Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Aaj Ka Love Rashifal 07 January 2026: बुधवार को कैसी रहेगी सभी 12 राशियों की लव लाइफ, किन सिंगल्स के लिए आएंगे शादी के रिश्ते; किन लव पार्टनर का होगा झगड़ा

Aaj Ka Love Rashifal 07 January 2026: बुधवार को कैसी रहेगी सभी 12 राशियों की लव लाइफ, किन सिंगल्स के लिए आएंगे शादी के रिश्ते; किन लव पार्टनर का होगा झगड़ा

Aaj Ka Love Rashifal Wednesday 07 January 2026: वैदिक पंचांग के अनुसार, बुधवार (07 जनवरी, 2026) को माघ मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि पड़ रही है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, बुधवार सुबह पंचमी तिथि 6 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर अगले दिन गुरुवार यानी 8 जनवरी 2026 को सुबह 6 बजकर 33 मिनट तक रहेगी. इसके बाद कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि लग जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, बुधवार को सूर्य धनु राशि में स्थित रहेगा, जबकि चंद्रमा सिंह राशि में रहेगा. यहां यह भी ध्यान रखें कि दिन की शुरुआत मघा नक्षत्र में होगी, जो सुबह 11 बजकर 56 बजे तक रहेगा. बुधवार को दिन में आयुष्मान योग रहेगा, जो शाम 6:33 बजे तक मान्य है. बुधवार के दिन राहुकाल दोपहर 12:26 बजे से 1:43 बजे तक है. बुधवार (07 जनवरी, 2026) को सभी 12 राशि के जातकों की जिंदगी क्या रहेगी प्यार की स्थिति? कौन किसका दिल तोड़ेगा तो किस राशि के लोगों की जिंदगी में होगी प्यार की एंट्री? जानने के लिए पढ़िये पूरी स्टोरी

Last Updated: January 6, 2026 | 5:07 PM IST
Aries Love Horoscope - Photo Gallery
1/12

मेष लव राशिफल

मेष राशिफल के जातक बुधवार को दिन खुशहाल रहेंगे. भले ही लव पार्टनर से मुलाकात ना हो, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से एहसास के स्तर पर जुड़े रहेंगे. सिंगल्स की जिंदगी में भी कोई आने वाला है. शादीशुदा लोगों की जिंदगी सामान्य ही गुजरेगी.

Taurus Love Horoscope - Photo Gallery
2/12

वृषभ लव राशिफल

वृषभ राशि के जातकों की जिंदगी सामान्य रहेगी. रिश्ते में स्थिरता और भरोसा देखने को मिलेगा. आपका पूरा सहयोग करेगा. आपसी समझ बढ़ेगी और रिश्ते में मजबूती आएगी. बुधवार को शाम के समय पर कुछ बाहर घूमने का मौका किसी से मुलाकात को दे सकता है.

Gemini Love Horoscope - Photo Gallery
3/12

मिथुन लव राशिफल

मिथुन राशिफल के जातकों की जिंदगी में उथल-पुथल मची रहेगी. लव पार्टनर किसी बात पर नाराज हो सकता है. अनबन बढ़ी तो बातचीत करना भी बंद कर सकता है. आप समझदारी से उसे मना सकते हैं. सिंगल्स की लाइफ में लव पार्टनर नहीं आने वाला है. पति-पत्नी शाम को डिनर के लिए जा सकते हैं. फिल्म भी देखने का प्लान बन सकता है.

Cancer Love Horoscope - Photo Gallery
4/12

कर्क लव राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए बुधवार का दिन अहम रहने वाला है. बुधवार का दिन लव रिलेशन एक नए मोड़ पर पहुंच सकता है. सिंगल के लिए शादी के रिश्ते आ सकते हैं. लव कपल के लिए भी शादी का प्रस्ताव आएगा या बात आगे बढ़ सकती है. शादीशुदा लोगों की जिंदगी सामान्य ही रहेगी.

Leo love rashifal - Photo Gallery
5/12

सिंह लव राशिफल

शादीशुदा लोगों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी और आपसी तालमेल बेहतर होगा. बुधवार को किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. हाल ही में हुई दोस्ती प्यार में बदल सकती है. लव पार्टनर की मुलाकात शाम को होगी. लेकिन साथ में क्वालिटी टाइम बिताएंगे.

