Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Aaj Ka Rashifal 27 November 2025: लव लाइफ में बढ़ेगा रोमांस, नौकरी में मिलेगी तरक्की! पढ़े मेष से मीन तक आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 27 November 2025: लव लाइफ में बढ़ेगा रोमांस, नौकरी में मिलेगी तरक्की! पढ़े मेष से मीन तक आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 27 November 2025: आज 27 नवंबर 2025 गुरुवार का दिन हिंदू पंचांग के अनुसार आज मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है और आज धनिष्ठा नक्षत्र के साथ ध्रुव योग रहेगा. ग्रह-नक्षत्र के अनुसार, आज का दिन किस राशि के लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है? कौन सी राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत? अगर आप भी जानना चाहते हैं, तो पढ़े यहां अपना आज का राशिफल (Today Horoscope) मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन तक  

Last Updated: November 26, 2025 | 9:59 PM IST
Today Aries Horoscope - Photo Gallery
1/13

मेष राशिफल

मेष राशि – वालों आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. आप परिवारवालों के साथ समय बिताने की पूरी कोशिश करेंगे. घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा. छोटे बच्चों को कोई बड़ा सरप्राइज भी मिल सकता है. कुछ लोग आपके किसी काम में मदद के लिये आगे आ सकते हैं. पैसों को लेकर आपकी चिंता दूर हो सकती है. आप किसी काम को नये सिरे से शुरू करने के बारे में विचार कर सकते हैं. सेहत को लेकर थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है. जरूरत से ज्यादा खाना आपको परेशानी में डाल सकता है. स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा.

Today Taurus Horoscope - Photo Gallery
2/13

वृष राशिफल

वृष राशि – वालों आज का दिन यात्रा में बीत सकता है. ये यात्रा ऑफिस के किसी काम से रिलेटिड हो सकती है. आप कुछ मस्ती के मूड में रहेंगे. आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप किसी ट्रेडिशनल चीज़ के प्रति आकर्षित हो सकते हैं. बच्चे किसी ड्राइंग कॉम्पिटिशन में भाग ले सकते हैं. बुजुर्ग अपने किसी बचपन के दोस्त से मिल सकते हैं. अपनी पुरानी यादों को फिर से ताजा कर सकते हैं. रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ नयापन आ सकता है.

Today Gemini Horoscope - Photo Gallery
3/13

मिथुन राशिफल

मिथुन राशि – आज आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगा. आप किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना सकते हैं. आप अपने काम में पूरा आनंद लेंगे. आप कार्यस्थल पर कुछ बदलाव कर सकते हैं, इससे आपको काफी अच्छा लगेगा. परिवार में सब कुछ अच्छा बना रहेगा. कोई करीबी आपको खुशी के पल जीने का मौका दे सकता है. कार्यक्षेत्र में आपको बढ़ोत्तरी के नये अवसर प्राप्त होंगे. लवमेट के लिए आज का दिन शुभ है. घर में खुशियां बरकरार रहेंगी.

Today Cancer Horoscope - Photo Gallery
4/13

कर्क राशिफल

कर्क राशि – वालों आज का दिन आपके लिये मिला-जुला रहेगा. किसी जरूरी चीज को खरीदने में आपके पैसे खर्च हो सकते हैं. इस राशि के जो लेखक हैं, उनकी किसी कविता की प्रशंसा हो सकती है. आपको किसी संस्था के द्वारा सम्मानित भी किया जा सकता है. माता-पिता का आशीर्वाद आपको मंजिल तक पहुंचाने में मदद कर सकता है. आपको किसी काम में पड़ोसियां का भी सहयोग मिल सकता है. बच्चे आपसे अपनी कोई बात शेयर कर सकते हैं. आपको उनकी बात ध्यान से सुननी चाहिए. आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.

Today Leo Horoscope - Photo Gallery
5/13

सिंह राशिफल

सिंह राशि - वालों आज का दिन शानदार रहेगा. ऑफिस में आपको कोई ऐसा काम भी दिया जा सकता है, जिसमें आपको बहुत अच्छालगेगा. आपसे किसी मामले में एक्सपर्ट के तौर पर सलाह ली जा सकती है. नौकरी में प्रमोशन के साथ ही इनकम बढ़ने के भी चांस नजर आ रहे हैं. छात्र अपने कुछ विषयों को लेकर अधिक रुचि दिखायेंगे. अपनों की मदद के लिये आप हमेशा तैयार रहेंगे. बिजनेसमैन को काम में कुछ नए अनुभव मिलेंगे. जीवनसाथी के साथ रिश्तों में सामांजस्य की स्थिति बनी रहेगी.

Today Virgo Horoscope - Photo Gallery
6/13

कन्या राशिफल

कन्या राशि - वालों आपके लिए दिन फायदेमंद साबित हो सकता है. आपको पहले किए गए किसी काम से मुनाफा हो सकता है. लोग आपके काम की तारीफ कर सकते हैं. आप खुद भी अपने काम को लेकर संतुष्ट रहेंगे. जीवनसाथी के साथ बाहर डीनर करने जा सकते हैं. स्पोर्ट्स से जुड़े लोग किसी नई एक्टिविटी में भाग ले सकते हैं. आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी. छात्र अपने करियर के लिए किसी सीनियर से सलाह ले सकते हैं. सही सलाह आपके करियर को किसी अच्छे मुकाम पर पहुंचा सकती है. आपको काम में मुनाफा मिलेगा.

