Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Aaj Ka Love Rashifal 09 January 2026: शुक्रवार को कैसी रहेगी सभी 12 राशियों की लव लाइफ, किस पर चढ़ेगा इश्क का गहरा रंग और किसकी नहीं होगी लव पार्टनर से मुलाकात

Aaj Ka Love Rashifal 09 January 2026: शुक्रवार को कैसी रहेगी सभी 12 राशियों की लव लाइफ, किस पर चढ़ेगा इश्क का गहरा रंग और किसकी नहीं होगी लव पार्टनर से मुलाकात

Aaj Ka Love Rashifal Friday 09 January 2026: वैदिक पंचांग के अनुसार, शुक्रवार (09 जनवरी, 2026) को माघ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि पड़ रही है. राहुकाल और भद्रा में शुभ काम नहीं करने चाहिए. शुक्रवार सुबह 7 बजे के आसपास आडल योग और रवि योग बनेगा, जो दोपहर में 01:40 मिनट तक रहने वाला है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, शुक्रवार को एक या दो नहीं, बल्कि 12 घंटे से ज्यादा समय तक भद्रा की काली छाया है. जाहिर है ऐसे में मांगलिक कार्य करने के लिए कुछ ही समय मिलेगा. शुक्रवार को सुबह के समय उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा जबकि इसका समापन दोपहर में 2 बजे के आसपास होगा. उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के बाद हस्त नक्षत्र का आरंभ होगा. इसका भी समापन इसी दिन होगा. वहीं, शुक्रवार के दिन की शुरुआत शोभन योग से होगी और यह दोपहर में करीब 5 बजे तक  है. शोभन योग के बाद अतिगण्ड योग का आरंभ होगा, जो दिन के अंत तक रहने वाला है. शुक्रवार (09 जनवरी, 2026) को सभी 12 राशि के जातकों की प्यार की स्थिति कैसी रहेगी? कौन किसका दिल तोड़ेगा तो किस राशि के लोगों की जिंदगी में होगी प्यार की एंट्री? जानने के लिए पढ़िये पूरी स्टोरी. 

Last Updated: January 8, 2026 | 5:42 PM IST
Aries Love Horoscope - Photo Gallery
1/12

मेष लव राशिफल

मेष राशि के जातकों का दिन बहुत शानदार रहने वाला है. लव पार्टनर से न केवल मुलाकात होगी, बल्कि बातचीत के दौरान  रिश्तों में गर्माहट आएगी. लॉन्ग डिस्टेंस में रह रहे लव पार्टनर एक दूसरे को सरप्राइज दे सकते हैं. जो एक-दूसरे से दूर रह रहे हैं. अगले सप्ताह दोनों का मिलन हो सकता है.

Taurus Love Horoscope - Photo Gallery
2/12

वृषभ लव राशिफल

वृषभ राशि के जातक शुक्रवार को थोड़े परेशान रहेंगे. लव पार्टनर से मुलाकात का योग नहीं बन रहा है. हां इस दौरान वह सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से संपर्क में रहेंगे. पारिवारिक परेशानी की वजह से शादीशुदा लाइफ पार्टनर परेशान रहेंगे. सिंगल की जिंदगी में भी सब कुछ सामान्य नहीं रहेगा.

Gemini Love Horoscope - Photo Gallery
3/12

मिथुन लव राशिफल

मिथुन राशि के जातक अपने करियर पर ज्यादा ध्यान देंगे. लव पार्टनर से मुलाकात का समय नहीं मिल पाएगा. यह बात आपका पार्टनर बढ़िया से समझेगा. सिंगल की जिंदगी में अभी प्यार की एंट्री नहीं होने वाली है. शादीशुदा लाइफ पार्टनर शाम को डिनर पर जा सकते हैं. फिल्म देखने का भी प्लान बन सकता है.

Cancer Love Horoscope - Photo Gallery
4/12

कर्क लव राशिफल

कर्क राशि के जातकों की लव लाइफ शुक्रवार को मिली जुली रहने वाली है. शुक्रवार को थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है. नौकरी की टेंशन आपको लव पार्टनर से दूर रख सकती है. सिंगल राशि के जातक खुशहाल रहेंगे. कोई करीबी उनकी जिंदगी में आने वाला है. शादीशुदा लोगों की जिंदगी सामान्य रहेगी.

Leo Love Horoscope - Photo Gallery
5/12

सिंह लव राशिफल

सिंह राशि से जुडे़ सिंगल लोगों की जिंदगी बहुत सामान्य रहने वाली है. शादीशुदा लोग भी सामान्य जिंदगी जिएंगे. लव कपल शाम को मिल पाएंगे,, लेकिन समय के अभाव में बातचीत नहीं हो पाएगी. इससे उसका मन खिन्न हो सकता है.

vergo rashifal - Photo Gallery
6/12

कन्या लव राशिफल

कन्या राशि के जातक शुक्रवार को पूरा दिन लव पार्टनर के साथ बिताएंगे. लव पार्टनर साथ समय बिताने के लिए किसी ट्रिप या छोटी यात्रा की योजना बना सकते हैं. सिंगल्स अपने दोस्तों के घूमने जाएंगे. पूरा दिन उन्हें खुशी के लम्हें संतुष्टि देंगे.

Libra Love Horoscope - Photo Gallery
7/12

तुला लव राशिफल

शुक्रवार को लव लाइफ अच्छी रहेगी. लव कपल शुक्रवार को बेहतर भविष्य के बारे में चर्चा करेंगे. लव पार्टनर का प्रेम और संवाद में संतुलन बनाए रखना आवश्यक है. सिंगल हैं तो पसंदीदा के सामने अपने भावों का इजहार करने का समय अनुकूल है.आप का प्रयास सफल होगा. शादीशुदा लोगों की जिंदगी सामान्य रहेगी.