Virgo Love Horoscope - Photo Gallery
6/12

कन्या लव राशिफल

कन्या राशि के सिंगल जातकों को बुधवार को कोई शुभ या खुशखबरी मिल सकती है, जिससे घर का माहौल प्रसन्न रहेगा. सिंगल्स के लिए और लव कपल के लिए भी विवाह के अच्छे योग बन रहे हैं. जो लोग अभी अकेले हैं और अपने लिए सही लव पार्टनर की तलाश कर रहे हैं तो उनकी मनोकामना पूरी हो सकती है.

Libra Love Horoscope - Photo Gallery
7/12

तुला लव राशिफल

तुला राशि के जातक बुधवार को थोड़े परेशान होंगे. इसका असर उनकी लव लाइफ पर भी पड़ेगा. यहां यह समझने की जरूरत है कि हम मुश्किल वक्त में अपने लव पार्टनर के साथ रहें.
जरूरी नहीं कि मुलाकात हो. शादीशुदा लोग दिनभर व्यस्त रहेंगे. सिंगल्स की जिदंगी में लव की एंट्री होने वाली है.

Scorpio Love Horoscope - Photo Gallery
8/12

वृश्चिक लव राशिफल

शादीशुदा जीवन में आज तनाव की स्थिति बन सकती है. लाइफ पार्टनर की सेहत को लेकर चिंता रह सकती है. लव रिलेशन में आपका पार्टनर हर कदम पर आपका साथ देगा. अगर प्रेम का रिश्ता तनाव में है तो उनके लिए आज उन बातों से बाहर आने का समय दें.

Sagittarius Love Horoscope - Photo Gallery
9/12

धनु लव राशिफल

धनु राशि के जातकों की जिंदगी बेहद सामान्य रहेगी. सिंगल लोग किसी नई शुरुआत के लिए उत्साहित होंगे. जीवन में प्यार की एंट्री हो सकती है. लव कपल का आत्मविश्वास बुधवार को बोलेगा. शादीशुदा हैं तो अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे. बुधवार को रिश्ते में स्पष्टता और खुलापन बहुत जरूरी होगा. पार्टनर आपकी बातों को खुले दिल से सुनेगा. दोस्ती से प्रेम का जन्म होने की संभावना बढ़ेगी.

Capricorn Love Horoscope - Photo Gallery
10/12

मकर लव राशिफल

मकर राशि के जातकों का दिन व्यस्त रहेगा. बुधवार को मुलाकात का योग नहीं बन रहा है. शादीशुदा हैं तो लाइफ पार्टनर किसी बात पर नाराज हो सकता है. इस दौरान वाणी पर संयम रखें. अगर ऐसा नहीं किया तो आपकी बात बिगड़ सकती है. लव कपल को रिश्ते मजबूत बनाने के लिए प्रेम और धैर्य से काम लेना होगा.

Aquarius Love Horoscope - Photo Gallery
11/12

कुंभ लव राशिफल

सिंगल्स की किसी से अचानक मुलाकात हो सकती है जो दिल को धड़काने वाली भी होगी. कुंभ राशि के जातकों के लिए बुधवार का दिन लव लाइफ के लिए बेहद शुभ है. लव पार्टनर के साथ पूरा दिन गुजारेंगे. शाम तक मूवी, डिनर या कहीं बाहर घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. शादीशुदा की जिंदगी सामान्य ही रहेगी.

Pisces Love Horoscope - Photo Gallery
12/12

मीन लव राशिफल

मीन राशि के जातकों की लव लाइफ थोड़ी मिली जुली रहेगी. व्यवस्थाओं के चलते आप लव पार्टनर से नहीं मिल पाएंगे. शाम को मुलाकात का समय निकल सकता है. लोग एक-दूसरे को अहमियत देंगे. दिनभर अच्छा गुजरेगा. सिंगल्स जिंदगी खुशहाल रहेगी. शादीशुदा लोग बुधवार को घर के कामों में इतना फंसे रह सकते हैं. उधर, लव पार्टनर इग्नोर फील कर सकता है.

 

Home > Scroll Gallery > Aaj Ka Love Rashifal 07 January 2026: बुधवार को कैसी रहेगी सभी 12 राशियों की लव लाइफ, किन सिंगल्स के लिए आएंगे शादी के रिश्ते; किन लव पार्टनर का होगा झगड़ा

Archives

More News