को खुश रखने में सक्षम रहेंगे. अगर आप सिंगल जातक हैं, पार्टनर की तलाश अभी जारी रहेगी. अधिक प्रयास करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सफलता नहीं मिलेगी. कुल मिलाकर पार्टनर मिलने का वक्त अभी नहीं आया है.
कर्क लव राशिफल
कर्क राशि के जातकों के लिए शनिवार का दिन रोमांस से भरपूर रहेगा. आउटिंग का प्लान बनेगा. लव पार्टनर जिंदगी का हर लम्हा आनंद से जिएंगे. इस दौरान ध्यान रखें कि पुरानी बातों का जिक्र नहीं करें, वरना यात्रा का मजा किरकिरा हो जाएगा. कुछ लव पार्टनर्स बिजी रहेंगे, लेकिन शनिवार को मुलाकात करके प्यार का इज़हार करना आवश्यक है. सिंगल्स की जिंदगी में प्यार की दस्तक होने वाली है. लेकिन ध्यान रखें कि सिर्फ बाहरी खूबसूरती आपको नुकसान पहुंचा सकती है. इसका मतलब धोखे से बचना होगा.
सिंह लव राशिफल
दिनभर लव पार्टनर्स साथ में रहेंगे. शनिवार को आपका पार्टनर आपके व्यवहार और आपके प्रयासों पर गर्व महसूस करेगा. शादीशुदा लोगों को सामान्य जीवन जीना है, लेकिन अपने भीतर का रोमांस और रोमांच जिंदा रखें. शाम को डिनर पर जाने का प्लान बन सकता है. सिंगल जातकों की जिंदगी में कोई आ चुका है. अब आपको फैसला लेना है कि क्या आगे बढ़ना है या नहीं. एक बार खुद को खंगाल लें कि कहीं आप आकर्षित हुए हैं या फिर दिल में कुछ है. नवविवाहित जातकों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा. फिल्म देखने के साथ डिनर पर भी जाएंगे.
कन्या लव राशिफल
आज आपका प्रेम जीवन सुखमय और संगीतमय रहेगा। जीवन में छोटी-छोटी परेशानियों और खटास को गंभीरता से लेने की बजाय हंसी-खुशी में हल करना फायदेमंद रहेगा। प्रेम में आत्मसम्मान होना अच्छा है, लेकिन इसे अहंकार में बदलने से बचें। आप बेहद भावुक हैं. इसका नुकसान भी होता है, लेकिन इस पर आप गर्व करें, क्योंकि आपके रवैये और व्यवहार से रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी.
तुला लव राशिफल
तुला राशि के जातकों को अगर प्यार पर भरोसा है तो दिल खोलकर अपनी मुश्किलें जरूर बताएं. लव पार्टनर इसे हर हाल में समझेगा. याद रखें कि वादा तभी करें जब उसे निभा सकें. यह इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा. रिश्ते झूठ पर नहीं बल्कि सच्चाई और ईमानदारी पर टिकते हैं और आगे बढ़ते हैं.
वृश्चिक लव राशिफल
सिंगल्स के लिए खुशखबरी है. नए रिश्ते बनने के योग भी बन रहे हैं. कॉलेज में दोस्ती और प्यार में फर्क करें. एक बार सोचें नतीजा निकलेगा. शादीशुदा हैं तो आपकी लव लाइफ में स्थिरता और सुरक्षा का समय है. लव पार्टनर्स को सलाह है कि पुराने मतभेदों को भूलकर संबंध को मजबूत करने का यह समय है. नए साल की शुरुआत मजबूत इरादों के साथ करें.
धनु लव राशिफल
धनु राशि के जातकों के लिए शनिवार का दिन लव लाइफ में आपसी समझ और संतुलन बनाए रखने के लिए अच्छा रहेगा. आपस में मतभेद होंगे तो आप अपनी समझदारी और धैर्य से सबकुछ सही कर देंगे. इस दौरान आपका संयम बरतना है. थोड़ी सी समझदारी से आप अपने प्रेमी का दिल जीत सकते हैं. सिंगल्स के लिए शादी के रिश्ते आ सकते हैं.
मकर लव राशिफल
लव कपल के लिए रिश्तों में ईमानदारी और समझदारी बनाए रखना आज बेहद जरूरी है. कहीं गलती हुई है तो धैर्य रखें. आत्मविश्वास बनाए रखें, आपका साथी खुद आपकी ओर आएगा. इस समय अपने दिल की सुनें और सही निर्णय लें. फैसला सही ही होगा.
कुंभ लव राशिफल
शनिवार का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. आपके और आपके पार्टनर के लिए लाभकारी स्थिति है. मतभेद कोई भी समस्या इतनी बड़ी नहीं है कि उसका समाधान न हो. सिंगल्स की जिंदगी में प्यार की एंट्री होने वाली है. आपका पुराना चाहने वाला नया बनने की कोशिश कर रहा है तो आपको विनम्र होना चाहिए. रिश्ते हमेशा संयम मांगते हैं. नवविवाहित जोड़े खुश रहेंगे.
मीन लव राशिफल
पार्टनर से अनबन हुई है तो संयम और समझदारी से आप सब हल कर पाएंगे. अपनी समझदारी से आप किसी के दिल में हमेशा के लिए जगह बना सकते हैं. सिंगल हैं तो जल्द ही किसी नए रिश्ते का आगमन आपके जीवन में हो सकता है. अतीत के कड़वे अनुभवों को बाधा न बनने दें. मन का डर खत्म करके आगे बढ़ें. शादीशुदा लोग आउटिंग के लिए जाएंगे.