Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Aaj Ka Love Rashifal 30 December 2025: किसका होगा ब्रेकअप और किस लव पार्टनर के लिए आएगा शादी का रिश्ता, यहां जानें सभी 12 राशियों का हाल

Aaj Ka Love Rashifal 30 December 2025: किसका होगा ब्रेकअप और किस लव पार्टनर के लिए आएगा शादी का रिश्ता, यहां जानें सभी 12 राशियों का हाल

Aaj Ka Love Rashifal 30 December 2025: दैनिक पंचांग के अनुसार, मंगलवार (30 दिसंबर, 2025) को पौष माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पड़ रही है. मंगलवार सुबह 7 बजकर 50 मिनट के बाद एकादशी शुरू होगी. इस दिन को पौष पुत्रदा एकादशी भी कहते है. हिंदू मान्यता के अनुसार, इस दिन माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना से व्रत रखती हैं. ध्यान देने की बात यह है कि मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 3 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक रहेगा, जबकि राहुकाल दोपहर 14 बजकर 56 मिनट से 4 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. यह भी जान लें कि  शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर भरणी नक्षत्र और सिद्ध योग का संयोग बन रहा है. मंगलवार (30 दिसंबर, 2025) सभी 12 राशि के जातकों की जिंदगी क्या रहेगी प्यार की स्थिति? कौन किसका दिल तोड़ेगा तो किस राशि के लोगों की जिंदगी में होगी प्यार की एंट्री? जानने के लिए पढ़िये पूरी स्टोरी. 

Last Updated: December 29, 2025 | 8:38 PM IST
mesh rashifal - Photo Gallery
1/12

मेष लव राशिफल

मेष राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन प्यार भरा रहेगा. लव पार्टनर से मुलाकात होगी. कई नए प्लान बनेंगे. दिल की बात करेंगे तो अच्छा समय गुजरेगा. लव पार्टनर के साथ बैठकर भविष्य की योजना भी बना सकते हैं. शादीशुदा कपल भी अच्छे भविष्य को लेकर योजनाएं बनाएंगे. सिंगल्स की जिंदगी में गर्लफ्रेंड की एंट्री हो सकती है.

Today Taurus Love Horoscope - Photo Gallery
2/12

वृष लव राशिफल

पूरा दिन अच्छा गुजरेगा. आपके घर पर ऐसा शख्स आएगा, जो आपके दिल में उतर जाएगा. आपको इस शख्स से सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी. आप चाहें तो इसकी ओर अपना हाथ बढ़ाकर सकते हैं. दोस्ती तो हो ही सकती है. शादीशुदा हैं तो पति-पत्नी के बीच सोमवार का दिन रिश्तों में थोड़ा बदलाव लेकर आएगा. लव पार्टनर की वजह से आप दुखी हैं, लेकिन जल्द ही आपका दिल हल्का होगा जब आप बात कर लेंगे. कुल मिलाकर बात करने से समस्या का हल निकल जाएगा.

Today Gemini  Love Horoscope - Photo Gallery
3/12

मिथुन लव राशिफल

मिथुन राशि के जातकों का दिन मंगलवार को मिलाजुला रहने वाला है. लव पार्टनर के साथ मुलाकात तो होगी, लेकिन खुलकर बात नहीं होगी. कुछ आपके मन में है तो बोलें जरूर. वरना कुछ समय बाद यह अनबन और दूरी रिश्तों के लिए नुकसान दायक हो सकती है. लव पार्टनर्स की बात करें तो मिथुन राशि वालों के लिए दिन रोमांटिक रहने वाला है, साथी आपको कोई प्यारा सा गिफ्ट दे सकता है.

