Aaj Ka Love Rashifal 05 January 2026: सप्ताह के पहले दिन कैसी रहेगी सभी 12 राशियों की लव लाइफ, किसके शादी के आएंगे रिश्ते; किसका होगा ब्रेकअप
Aaj Ka Love Rashifal Monday 05 January 2026: वैदिक पंचांग के अनुसार, सोमवार (05 जनवरी, 2026) को पौष मास का 29वां दिन है. माघ कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि भी पड़ रही है. सूर्योदय सुबह 07:14 पर होगा, जबकि सूर्यास्त शाम 05:37 पर होगा. सोमवार को चन्द्रोदय शाम 06:40 बजे होगा जबकि चन्द्रास्त 08:07 पर होगा. शुभ समय यानी अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. अशुभ समय की बात करें तो राहु काल शाम 04 बजकर 19 मिनट से 05 बजकर 37 मिनट तक रहेगा. सोमवार (05 जनवरी, 2026) को सभी 12 राशि के जातकों की जिंदगी क्या रहेगी प्यार की स्थिति? कौन किसका दिल तोड़ेगा तो किस राशि के लोगों की जिंदगी में होगी प्यार की एंट्री? जानने के लिए पढ़िये पूरी स्टोरी.
मेष दैनिक लव राशिफल
सोमवार को लव पार्टनर के बीच दिक्कत आएगी. अच्छा होगा बैठकर समस्या का समाधान निकालें, रास्ता जरूर निकलेगा. ध्यान रखें सोमवार को मेष राशि के जातकों का लव पार्टनर खफा हो सकता है. अनचाहे ही आपकी कोई बात पार्टनर के दिल को दुखी कर सकती है. इसके चलते मन अशांत रहेगा. आपका पार्टनर आपसे दूरी बना सकता है. सिंगल और शादीशुदा लोगों की जिंदगी सामान्य रहेगी.
वृषभ दैनिक लव राशिफल
काफी समय से चल रहे विवाद का अंत होगा. सोमवार को आपका पार्टनर आपसे अपनी गलती के लिए सॉरी बोलेगा. मुलाकात करे आपसे मिलकर उन्हें अपने संबंध को बचाने का एक मौका मिल सकता है. सोमवार को आपका पार्टनर आपसे मिलकर खुश रहेगा. सिंगल को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जल्द ही जिंदगी में प्यार की एंट्री होगी.
मिथुन दैनिक लव राशिफल
लव पार्टनर को लेकर परिवार में चल रहा तनाव सोमवार को खत्म हो सकता है. बहुत दिनों के बाद अपने साथी के साथ बाहर जाना आपके लिए अच्छा रहेगा. सोमवार को आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. सिंगल की जिंदगी में प्यार की दस्तक अभी नहीं होगी.
कर्क दैनिक लव राशिफल
सोमवार का दिन कर्क राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. मुलाकात के दौरान लव पार्टनर के बीच अनबन हो सकती है. पूरा दिन रूठने-मनाने में बीतने वाला है. ध्यान ऱखें कि आपा नहीं खोएं और जुबान पर संयम रखें.
सिंह दैनिक लव राशिफल
सिंह राशि के जातक दिन में कुछ वक्त लव पार्टनर के साथ बिताएं. साथ ही उनकी भावनाओं को समझने का प्रयास करें. इस दौरान वाणी पर संयम रखें. ध्यान रखें कि लव पार्टनर समय न देने के कारण आपसे नाराज हो सकता है. लव पार्टनर के अलावा सिंगल और शादीशुदा लोगों की जिंदगी भी बेहद सामान्य रहने वाली है.
कन्या दैनिक लव राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए अच्छा होगा अपने संबंध को बनाए रखने के लिए कुछ बातों को इग्नोर करें. सोमवार को आप अपने पार्टनर के व्यवहार से दुखी हो सकते हैं. लव पार्टनर आपकी बातों को नजरअंदाज करेगा. शाम तक झगड़ा हो सकता है.
तुला दैनिक लव राशिफल
सोमवार को लव पार्टनर के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. मौसम का भरपूर आनंद आज आप उठाएंगे. ध्यान रखें कि आपका पार्टनर अपने मन की बात आपसे बोल सकता है. लव पार्टनर आपकी बातों को अहमियत देगा.
वृश्चिक दैनिक लव राशिफल
मौसम के हिसाब से लव के लिए यह समय अनुकूल है. वृश्चिक राशि के जातक सोमवार को आपके साथ यानी पार्टनर के साथ बाहर जाने की जिद कर सकता है. घर में नए मेहमान की एंट्री होने वाली है. नवविवाहित खुशहाल रहेंगे. सिंगल के लिए शादी के रिश्ते आ सकते हैं.
धनु दैनिक लव राशिफल
थनु राशि के जातक थोड़ परेशान रहेंगे. हल यह है कि पार्टनर के साथ समय बिताएं, इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा. शादीशुाद हैं तो आपका लाइफ पार्टनर आपके साथ बाहर जाने की जिद कर सकता है. सिंगल का दिन अच्छा रहने वाला है.
मकर दैनिक लव राशिफल
सोमवार को दोनों की लाइफ में अच्छा परिवर्तन होगा. शादीशुदा हैं तो सोमवार को आप फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं. आने वाले जीवन के लिए आप दोनों ही कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं. सिंगल्स की जिंदगी में कुछ नया नहीं होने वाला है.
कुंभ दैनिक लव राशिफल
सिंगल्स का दिन अच्छा रहने वाला है. इंतजार शाम को खत्म हो सकता है, क्योंकि जिंदगी में किसी 'खास' की एंट्री होने वाली है. लव पार्टनर आपसे कहीं बाहर जाने के लिए बोल सकता है. साथी के साथ यह समय और यह सफर बहुत अच्छा रहने वाला है. शाम को डिनर पर जा सकते हैं.
मीन दैनिक लव राशिफल
शादीशुदा लोग दिनभर खुश रहेंगे. घर पर किसी का जन्मदिन होने की वजह से पूरा दिन उसकी तैयारी और जश्न में बीतने वाला है. लव कपल की बात करें तो सोमवार को लव पार्टनर और परिवार के लोगों के बीच कुछ बातों को लेकर झगड़ा हो सकता है. यहां पर आपके लिए चुनौती यह होगी कि आपका चुनना है. फैसला मुश्किल है.