Aaj Ka Love Rashifal 08 January 2026: गुरुवार को कैसी रहेगी सभी 12 राशियों की लव लाइफ, ब्रेकअप के बाद किन सिंगल्स की जिंदगी में होगी दोबारा से प्यार की दस्तक, कौन होंगे लव पार्टनर से नाराज
Aaj Ka Love Rashifal Thursday 08 January 2026: वैदिक पंचांग के अनुसार, गुरुवार (08 जनवरी, 2026) को माघ मास का छठा दिन है. इस दिन सूर्य देव धनु राशि में हैं, जबकि चंद्रमा सिंह राशि से कन्या राशि में गोचर करेंगे. गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 26 मिनट से 6 बजकर 21 मिनट तक रहा. इसके बाद विजय मुहूर्त गुरुवार को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से 2 बजकर 53 मिनट मिनट तक रहेगा. इस दौरान निशीथ काल दोपहर में 12 बजे से 12 बजकर 55 मिनट तक होगा. गुरुवार (08 जनवरी, 2026) को सभी 12 राशि के जातकों की प्यार की स्थिति कैसी रहेगी? कौन किसका दिल तोड़ेगा तो किस राशि के लोगों की जिंदगी में होगी प्यार की एंट्री? जानने के लिए पढ़िये पूरी स्टोरी.
मेष लव राशिफल
मेष राशि के जातकों की जिदंगी गुरुवार को बहुत ही शानदार होने वाली है. लव पार्टनर से मिलकर आपका दिन बन जाएगा. इस दौरान आप प्यार भरी बातें करेंगे, जो आपको मुलाकात के भी बाद भी मीठा-मीठा एहसास कराएंगीं. सिंगल्स की लाइफ में लव जगह लेने जा रहा है. आपकी गुरुवार को किसी अनजाने से मुलाकात होगी, जो आपके दिल पर छा जाएगा. दरअसल, सिंगल्स लोगों के लिए आकर्षक मुलाकात के योग भी हैं.
वृषभ लव राशिफल
लव लाइफ में गुरुवार को बातचीत के दौरान मिठास रहेगी. इससे पार्टनर आपकी ओर और अधिक आकर्षित होगा. आपकी लाइफ में गर्लफ्रेंड/ब्वॉयफ्रेंड की दोबारा एंट्री होगी, जिनसे आपका ब्रेकअप होगा. सिंगल लोग किसी दिलचस्प व्यक्तित्व से मिल सकते हैं.
मिथुन लव राशिफल
सिंगल लोग किसी दिलचस्प व्यक्तित्व से मिल सकते हैं. दिन संचार, समझ और रोमांस के लिए खास है. लव लाइफ में बातचीत में मिठास रहेगी, जो पार्टनर को आपकी ओर और आकर्षित करेगी. शादीशुदा लोग शाम को फिल्म देखने जा सकते हैं. लव पार्टनर मुलाकात नहीं होने से थोड़ा खिन्न रहेगा. लेकिन शाम तक मन प्रसन्न होगा.
कर्क लव राशिफल
सिंगल्स किसी शांत, समझदार और संवेदनशील व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकते हैं. इसके साथ ही सिंगल की लव लाइफ की शुरुआत हो सकती है. लव राशिफल में गुरुवार को भावनाएं बहुत गहरी होंगी. लव पार्टनर से मुलाकात होगी और आप दोनों के बीच आत्मिक जुड़ाव बढ़ेगा.
सिंह लव राशिफल
सिंगल जातकों के लिए शादी का रिश्ता आ सकता है. ऐसे लोगों को भी किसी खास से सकारात्मक संकेत मिल सकते हैं. नए साथी के साथ रिश्ता नई शुरुआत में है, उनके लिए यह दिन उम्मीदों से भरा रह सकता है. शादीशुदा लोग भी खुशहाल रहेंगे. गुरुवार को रोमांस आपकी जिंदगी में चमक लाएगा.