Today Cancer Love Horoscope - Photo Gallery
4/12

कर्क लव राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए अच्छी खबर है. लव पार्टनर के साथ पूरा दिन घूमने और फिरने का मौका मिलेगा. ऊपर से प्यार भरी बातें रोमांस के रोमांच को और बढ़ाएंगी. मंगलवार को आपको रोमांस का मौका भी भरपूर मिलेगा. सिंगल्स हैं तो प्यार की जिंदगी में एंट्री होने वाली है. वहीं, शादीशुदा लोगों की जिंदगी भी खुशहाल रहेगी. बाहर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं.

Today Leo Love Horoscope - Photo Gallery
5/12

सिंह लव राशिफल

सिंह राशि से जुड़े सिंगल्स को दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर मिलेगा. जिनकी गर्लफ्रेंड्स हैं उनकी जिंदगी पूरे दिन खुशहाल रहेगी. सिंगल्स ने अगर अपने प्यार का इजहार किया है तो अब जीवन में उसकी वजह से खुशियों का आगमन होगा. सिंह राशि के शादीशुदा जातक किन्हीं वजहों से परेशान रहेंगे. शाम तक हालात में थोड़ा सुधार हो सकता है.

Today Virgo  Love Horoscope - Photo Gallery
6/12

कन्या लव राशिफल

कन्या राशि के जातकों के लिए मंगलवार को परीक्षा का दिन है. वह प्यार में कितने ईमानदार है, यह परीक्षा देनी होगी. सच्चा प्यार करने वालों को सफलता मिलेगी. अगर आप झूठे हैं तो पोल खुल जाएगी और रिश्ता टूट भी सकता है. कन्या राशि वालों का आकर्षण बढ़ेगा. शादी का रिश्ता परिवार की ओर से आ सकता है. हो सकता है. जिससे आप प्यार करते हैं वह आपकी जिंदगी में लाइफ पार्टनर बन कर आ जाए.

Today Sagittarius Love Horoscope - Photo Gallery
7/12

धनु लव राशिफल

मंगलवार को लव लाइफ उत्साह बना रहेगा. लव पार्टनर के साथ घूमने-फिरने की योजना बन सकती है. किसी पार्टी में भी आप दोनों आज जा सकते हैं. हाल ही में ब्रेकअप हुआ है तो थोड़े ठहरें. पार्टनर मिलने का वक्त नहीं आया है. भावनात्मक होने की जरूरत नहीं. शादीशुदा हैं तो आपसी समझ और सहयोग से रिश्ते में मिठास बढ़ेगी. सिंगल लोग किसी खास व्यक्ति की ओर आकर्षित होंगे, लेकिन अपनी ओर से जल्दबाजी नहीं करें.

Today Libra Love Horoscope - Photo Gallery
8/12

तुला लव राशिफल

लव रिलेशन में हैं तो आप शादी करने की ओर बढ़ सकते हैं. मंगलवार को इस दिशा मेें प्रगति होगी. कुल मिलाकर आपकी जिंदगी में नया होने वाला है और आपकी लव लाइफ पहले से बेहतर होगी. तुला राशि वाले सिंगल जातक विवाह के बंधन में भी बंध सकते हैं. शादीशुदा लोगों की जिंदगी सामान्य रहेगी. बातचीत के दौरान शब्दों के चयन पर संयम रखें, वरना शाम तक पति-पत्नी के बीच लड़ाई हो सकती है.

Today Scorpio Love Horoscope - Photo Gallery
9/12

वृश्चिक लव राशिफल

लव पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा. शादीशुदा लोगों को जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. लव पार्टनर की बात करें तो मंगलवार का दिन आपके लिए रोमांस से भरा रहेगा. साथी के साथ बाहर घूमने का प्लान रिश्ते को बेहतर बनाएगा. शादीशुदा हैं तो खुशहाल रहेंगे. आउटिंग पर जाने का प्लान बन सकता है.