Sagittarius Love Horoscope - Photo Gallery
8/12

वृश्चिक लव राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों का प्रेम और समझदारी रिश्तों का और मजबूत बनाएगा. लव कपल शुक्रवार को शॉपिंग या आउटिंग पर जा सकते हैं. रात को डिनर का भी प्रोग्राम बन सकता है. सिंगल की जिंदगी में प्यार की एंट्री होगी, जबकि शादीशुदा लोगों की लव लाइफ सामान्य रहेगी.

Sagittarius Love Horoscope - Photo Gallery
9/12

धनु लव राशिफल

धनु राशि के जातकों की लव लाइफ शुक्रवार को मिलीजुली रहेगी. शुक्रवार को इस राशि से जुड़े लोग नए संबंधों की संभावनाओं को समझदारी और सोच-समझकर आगे बढ़ेंगे. सिंगल लोगों को शुक्रवार को भी अपनी लव लाइफ में धैर्य रखने की आवश्यकता है. किसी भी रिश्ते में जल्दबाजी न करें. शादीशुदा लोगों की जिंदगी में कुछ खास परिवर्तन नहीं होगा.

Capricorn Love Horoscope - Photo Gallery
10/12

मकर लव राशिफल

इस राशि के जातकों के लिए नए संबंध और पुराने रिश्तों में समझदारी से कदम उठाना महत्वपूर्ण है. सिंगल्स हैं तो आपके जीवन में किसी खास व्यक्ति की एंट्री हो सकती है.शादीशुदा लोगों को ससुराल या परिवारिक सहयोग कम मिल सकता है, इसलिए धैर्य बनाए रखें. सिंगल के लिए शादी के रिश्ते आ सकते हैं.

Aquarius Love Horoscope - Photo Gallery
11/12

कुंभ लव राशिफल

लव लाइफ में जुड़े पार्टनर शुक्रवार को परिवार से पूरा समर्थन पाएंगे. सिंगल्स के लिए रिश्ता जल्द ही विवाह के योग्य बन सकता है. लव पार्टनर के साथ समय बिताना विशेष रूप से लाभकारी रहेगा. शादीशुदा लोगों की जिंदगी में प्यार काम करेगा और रिश्तों में गर्माहट पैदा होगी.

Pisces Love Horoscope - Photo Gallery
12/12

मीन लव राशिफल

मीन राशि के विवाह योग्य जातकों के जीवन में शुक्रवार को कोई नया व्यक्ति प्रवेश कर सकता है. यह शख्स आपकी जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है. सिंगल्स आज अपने क्रश या खास दोस्त के साथ फिल्म देखने जा सकते हैं. शादीशुदा लोगों की जिंदगी में प्यार ही प्यार रहेगा.

Home > Scroll Gallery > Aaj Ka Love Rashifal 09 January 2026: शुक्रवार को कैसी रहेगी सभी 12 राशियों की लव लाइफ, किस पर चढ़ेगा इश्क का गहरा रंग और किसकी नहीं होगी लव पार्टनर से मुलाकात

Aaj Ka Love Rashifal 09 January 2026: शुक्रवार को कैसी रहेगी सभी 12 राशियों की लव लाइफ, किस पर चढ़ेगा इश्क का गहरा रंग और किसकी नहीं होगी लव पार्टनर से मुलाकात

Aaj Ka Love Rashifal Friday 09 January 2026: मेष (Aries), वृषभ (Taurus), मिथुन (Gemini), कर्क (Cancer), सिंह (Leo), कन्या (Virgo), तुला (Libra), वृश्चिक (Scorpio), धनु (Sagittarius), मकर (Capricorn), कुंभ (Aquarius), और मीन (Pisces) राशि के जातकों का कैसा रहेगा दिन? किसे मिलेगा प्यार और किसकी नहीं होगी अपने लव पार्टनर से मुलाकात? और किसका टूटेगा दिन. जानने के लिए पढ़िये शुक्रवार (09 जनवरी, 2026) का सभी 12 राशियों का लव राशिफल.

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-09 06:40:01

Aaj Ka Love Rashifal Friday 09 January 2026: वैदिक पंचांग के अनुसार, शुक्रवार (09 जनवरी, 2026) को माघ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि पड़ रही है. राहुकाल और भद्रा में शुभ काम नहीं करने चाहिए. शुक्रवार सुबह 7 बजे के आसपास आडल योग और रवि योग बनेगा, जो दोपहर में 01:40 मिनट तक रहने वाला है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, शुक्रवार को एक या दो नहीं, बल्कि 12 घंटे से ज्यादा समय तक भद्रा की काली छाया है. जाहिर है ऐसे में मांगलिक कार्य करने के लिए कुछ ही समय मिलेगा. शुक्रवार को सुबह के समय उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा जबकि इसका समापन दोपहर में 2 बजे के आसपास होगा. उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के बाद हस्त नक्षत्र का आरंभ होगा. इसका भी समापन इसी दिन होगा. वहीं, शुक्रवार के दिन की शुरुआत शोभन योग से होगी और यह दोपहर में करीब 5 बजे तक  है. शोभन योग के बाद अतिगण्ड योग का आरंभ होगा, जो दिन के अंत तक रहने वाला है. शुक्रवार (09 जनवरी, 2026) को सभी 12 राशि के जातकों की प्यार की स्थिति कैसी रहेगी? कौन किसका दिल तोड़ेगा तो किस राशि के लोगों की जिंदगी में होगी प्यार की एंट्री? जानने के लिए पढ़िये पूरी स्टोरी. 

MORE NEWS