कन्या लव राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए गुरुवार का दिन प्यार को मजबूती देने वाला है. लव कपल के बीच संबंध और मजबूत होंगे. आप अपने रवैये लव लाइफ को बेहतर होंगे. पार्टनर आपके व्यवहार में ईमानदारी और सच्चाई को महसूस करेगा. सिंगल जातकों की लाइफ में कोई पुराना परिचित नई भावनाओं को जन्म दे सकता है.
तुला लव राशिफल
गुरुवार को छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान दें जो आपके प्रियतम को खुश कर सकती हैं. मुलाकात के दौरान चुप ज्यादा रहें और सुने भी ज्यादा. आज सामने वाले को बोलने का मौका दें.
सिंगल्स के लिए गुरुवार का दिन एकदम सही है. अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करने से आपका रिश्ता मजबूत होगा.
वृश्चिक लव राशिफल
वृश्चिक राशि के जातक गुरुवार को थोड़ा टेंशन में रहेंगे. लव पार्टनर के बीच मुलाकात नहीं होगी. इससे आपका पार्टनर नाराज हो सकता है. आप कोशिश करें कि अपनी मजबूरी के बारे में बताएं. वैसे पार्टनर खुद आपकी मजबूरियों का अंदाजा होना चाहिए. शादीशुदा हैं तो गुरुवार को गहरा प्रेम और भावनात्मक तीव्रता आपके रिश्ते में चमक लाएगी. सिंगल लोग यात्रा में किसी रहस्यमयी और आकर्षक व्यक्ति की ओर खिंच सकते हैं. आगे चल कर यह मुलाकात और रिश्ता आपकी जिंदगी बदल सकता है.
धनु लव राशिफल
लव राशिफल के मामले में धनु राशि के जातकों का दिन मिलाजुला रहेगा. गुरुवार को मुलाकात के दौरान बातचीत से रिश्ते में खुलापन और ईमानदारी इसे मजबूत बनाएगी. मुलाकात के दौरान लव पार्टनर आपकी बातों को दिल से सुनेगा. ध्यान रखें कि आप किसी नए व्यक्ति के साथ कम्फर्ट पाएंगे. सिंगल्स के लिए शादी के रिश्ते आ सकते हैं. शादीशुदा लोगों की जिंदगी में तनाव रहेगा, लेकिन शाम तक हालात में सुधार पाएंगे.
मकर लव राशिफल
सिंगल लोगों को किसी भरोसेमंद व्यक्ति से अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है. इसके बाद गुरुवार का दिन रिश्तों में शांति और सामंजस्य लाएगा.लव राशि से जुड़े जातकों की लव लाइफ में स्थिरता और भरोसा बढ़ेगा. लव पार्टनर आपकी जिम्मेदारी और परवाह की कोशिशों को पसंद करेगा.
कुंभ लव राशिफल Aquarius Love Horoscope
कुंभ राशि के जातक लव पार्टनर के साथ पूरा दिन बिताएंगे. इस दौरान फिल्म देखने और फिर बाद में डिनर का भी प्लान बन सकता है. गुरुवार को अपने पार्टनर से खुलकर और दिल की बात करने का दिन है. आपको सच दिखना, लगना और सामने वाले को इसका एहसास भी कराना, जिससे पार्टनर आपकी सच्चाई और भावनाओं को सम्मान देगा. सिंगल लोग किसी नए व्यक्ति से आकर्षित हो सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी में कोई कदम उठ सकता है. ऐसे में थोड़ा सोच-समझकर आगे बढ़े.
मीन लव राशिफल
मीन राशि के जातकों का दिन बहुत ही शानदार रहेगा. सिंगल्स किसी खूबसूरत और दिल को छूने वाले व्यक्ति से मिल सकते हैं. यह मुलाकात आगे कई मोड़ लेगी. ध्यान रखें कि फैसला आपको करना है और जिंदगी भर का चयन करना है तो सावधानी से आगे बढ़ें. लव पार्टनर आपकी अनजानी खूबियों से गुरुवार को वाकिफ होगा और उसके मन में आपके लिए सम्मान और बढ़ जाएगा.
डिस्क्लेमर
इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.