Today Capricorn Love Horoscope - Photo Gallery
10/12

मकर लव राशिफल

मकर राशि से जातकों की लव पार्टनर के साथ भविष्य को लेकर चर्चा हो सकती है.आप दोनों किसी बिजनेस का प्रारंभ कर सकते हैं. सिंगल लोगों को भी उनका प्यार मिल सकता है. ध्यान यह रखें कि भावनाओं को व्यक्त करने से न हिचकें. किसी की दस्तक आपकी खुशियों को बढ़ा सकता है. शादीशुदा लोगों के लिए दिन स्थिर रहेगा.

Today Aquarius Love Horoscope - Photo Gallery
11/12

कुंभ लव राशिफल

कुंभ राशि के जातकों की जिंदगी में मंगलवार को सकारात्मक बदलाव आएगा. लव पार्टनर के साथ समय बिताने से रिश्ता और मजबूत होगा. दिन रोमांटिक और खुशहाल रहेगा सिंगल लोगों को दोस्ती के जरिए प्यार मिलने की संभावना है. क्रश से भी मुलाकात करने की प्लानिंग करेंगे. शादीशुदा लोगों की जिदंगी में खासकर नवविवाहित के लिए दिन खुशियों से भरा रहने वाला है.

Today Pisces Love Horoscope - Photo Gallery
12/12

मीन लव राशिफल

मीन राशि से जुड़े जातकों की लव लाइफ में मंगलवार को थोड़ी मुश्किल आएगी. अगर आप समय निकालकर लव पार्टनर से मिले तो दोनों के रिश्ते मजबूत होंगे. वहीं, सिंगल राशि के जातकों को प्रेम मामले में सफलता मिलेगी. आपकी जिंदगी में मंगलवार को गर्लफ्रेंड की एंट्री होने वाली है. इसके साथ आप दूर तक जाने की सोच सकते हैं.

Home > Scroll Gallery > Aaj Ka Love Rashifal 30 December 2025: किसका होगा ब्रेकअप और किस लव पार्टनर के लिए आएगा शादी का रिश्ता, यहां जानें सभी 12 राशियों का हाल

Aaj Ka Love Rashifal 30 December 2025: किसका होगा ब्रेकअप और किस लव पार्टनर के लिए आएगा शादी का रिश्ता, यहां जानें सभी 12 राशियों का हाल

Aaj Ka Love Rashifal Tuesday 30 December 2025: मेष (Aries), वृषभ (Taurus), मिथुन (Gemini), कर्क (Cancer), सिंह (Leo), कन्या (Virgo), तुला (Libra), वृश्चिक (Scorpio), धनु (Sagittarius), मकर (Capricorn), कुंभ (Aquarius), और मीन (Pisces) राशि के जातकों का कैसा रहेगा लव? किसे मिलेगा प्यार और किसकी नहीं होगी अपने लव पार्टनर से मुलाकात? जानने के लिए पढ़िये मंगलवार (30 दिसंबर, 2025) का सभी 12 राशियों का लव राशिफल.

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2025-12-30 07:16:35

Aaj Ka Love Rashifal 30 December 2025: दैनिक पंचांग के अनुसार, मंगलवार (30 दिसंबर, 2025) को पौष माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पड़ रही है. मंगलवार सुबह 7 बजकर 50 मिनट के बाद एकादशी शुरू होगी. इस दिन को पौष पुत्रदा एकादशी भी कहते है. हिंदू मान्यता के अनुसार, इस दिन माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना से व्रत रखती हैं. ध्यान देने की बात यह है कि मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 3 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक रहेगा, जबकि राहुकाल दोपहर 14 बजकर 56 मिनट से 4 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. यह भी जान लें कि  शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर भरणी नक्षत्र और सिद्ध योग का संयोग बन रहा है. मंगलवार (30 दिसंबर, 2025) सभी 12 राशि के जातकों की जिंदगी क्या रहेगी प्यार की स्थिति? कौन किसका दिल तोड़ेगा तो किस राशि के लोगों की जिंदगी में होगी प्यार की एंट्री? जानने के लिए पढ़िये पूरी स्टोरी. 

MORE NEWS