Shiney Ahuja Assualt Her Made: फिल्मी दुनिया में एंट्री लेना किसी सपने से कम नहीं है. इसकी लाइमलाइट, दौलत और फेम लोगों को एक काले अंधेरे में धकेल देती है. इस रोशनी के पीछे एक काली दुनिया है, जिसका पता हर किसी को नहीं चलता. लेकिन यह कई नौजवानों को अपने अंधेरे में गायब कर देती है. फिल्मी पर्दे की कहानी को लोग कई बार सच समझ बैठते हैं. पर्दे पर हीरो का किरदार निभाते-निभाते कई बार वह खुद को रियल लाइफ का भी हीरो समझ बैठते हैं.
0