Aaj Ka Rashifal 24 November 2025: कुंभ से लेकर सिंह तक इन 5 राशियों की बदलगी किस्मत, दिन की शुरूआत करने से पहले पढ़ लें आज का राशिफल
Aaj Ka Rashifal 24 November 2025: आज सोमवार, 24 नवंबर का दिन भगवान शिव को समर्पित है. आज का दिन कन्या राशिवालों के लिए सुख और समृद्धि लेकर आने वाला है. आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास और नई संभावनाओं को लेकर आने वाला है. आज का दिन आपके लिए आनंद भरा रहने वाला है. सभी 12 राशियों को आज का दिन थोड़ा संभल कर रहना होगा. आज का दिन उन सभी चीज़ों के लिए एक बेहतरीन दिन है जो खुलकर अपना जीवन जीना पसंद करते हैं. आपका आज का राशिफल कैसा रहेगा इसके लिए जरूर पढ़ लें अपनी राशि…
मेष राशिफल
मेष राशी - वालों आज अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए आज दिन बढ़िया है. आपका अच्छा व्यक्तित्व समाज में अलग पहचान बनाने में मदद करेगा. आपको किसी सम्मानित व्यक्ति से मिलने का मौका भी मिल सकता है. इस राशि के ठेकेदार के लिए आज दिन धनलाभ देने वाला है. मौसम के बदलने से गर्मी थोड़ी बढ़ सकती है , इससे बचने के लिए खूब पानी पियें लाभ होगा. छोटे उद्योग कर रहे लोगो को उम्मीद से ज्यदा फायदा होगा. पिता सहयोग आपको करीयर में सही दिशा की ओर जाने में मदद करेगा.
वृष राशिफल
वृष राशी - वालों का आज का दिन खुशियों भरा रहेगा. कई सालों से नही बिक रही जमीन आज अच्छे दामों में बिक जाएगी. आज थोड़ी मेहनत से किसी बड़े फायदे का योग बन रहा है. जीवनसाथी की मदद से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. जीवन में चल रही परेशानी जीवनसाथी की मदद से चुटकियों में समाप्त हो जाएंगी. आपको धन लाभ होने की संभावना है. माता बच्चो को कुछ अच्छा बना कर खिला सकती है. ज्यादा ऑयली खाने से बचे, सेहत अच्छी रहेगी.
मिथुन राशिफल
मिथुन राशी वालों आज आपका मन किसी पुराने मित्र से मिलने का करेगा. हो सकता है आज किसी ऐसे मित्र से कॉल पर बात हो जिससे पुरानी यादें ताजा हो जाएगी. इस राशि के विवाहित पुरूष आज जीवनसाथी को साड़ी गिफ्ट करें तो संबंधों में चार गुना इजाफा होगा. प्रॉपर्टी डीलर के लिए आज दिन फायदा देने वाला है. इससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत ररहेगा. राजनीतिक से जुड़े लोगों को आज मान- सम्मान बढ़ेगा, लोग आपके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेंगें.
कर्क राशिफल
कर्क राशी - वालों आज पूरा दिन माता-पिता के साथ बितेगा. पड़ोसी जिनसे पहले अनबन हुई थी वो आज सब भुलाकर दोस्ती का हांथ बढ़ाएंगे. आज स्वास्थ्य भी बढ़िया रहेगा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए ताजे फलों का सेवन करना अच्छा रहेगा. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. एग्जाम से रिलेटेड कोई शुभ समाचार मिल सकता हैं. अगर आज लोहे का कोई सामान खरीदना चाह रहे हैं तो खरीद लें. धार्मिक कार्य में मन लगाने से शांति मिलेगी.
सिंह राशिफल
सिंह राशी - वालों आज अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए आज दिन बढ़िया है. आपका अच्छा व्यक्तित्व आपको समाज में अलग पहचान बनाने में मदद करेगा. आज आपको किसी सम्मानित व्यक्ति से बात का मौका मिल सकता है. इस राशि के प्रापॉटी डीलर के लिए आज दिन धनलाभ देने वाला है. आज थोड़ी मेहनत से किसी बड़े फायदे का योग बन सकता है. जीवनसाथी की मदद से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. कला के क्षेत्र से जुडे लोगो को नये नये विचार आयेंगें.