Today Libra Horoscope - Photo Gallery
7/13

तुला राशिफल

तुला राशि – वालों आज का दिन आपके लिए अच्छा है. ऑफिस में आपको सहकर्मियों का सहयोग मिल सकता है. आपके काम समय पर पूरे होंगे. आपके सकारात्मक विचार किसी व्यक्ति को प्रभावित कर सकते हैं. आपकी मदद दूसरों के लिये फायदेमंद हो सकती है. स्टूडेंट्स पढ़ाई को लेकर कुछ बदलाव कर सकते हैं. अपने कठिन विषयों को समझने के लिये किसी की मदद ले सकते हैं घर के किसी काम में जीवनसाथी की मदद भी ले सकते हैं. रिश्ते बेहतर रहेंगे. आपके विचार सकारात्मक बने रहेंगे.

Today Scorpio Horoscope - Photo Gallery
8/13

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशि – वालों आज का दिन जीवन में किसी नयी खुशी का संकेत लायेगा. आपका जीवनसाथी आपको कोई बड़ी खुशखबरी देगा. परिवार के बाकी लोग भी काफी खुश नजर आयेंगे. रिश्तों और काम के बीच तालमेल बना रहेगा. आर्थिक रूप से आप स्ट्राँग रहेंगे. इंजीनियर्स को कोई बड़ा फायदा होगा. इस राशि के मैनेजर पॉस्ट के लोग अपने काम को अच्छे से संभालेंगे. बच्चों के साथ शॉपिंग करने मॉल जा सकते हैं, उन्हें काफी अच्छा लगेगा. जीवन में खुशियां बनी रहेंगी.

Today Sagittarius Horoscope - Photo Gallery
9/13

धनु राशिफल

धनु राशि – वालों आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा. आप जो भी काम हाथ में लेंगे,वो पूरा हो सकता है. काम की गति बनी रहेगी। आप खुद को रिलेक्स फील करेंगे. मन ही मन किसी बात को लेकर खुश हो सकते हैं. इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, उन्हें किसी शादी समारोह में अपना लाइफ पार्टनर मिल सकता है. घर का माहौल अच्छा रहेगा. काम के मामले में कुछ लोग आपसे सलाह मांग सकते हैं. अगर आप स्टूडेंट हैं और किसी विषय के लिये ट्यूशन क्लासेज लेना चाहते हैं,तो आज से शुरू कर सकते हैं.

Today Capricorn Horoscope - Photo Gallery
10/13

मकर राशिफल

मकर राशि – वालों आज का दिन जीवन में अहम मोड़ ला सकता है. आपको अपने करियर का कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है. ध्यान रहे जो भी करें, सोच-समझ कर करें. अगर आप नौकरी कर रहे हैं, तो अचानक से आपको किसी काम के लिये बाहर भेजा जा सकता है. काम की वजह से आप परिवार को पूरा समय नहीं दे पायेंगे, लेकिन परिवार का साथ बना रहेगा. आपको अपना काम समय पर पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए. किसी नये बिजनेस की शुरुआत के लिये पैसा उधार लेना पड़ सकता है. काम बेहतर ढंग से पूरे होंगे.

Today Aquarius Horoscope - Photo Gallery
11/13

कुंभ राशिफल

कुंभ राशि – वालों आज आपका कोई नजदीकी मित्र आपसे मिलने आ सकता है. आप उनसे अपनी कोई निजी समस्या शेयर कर सकते हैं. इससे आपके मन का बोझ थोड़ा हल्का होगा. परिवार की उलझनों को सुलझाने में मदद मिल सकती. छात्रों के लिए दिन ठीक है. पढ़ाई में आ रही बाधाएं किसी की मदद से दूर हो सकती है. आपको नतीजों की ज्यादा फिक्र ना करके अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत है. बड़े-बुजुर्ग आपको कोई खास सलाह भी दे सकते हैं. आपको उनकी बातों पर गौर करना चाहिए. आपका दिन बेहतर रहेगा.

Today Pisces Horoscope - Photo Gallery
12/13

मीन राशिफल

मीन राशि - वालों आज आपका दिन शानदार रहेगा. लोग आपकी बातों पर पूरा ध्यान देंगे. यात्रा की योजना बन सकती है. पैसों की कुछ उलझी हुई स्थितियों का समाधान आज निकल जायेगा. रोजमर्रा के काम पूरे हो सकते हैं. दिनभर मस्ती रहेगी. आपको किस्मत का साथ मिलेगा. आपके व्यवहार की तारीफ होगी. आप महत्वपूर्ण काम समय से निपटा लेंगे . अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे. आप अपने बात कहने में बहुत हद तक सफल होंगे. शाम को जीवनसाथी के साथ आनंददायक समय बीतेगा.

Disclaimer - Photo Gallery
13/13

Disclaimer

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?