Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • बॉलीवुड के इस हैंडसम हंक ने नौकरानी के साथ किया था SEX! लांघ दी थी मर्यादा का सारी सीमाएं

बॉलीवुड के इस हैंडसम हंक ने नौकरानी के साथ किया था SEX! लांघ दी थी मर्यादा का सारी सीमाएं

Shiney Ahuja Assualt Her Made: फिल्मी दुनिया में एंट्री लेना किसी सपने से कम नहीं है. इसकी लाइमलाइट, दौलत और फेम लोगों को एक काले अंधेरे में धकेल देती है. इस रोशनी के पीछे एक काली दुनिया है, जिसका पता हर किसी को नहीं चलता. लेकिन यह कई नौजवानों को अपने अंधेरे में गायब कर देती है. फिल्मी पर्दे की कहानी को लोग कई बार सच समझ बैठते हैं. पर्दे पर हीरो का किरदार निभाते-निभाते कई बार वह खुद को रियल लाइफ का भी हीरो समझ बैठते हैं.

Last Updated: September 21, 2025 | 11:33 AM IST
बॉलीवुड के इस हैंडसम हंक ने नौकरानी के साथ किया था SEX! लांघ दी थी मर्यादा का सारी सीमाएं - Gallery Image
1/8

इस फिल्म से रखा था बॉलीवुड में कदम

अपने करियर की पहली ही फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से शाइनी आहूजा ने खूब फेम हासिल किया था. इसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था. उन्होंने कुछ ही फिल्मों से बॉलीवुड की दुनिया में काफी अच्छी जगह बना ली थी.

Copy of National Inkhabar (28) - Photo Gallery
2/8

जल्द मिल गई थी कामयाबी

शाइनी कुछ ही समय में एक पॉपूलर एक्टर बन गए थे. उनका करियर भी सातवें आसमान पर पहुंच गया था. लेकिन एक आरोप ने इस चमकते सितारे का करियर पूरी तरह से खत्म कर दिया था. इसके बाद वह फिल्मी दुनिया के काले अंधेरे में कहीं गायब हो गए.

Copy of National Inkhabar (29) - Photo Gallery
3/8

19 साल की नौकरानी से किया था रेप

साल 2009 में एक्टर पर उनकी नौकरानी ने दुष्कर्म के आरोप लगाए थे. नौकरानी उस समय केवल 19 साल की थी. यह बात जैसे ही सामने आई, पूरे बॉलीवुड में हंगामा मच गया था. हालांकि पूरे केस में एक्टर खुद को बेगुनाह बताते रहे.

Copy of National Inkhabar (26) - Photo Gallery
4/8

जेल में बितानी पड़ी थी एक्टर को रातें

इस आरोप के बाद शाइनी आहूजा को कुछ समय के लिए आर्थर रोड जेल में भी रहना पड़ा. उनकी छवी पूरी तरह से खराब हो गई.

Copy of National Inkhabar (30) - Photo Gallery
5/8

सात साल की हुई थी सजा

इस केस मेंसाल 2011 में मुंबई की एक अदालत ने शाइनी आहूजा को करीब सात साल की सजा सुनाई थी. हालांकि बाद में इस केस में अचानक से एक बड़ा बदलाव देखने को मिला.

Copy of National Inkhabar (33) - Photo Gallery
6/8

पीड़िता ने वापस ले लिया था बयान

केस में पीड़िता ने अपना बयान भी वापस लिया. हालांकि कोर्ट को लगा कि लड़की पर जबाव बनाया जा रहा है. बाद में हाईकोर्ट से शाइनी आहूजा को अंतरिम जमानत मिली.

Copy of National Inkhabar (32) - Photo Gallery
7/8

काम करने के लिए तैयार नहीं थे फिल्म मेकर

शाइनी जेल से तो रिहा हो गए लेकिन उनका फिल्मी करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया. कोई भी फिल्म मेकर उनके साथ काम करने को तैयार नहीं था.

बॉलीवुड के इस हैंडसम हंक ने नौकरानी के साथ किया था SEX! लांघ दी थी मर्यादा का सारी सीमाएं - Gallery Image
8/8

शाइनी का करियर हो गया था खत्म

शाइनी उस व्क्त अपने कैरियर के पीक पॉइंट पर थे. लेकिन इस घटना ने उनका करियर बर्बाद कर दिया था. शाइनी ने अपनी सफाई में उस वक्त कहा था कि- उन्होंने रेप नहीं किया जो था दोनों की मर्जी से हुआ था.

Home > Scroll Gallery > बॉलीवुड के इस हैंडसम हंक ने नौकरानी के साथ किया था SEX! लांघ दी थी मर्यादा का सारी सीमाएं

बॉलीवुड के इस हैंडसम हंक ने नौकरानी के साथ किया था SEX! लांघ दी थी मर्यादा का सारी सीमाएं

Shiney Ahuja Assualt Her Made: फिल्मी दुनिया में एंट्री लेना किसी सपने से कम नहीं है. इसकी लाइमलाइट, दौलत और फेम लोगों को एक काले अंधेरे में धकेल देती है. इस रोशनी के पीछे एक काली दुनिया है, जिसका पता हर किसी को नहीं चलता. लेकिन यह कई नौजवानों को अपने अंधेरे में गायब कर देती है. फिल्मी पर्दे की कहानी को लोग कई बार सच समझ बैठते हैं. पर्दे पर हीरो का किरदार निभाते-निभाते कई बार वह खुद को रियल लाइफ का भी हीरो समझ बैठते हैं.

Written By: preeti rajput
Last Updated: September 21, 2025 11:33:28 IST

Shiney Ahuja Assualt Her Made: फिल्मी दुनिया में एंट्री लेना किसी सपने से कम नहीं है. इसकी लाइमलाइट, दौलत और फेम लोगों को एक काले अंधेरे में धकेल देती है. इस रोशनी के पीछे एक काली दुनिया है, जिसका पता हर किसी को नहीं चलता. लेकिन यह कई नौजवानों को अपने अंधेरे में गायब कर देती है. फिल्मी पर्दे की कहानी को लोग कई बार सच समझ बैठते हैं. पर्दे पर हीरो का किरदार निभाते-निभाते कई बार वह खुद को रियल लाइफ का भी हीरो समझ बैठते हैं.

MORE NEWS