कन्या राशिफल
कन्या राशी - वालों के लिए आज का दिन भाई बहनो के साथ घर पर ही मौज – मस्ती करते हुए बितेगा. लवमेट के लिए आज दिन अच्छा है रिश्तो में मधुर बढेगी . परिवार के साथ डिनर ऐंजॉय करेंगे . इंजीनियरिंग के स्टूडेंट के लिए आज दिन अच्छा रहेगा . किसी बड़े ऑफिस से जॉव का ऑफर मिल सकता है. नये व्यपार में इंवेस्ट करने की सोच रहे है तो, घर के बढो की राय जरूर लेंना, आपके लिए फायदेमद रहेगा. छात्रो को सीनियरस का सहयोग मिलेगा.
तुला राशिफल
तुला राशी - वालों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा. ऑफिस में आज बॉस अधूरे कामों को देखकर नाराज हो सकते हैं. बेहतर होगा कि अपना काम समय से पूरा कर लें. इस राशि के राजनीतिक नेताओं के लिए आज दिन अच्छा है. अपने उच्चाधिकारी के सामने बात रखने पर पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिलेगा. आज अपने लवमेट को रिंग गिफ्ट कर सकते हैं . इससे दोनों के रिश्तों के बीच मधुरता बढ़ेगी. इस राशि के फैब्रीक्रैटर के लिए आज दिन बढ़िया रहेगा. अच्छी जॉब का ऑफर आपको मिल सकता है.
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशी - वालों के लिए आज दिन महत्तवपूर्ण रहेगा. आपकी सारी इच्छाएं पूरी हो सकती है . स्वास्थ्य आज पहले से काफी अच्छा रहेगा . लवमेट के साथ शादी फिक्स हो सकती है. बहनो के साथ बाहर मूवी देखने का प्लान बना सकते है . बिजनेस के सिलसिले में आज किसी बडे व्यक्ति से बात होगी. घर में परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने से रिश्तों में मजबूती बनी रहेगी. घर में छोटी - सी पार्टी भी हो सकती है.
धनु राशिफल
धनु राशी - वालों का आज के दिन आपका भाग्य आपका पूरा साथ देगा. आज सोचा हुआ काम पूरा हो जाएगा. जिसके प्रभाव से आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा. बेरोजगार बैठे लोगों को आज रोजगार मिलेगा. साइंस से जुड़े लोगों के लिए आज दिन बेहतर होगा. सरकारी नौकरी वालों को आज प्रमोशन मिल सकता है . जीवनसाथी के दूसरे की भावनाओ को समझेंगे. आज नन्हे मेहमान के आने से घर में खुशियों का माहौल रहेगा.
मकर राशिफल
मकर राशी - वालों का आज व्यापारी वर्ग को आज अचानक से कोई बड़ा फायदा होगा. टेन्ट हाउस वालों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है. पिता की सेहत का ध्यान रखें , समय से दवाईया दे. मेडिकल स्टोर का व्यापार कर रहे लोगो को फायदा होगा. महिलाए आज अपने उपर ज्यादा ध्यान देंगी. बच्चो की तरक्कि की खुशखबरी सुकर माता -पिता खुश होंगे. व्यपार को बढाने में बडे भाई का सहयोग प्राप्त होगा. पूराने किये हुए निवेश से फायदा होगा.
कुंभ राशिफल
कुम्भ राशी - वालों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. बिना वजह घर के किसी सदस्य पर गुस्सा न करें . आज आपको किसी अपनो से धन की प्राप्ति होगी. आप अपना पैसा किसी धार्मिक काम में लगाएंगे तो आपको पारिवारिक खुशी का लाभ होगा. इस राशि के लोग आज घर से बाहर निकलने से पहले घर में किसी कन्या का आर्शीवाद लेकर निकलें तो निश्चित लाभ की प्राप्ति होगी. आज आपके जरूरी कामों में जीवनसाथी का योगदान कारगर साबित होगा. आपकी सभी परेशानियां दूर हो जायेंगी.
मीन राशिफल
मीन राशी - वालों के लिए आज का दिन ठीक - ठाक रहने वाला है . आज आप किसी बात को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे. आज आपके मन में कुछ नया करने की इच्छायें जागृत होंगी. इस राशि वाले छात्रों के लिए फार्म भरने संबंधी कार्य के लिए दिन शुभ है. परिवार वालों के साथ घर पर ही मूवी का प्लान बन सकता है. बच्चे आज अपने किसी करिबी दोस्त की बर्थडे पार्टी में जायेंगे. पढ़ाई के क्षेत्र में लाभ मिलने के योग है, सीनियरस आपका सहयोग करेंगें.